कोलन या कोलोरेक्टल कैंसर। यह कोलन यानी बड़ी आंत या रैक्टम यानी गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल के अंतिम भाग में होता है।
भारतीयों में इसके केस बढ़ रहे हैं। इंडियन काउंलिस ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में कोलोरेक्टल कैंसर के 19 लाख नए मामले सामने आए।
कोलन कैंसर की अवेयरनेस के लिए मार्च का महीना वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी WHO ने चुना है।
इंस्टीट्यूट ऑफ डाइजेस्टिव एंड हेपेटोबिलरी साइंसेज, मेदांता गुरुग्राम के डायरेक्टर और कोलोरेक्टल सर्जरी एक्सपर्ट डॉ. अमनजीत सिंह कहते हैं-
मेदांता में भी पिछले पांच से सात साल में कोलन कैंसर के पेशेंट्स बढ़े हैं। पहले हमारे पास एक साल में 150 के करीब पेशेंट्स आते थे। अब केवल सर्जरी के लिए 130 पेशेंट्स एक साल में आ रहे हैं।
अर्ली स्टेज कैंसर वाले पेशेंट्स यानी वो जिनका इलाज समय पर कर ठीक किया जा सकता है उनकी संख्या 300-400 के बीच है।
डॉ. अमनजीत सिंह के मुताबिक ज्यादातर केस में मरीज जब हम तक पहुंचता है तब तक उसकी स्थिति क्रिटिकल हो जाती है। वो कैंसर के लास्ट स्टेज में होता है। इसके बाद हमारे पास ऑपरेशन करने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचता।
सवाल: भारत में आंतों का कैंसर बढ़ने की वजह क्या है?
जवाब: अमेरिका और इंग्लैंड में कोलन कैंसर तीसरा सबसे बड़ा कैंसर है। अमेरिकी कैंसर सोसाइटी के मुताबिक 2023 की शुरुआत में ही कोलन कैंसर के 106,970 केस आ चुके थे। इंग्लैंड की बात की जाए तो यहां भी एक साल में 50 हजार केस आते हैं। इन दोनों देशों की तुलना में कोलन कैंसर के केस भारत में पांच साल पहले तक बहुत कम थे।
जैसे ही हमने वेस्टर्न कल्चर को अपनी लाइफ स्टाइल में शामिल किया हम भी इसके शिकार होने लगे। जैसे-
सवाल: क्या कोलन कैंसर होने की कोई स्पेसिफिक एज है?
जवाब: कोई फिक्स एज नहीं। पुराने जमाने में खानपान में लोग कोताही नहीं करते थे। मोटा अनाज खाते थे। समय पर सोते और एक्सरसाइज करते थे। इसलिए उन दिनों बुजुर्गाें को कोलन कैंसर होता था। वह भी तब, जब उम्र बढ़ने के साथ आंत, लिवर थोड़ा कमजोर हो जाता था।
अब ऐसा नहीं है। जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि खराब लाइफस्टाइल की वजह से कोलन कैंसर के केस बढ़े हैं। इसलिए 45 साल की उम्र के बाद भी इसके होने का रिस्क बना रहता है।
सवाल: अगर मेरे घर-परिवार में किसी को कैंसर है, तो मुझे कैंसर होने के कितने चांसेज हैं?
जवाब: कैंसर होने के कई कारण है। इसमें जेनेटिक भी एक वजह है, लेकिन ऐसा केवल 1% से 2% मामलों में देखा गया है, जहां कैंसर परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर हो रहा हो। यही आंकड़ा कोलन कैंसर के मामले में भी लागू होता है। वहीं अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर के मुताबिक जेनेटिक वजहों से कोलोन कैंसर होने की संभावना 2.5% से 5% के बीच होती है।
सवाल: कोलोन कैंसर के लक्षण क्या हैं?
जवाब: कोलोन कैंसर के प्रमुख लक्षण नीचे लगी क्रिएटिव में पढ़ें और दूसरों को शेयर भी करें।
क्रिएटिव में बताई गई सारी वजहों को डिटेल में समझते हैं
कोलोन कैंसर में स्टूल के साथ ब्लड आने या रैक्टम (गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल का अंतिम भाग) में ब्लीडिंग होने की प्रॉब्लम होती है। इसलिए थोड़ा या ज्यादा जब भी स्टूल पास करते समय खून आए उसे इग्नोर करने की जगह डॉक्टर के पास जाएं।
डाइट या एक्सरसाइज में बदलाव किए बगैर अचानक वजन घटने लगे तो चिंता की बात है। कोलन कैंसर के केस में यह भी एक लक्षण है। इसलिए वजन कम होने की वजह फौरन तलाशें।
कोलोन कैंसर होने पर डाइजेशन सही तरह से नहीं हो पाता। ऐसे में बार-बार पेट फूलने की प्रॉब्लम हो सकती है।
पेट के निचले हिस्से में अक्सर दर्द या ऐंठन महसूस हो तो अलर्ट हो जाएं। कुछ केस में ये लक्षण लगातार कुछ दिनों तक बना रहता है।
आंतों के मूवमेंट में भी बदलाव महसूस होता है। अंग्रेजी में इसे bowl habbit में बदलाव कहते हैं। ऐसा होने पर अचानक कब्ज हो जाती है या लूज मोशन की प्रॉब्लम हो सकती है। यह भी कोलन कैंसर का लक्षण है।
इस बीमारी के मरीज कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में अगर अक्सर कमजोरी फील होने लगे या थोड़ा काम करने पर ही थकान महसूस हो तो डॉक्टर की सलाह लें।
पेट ठीक तरह से साफ न होने की वजह कई बार कोलन कैंसर हो सकता है। जब आपको बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस हो। पॉटी करने के बाद भी पेट साफ महसूस न हो तो यह कोलन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।
बार-बार उल्टी होना, खाना उल्टी से निकल जाना और जी मिचलाना कोलोन कैंसर का संकेत हो सकता है।
सवाल: कोलन कैंसर से बचने के लिए हमें अपनी आदतों में क्या सुधार करना चाहिए?
जवाब:
सवाल: क्या कोलन कैंसर का इलाज हो सकता है?
जवाब: डॉ. अमनजीत सिंह कहते हैं कोलन कैंसर के स्टेज को देखते हुए रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी दी जाती है।
जरूरत पड़ने पर ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी की जाती है। सर्जरी के लिए लैप्रोस्कोपिक और रोबोटिक दोनों ही टेक्नीक यूज की जाती है।
सवाल: कोलोन कैंसर के इलाज को लेकर सबसे जोखिम भरी बात क्या है?
जवाब: ज्यादातर दूसरे कैंसर की तरह कोलोन कैंसर का भी पता शुरुआती स्टेज में नहीं लगता है। ऐसा होने की 2 बड़ी वजह हैं-
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ें…….
1. बॉटल से पानी पिएंगे तो हो सकते हैं बीमार:स्टील हो या प्लास्टिक सबमें टॉयलेट सीट से ज्यादा बैक्टीरिया, कहां से आते हैं कीटाणु; कैसे करें साफ
गर्मी में बैक्टीरिया के पनपने की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सिर्फ गर्मी में ही, बल्कि किसी भी मौसम में जब भी पानी की बॉटल यूज करें, तो उसे साफ जरूर करें।
हो सके तो कभी-कभी कुछ देर के लिए धूप में सूखने के लिए भी रख दें, ताकि उसमें से आने वाली बदबू चली जाए और मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाएं। (पढ़िए पूरी खबर)
2. नमक की वजह से जान गंवा देंगे 70 लाख लोग:WHO ने सफेद जहर बताया, सेंधा नमक क्या हेल्दी है; कितना नमक खाना है सेफ
नमक को लेकर WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट आई है। जिसमें बताया गया है कि नमक ज्यादा खाना कई बीमारियों की वजह है।
WHO का लक्ष्य 2030 तक लोगों के खाने से 30 प्रतिशत नमक कम करने का है।(पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.