मामला किरायेदार और मकान मालिक का है। हुआ यह कि दिल्ली पुलिस को चाणक्य प्लेस पर चर्च के पास किरायेदार और मकान मालिक के बीच हाथापाई की सूचना मिली। मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो पता चला कि किरायेदार ने मकान मालिक की पिटाई कर दी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वेद प्रकाश मकान मालिक है और उसने 2021 में ऑफिस खोलने के लिए सुभाष मैग्गो को अपनी प्रॉपर्टी दी थी।
सुभाष ने एक महीने पहले ऑफिस खाली कर दिया है। जब वह यहां शिफ्ट हुआ था, तब उसने बाथरूम में महंगी टॉयलेट सीट लगवाई थी। अब वो इसे अपने साथ खुलवाकर ले जाना चाहता है, लेकिन ऐसा करने से वेद प्रकाश ने इनकार कर दिया। दोनों के बीच बात बढ़ गई और सुभाष ने वेद प्रकाश की पिटाई कर दी।
आज जरूरत की खबर में बात किरायेदार और मकान मालिक दोनों के पक्ष की करते हैं। हमारे सारे सवालों का जवाब देंगे सुप्रीम कोर्ट के दो एडवोकेट शशि किरण और सचिन नायक।
सवाल- जो सामान किरायेदार ने किराये के घर में लगाया है, क्या वो उसे घर छोड़ने पर ले जा सकता है?
जवाब- यह रेंट एग्रीमेंट के आधार पर तय किया जाता है कि वो किराये के घर से सामान ले जा सकता है या नहीं। छोटे-मोटे इंप्लीमेंट हर किरायेदार रहने के दौरान करता है। कई बार इसकी जानकारी भी मकान मालिक को नहीं देता क्योंकि यह उसकी जरूरत है।
जब कोई बड़ा बदलाव करता है तो इसकी सूचना उसे देनी होती है। रेंट से उस चीज के पैसे भी काट लिए जाते हैं। इस केस में यह क्लियर नहीं है कि किरायेदार ने जो टॉयलेट सीट लगाई है, उसके पैसे रेंट देते वक्त काटे थे या नहीं।
यह भी समझ लें कि यह बात किरायेदार के निजी सामान फ्रिज, टीवी, AC आदि पर लागू नहीं होती। इसे ऐसे समझें- जब किरायेदार शिफ्ट हुआ था, तब उसके पास AC नहीं था। उस घर में रहने के दौरान उसने खरीदा है, तब घर खाली करने के दौरान मकान मालिक उसे ले जाने से रोक नहीं सकता।
सवाल- मकान मालिक की अगर नियत बदल जाए, वो किरायेदार को उसका ही सामान न ले जाने दे, तो ऐसे में किरायेदार क्या कर सकता है?
जवाब- मकान मालिक किरायेदार का सामान जैसे उसके कपड़े, गहने बाकी चीजें ले जाने से उसे रोक नहीं सकता। ऐसा करने पर किरायेदार पुलिस में शिकायत कर सकता है। किरायेदार रेंट कंट्रोलिंग ऑथिरिटी को भी शिकायत कर सकता है। अगर किरायेदार ने घर में कोई तोड़फोड़ की है, कुछ नुकसान किया है, रेंट नहीं दिया है तब उसे मकान मालिक टेम्परेरी सामान ले जाने से रोक सकता है। वो भी तब तक, जब तक उसे पैसे न मिले या मामला सॉल्व न हो।
सवाल- इस केस में किरायेदार ने पुरानी टाॅयलेट सीट की जगह नई लगवाई थी, अगर घर या ऑफिस छोड़ते वक्त वो उसे ले जा रहा है, तो क्या उसे पुरानी या उसके बदले दूसरी सीट लगानी होगी?
जवाब- रेंट एग्रीमेंट में अगर यह लाइन लिखी है कि अगर आप मेरे घर पर कोई इंप्लीमेंट या बदलाव करते हैं, तो उसे घर खाली वक्त ले नहीं जा सकते हैं या फिर उसके साथ जाते वक्त छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं, तो यह बात किरायेदार को माननी होगी। अगर किरायेदार ऐसा नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ मकान मालिक शिकायत कर सकता है।
अगर किरायेदार और मकान मालिक के बीच यह बात तय हुई थी कि अभी नई लगा लो और जाते वक्त पुरानी रिप्लेस कर देना, तब वो ऐसा कर सकता है, लेकिन इसके लिए भी लिखित एग्रीमेंट होना चाहिए।
सवाल– किराये पर घर देते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
जवाब– नीचे लिखी बातों का मकान मालिक को ध्यान रखना चाहिए-
11 महीने का रेंट एग्रीमेंट
किरायेदार का पुलिस वेरिफिकेशन
पिछले मकान मालिक से पूछताछ
सवाल- किरायेदार से घर खाली करवाने को लेकर कानून क्या कहता है?
जवाब- मॉडल टेनेंसी एक्ट, 2021 धारा 21 और 22 में जिक्र है कि एक किरायेदार को मकान मलिक कब अपने घर से बेदखल कर सकता है। इसका जिक्र हमने ऊपर लगे क्रिएटिव में भी किया है। इसके लिए मकान मालिक को रेंट कोर्ट में बेदखली और प्रॉपर्टी के कब्जे की वसूली के लिए एक एप्लिकेशन देनी होगी।
पिछले साल जून में मॉडल टेनेंसी एक्ट, 2021 लागू किया गया। इसकी कुछ जरूरी बातें आप भी जान लें…
सवाल- किरायेदार से घर, फ्लैट और दुकान कैसे खाली करवाए जा सकते हैं?
जवाब- इसके लिए कानून में कुछ तरीके तय किए गए हैं, जो नीचे लिखे जा रहे हैं…
सवाल– किरायेदार क्या घर खाली करने से मना कर सकता है?
जवाब– ऐसा वो बिल्कुल नहीं कर सकता। हां, अगर एग्रीमेंट के दौरान घर खाली करने को कहा जाए तब वो मना कर सकता है। उसे अपनी मजबूरी मकान मालिक को बतानी होगी। उससे घर खाली करने का समय लेना होगा। दूसरी ओर अगर किरायेदार का रवैया सही नहीं, उसका व्यवहार असामाजिक है, तब वो घर खाली करने से मना नहीं कर सकता।
सवाल– किरायेदार अगर घर खाली न करे और मकान मालिक के साथ बुरा व्यवहार करे, तो मकान मालिक को क्या करना चाहिए?
जवाब– पुलिस से शिकायत करें या 100 डायल करें। अगर किरायेदार के साथ मकान मालिक गलत व्यवहार करे, तो किरायेदार भी पुलिस से शिकायत कर सकता है।
किरायेदार के पास भी ये 10 अधिकार मौजूद हैं
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1- लालू को बेटी देगी किडनी: अंगदान में पुरुषों से आगे महिलाएं, किडनी डोनेशन के बाद प्रेग्नेंसी में होगी दिक्कत?
लालू प्रसाद यादव किडनी से जुड़ी प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं। पिछले महीने वे सिंगापुर अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास गए थे। वहां के डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। जिसके बाद रोहिणी ने अपने पिता को किडनी देने का फैसला किया है। (पढ़िए पूरी खबर)
2- Reels में चुराकर लगाते हैं गाना:राहुल गांधी की तरह आप पर भी सकती है FIR, पढ़िए क्यों?
आजकल फेसबुक रील्स, इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स का जमाना है। जिसमें लगे होते हैं म्यूजिक और गाने और इनमें लटकती है कॉपीराइट की तलवार। इसलिए जिस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वीरदास पर FIR दर्ज हुई, उसी तरह आप पर भी हो सकती है। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.