करवा चौथ पर पार्लर जाने का टाइम नहीं:नारियल के तेल से करें परफेक्ट मेकअप

8 महीने पहलेलेखक: ऋचा श्रीवास्तव
  • कॉपी लिंक

करवा चौथ की तैयारी महिलाएं काफी दिन पहले से शुरू कर देती है। फिर भी कुछ न कुछ रह ही जाता है। कुछ महिलाओं के पास ब्यूटी पार्लर जाने तक का भी टाइम नहीं होता। कुछ यह सोचती हैं कि इतने पैसे कौन मेकअप के लिए खर्च करे।

इसके बावजूद आज यानी करवा चौथ के दिन सब स्पेशल दिखना चाहती हैं। इसलिए ज्यादा बातें इधर-उधर नहीं करते हैं और आपको सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अजय तिवारी, स्किन एंड हेयर प्रोफेशनल रिंकल सोनी और ब्यूटी स्पेशलिस्ट सोनाली शर्मा के टिप्स और ट्रिक्स बताते हैं।

घर पर इंस्टेंट मेकअप करने के लिए आप सबसे ऊपर लगे वीडियो को देखें।

सबसे पहले बात आउटफिट की। अगर आप ट्रेवल कर रहीं हैं, घर से दूर हैं या किसी कारण से आपके पास कोई फेस्टिव वियर नहीं है, तो आप आसानी से लास्ट मिनट में आउटफिट क्रिएट कर सकती हैं।

  • अगर आप ज्यादा हैवी लुक नहीं बनाना चाहती हैं, तो एक सिंपल दिखने वाली कुर्ती पहन लें। किसी भी पेस्टल कलर की साधारण कुर्ती को ग्लॉसी या हेवी वर्क शरारा या स्कर्ट के साथ स्टाइल करें। हो गया आपका ट्रेंडी और सिंपल लुक तैयार।
  • कई महिलाएं व्रत के लिए सिर्फ साड़ी पहनना पसंद करती हैं। किसी वजह से साड़ी रेडी न हो, ब्लाउज फिट न आ रहा हो, तो किसी एथनिक टॉप के साथ स्कर्ट पहन लें। इसके बाद लंबे बनारसी या जॉर्जेट दुपट्टे को साड़ी की प्लेट्स बनाते हुए पल्लू बना लें। ऐसे आप बिना साड़ी पहने भी साड़ी का ग्रेसफुल लुक एंजॉय कर सकेंगीं।
  • अगर करवा चौथ के दिन आपको ऑफिस जाना हो तो शर्ट के साथ प्रिंटेड फ्लोरल स्कर्ट भी पहन सकती हैं। बनारसी स्किल सूट भी फॉर्मल लुक देगा।

अब बात आती है मेकअप की। ये काम सबसे ज्यादा टाइम कंज्यूम करता है और सही न होने पर त्योहार का सारा मूड भी बेकार करता है।

पार्लर जाने का टाइम न हो तो ऐसे तैयार हो सकती हैं। बिना फेशियल के अच्छा लुक नहीं आएगा। इसलिए मेकअप से पहले घर पर फेशियल भी कर सकती हैं।

रिंकल सोनी से कुछ ट्रिक्स सीख सकती हैं…घर पर करें एलोवेरा फेशियल-

  • घर पर अगर एलोवेरा प्लांट है, तो उसमें से जेल निकाल लें। नहीं तो मार्केट वाला एलोवेरा जेल यूज कर सकती हैं। एलोवेरा फेशियल सभी टाइप की स्किन के लोग यूज कर सकते हैं।
  • स्टेप 1 - क्लीनजिंग : 2 चम्मच एलोवेरा जेल में कच्चा दूध मिला लें। इससे स्किन पर जमी डस्ट साफ हो जाएगी। 2 मिनट तक अच्छी तरह मसाज करने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
  • स्टेप 2 - स्क्रबिंग : 1 चम्मच चावल के आटे में 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। अगर आपके पास गुलाब जल हो, तो इसे भी एड कर लें। 5 मिनट तक इस पेस्ट से मसाज करें। इसे ठंडे पानी से धो लें।
  • स्टेप 3 - स्टीमिंग : टॉवल से अपना फेस कवर करके 2 मिनट भांप लें। गरम पानी के बर्तन में या स्टीमर की मदद से भांप ले सकती हैं। नैपकिन की मदद से चेहरा पोंछ लें।
  • स्टेप 4 - फेस मसाज : 2 चम्मच एलोवरा जेल में 1 चम्मच ग्लिसरीन और विटामिन-E के कैप्सूल भी डाल सकती हैं। ये चेहरे से झुर्रियां और डार्क सर्कल्स को कम करेगा। ऑयली स्किन हो तो आप ग्लिसरीन की जगह गुलाब जल से मसाज कर सकती हैं।
  • स्टेप 5 - फेस पैक : 1 चम्मच हल्दी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। ड्राई स्किन हो तो इसमें ऑलिव ऑयल भी मिला लें। 10 मिनट तक इसे चेहरे पर रखें और ठंडे पानी से धो लें।

अगर घर पर ये सामान भी नहीं है, तो चेहरे पर कोई कोल्ड क्रीम लगाकर मसाज करें, फिर रेगुलर फेस वाॅश से चेहरा धो लें। इससे स्किन क्लीन लगेगी। इसके बाद मेकअप करें।

सोनाली शर्मा की टिप्स को पढ़ें और स्टेप टू स्टेप मेकअप कर सकती हैं-

  • प्राइमर : फेस वाॅश करने के बाद चेहरे पर गुलाब जल या एलोवेरा जेल लगाएं। ये प्राइमर की तरह काम करेगा और मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाएगा।
  • बेस : फाउंडेशन या कोई बीबी /सीसी क्रीम लगा लें। पूरे फेस पर फाउंडेशन न लगाना हो, तो आंखों के नीचे, नोज ब्रिज और पिगमेंट वाले एरिया को कवर कर लें।
  • सेटिंग : हल्के हाथ से कॉम्पैक्ट की मदद से बेस को सेट करें।
  • आईब्रो : आईब्रो पेंसिल से आईब्रो अच्छी तरह फिल कर लें। इससे फेस को शेप मिलता है।
  • आई मेकअप : आईब्रो के नीचे और अपर आई लीड के बीच अपने पसंदीदा कलर को ब्रश की मदद से लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। आपकी एक आई शैडो लेयर तैयार है। पीच कलर हर आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा।
  • सेकंड लेयर के लिए आप ब्राउन कलर को अपर आई लिड पर लगा सकती हैं। इससे आंखें गहरी नजर आएंगी।
  • अपने आउटफिट से मिलते कलर को आंखों के बाहरी हिस्से की तरफ से लगाना चालू करें। इसे छोटे ब्रश से लगाएं।
  • एक साफ ब्रश से बची हुई जगह पर हाईलाइटर लगा लें। कलरफुल आई शेडो सिर्फ आंखों के बाहरी, वी शेप वाले हिस्से तक लगाएं।
  • आंखों की लोअर आई लिड पर मिलता हुआ हल्का कलर लगा लें।
  • लोअर आई लिड पर कलरफुल काजल लगा सकती हैं और अपर आई लिड पर आई लाइनर।
  • कोंटूर : यह न हो तो ब्राउन आई शेडो की मदद से चेहरे की चीक बोन के नीचे, चिन और दाढ़ी पर कोंटूर लगाएं।
  • हाइलाइटर : चीक बोन, नाक और माथे पर हल्के ब्रश से हाइलाइटर लगा लें।
  • ब्लश : आखिर में ब्लश लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
  • लिपस्टिक : इसका शेड अपनी ड्रेस और मेकअप के हिसाब से करें।
  • बिंदी और सिंदूर : अब मनचाही बिंदी और सिंदूर लगाकर अपना लुक कंप्लीट करें।

अब भी अगर कुछ मिसिंग लग रहा हो तो ज्वेलरी की मदद से खुद को स्टाइल करें।

  • इयररिंग्स भी आउटफिट के हिसाब से चुनें।
  • गले में चोकर सेट पहन सकती हैं।
  • मांग टीका लगाना न भूलें।
  • चाहें तो नाक में नथ भी पहन सकती हैं।

जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः

1.छुट्टी मांगी तो जॉब जाने का डर:भारतीयों को रहती है यह टेंशन, लीव लेना आपका अधिकार; बहानेबाजी नहीं

स्टाफिंग फर्म रैंडस्टैंड इंडिया की एक नई स्टडी के अनुसार, 35-40% कर्मचारी बॉस से छुट्टी मांगते वक्त टेंशन में आ जाते हैं। लगभग 25% कर्मचारी FOMO की वजह से छुट्टी लेने से बचते हैं। आपके साथ भी तो कहीं ऐसा नहीं होता?(पढ़िए पूरी खबर)

2.मुंह पर टेप लगाकर सो रहे हैं लोग:सोशल मीडिया के इस ट्रेंड को फॉलो न करें, ऑक्सीजन लेवल हो सकता है कम

सोशल मीडिया पर जैसे ही कोई चीज ट्रेंड करता है, यूथ उसे अपनाने लगते हैं, लेकिन किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने से पहले उसके अच्छे और बुरे पहलू को जानना जरूरी है। ऐसे ही एक ट्रेंड की चर्चा करेंगे आज जरूरत की खबर में, जिसका नाम है माउथ टेपिंग ट्रेंड। (पढ़िए पूरी खबर)