ट्विटर पर एडिट बटन लाने की मांग काफी समय से हो रही थी। यूजर्स चाहते थे कि फेसबुक की तरह एक एडिट बटन का ऑप्शन ट्विटर पर भी आ जाए ताकि वे अपनी ट्वीट में कोई भी बदलाव कर सके। अब कंपनी ने इसे जल्द लाने की घोषणा कर दी है।
आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि ट्विटर का एडिट बटन कब से शुरू होगा, क्या इसके लिए हमें कोई पैसे देने होंगे, ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब।
सवाल- ट्विटर पर एडिट बटन की खासियत क्या है?
जवाब- ट्विटर पर कोई भी चीज एक बार पोस्ट करने का मतलब है, उसमें अब कोई बदलाव नहीं होगा। एडिट बटन की खासियत ये है कि अब फेसबुक पोस्ट की तरह ही आप अपने ट्वीट को भी एडिट कर सकेंगे।
सवाल- क्या लोगों को पता चल जाएगा कि मेरा ट्वीट एडिटेड है?
जवाब- जी हां, दूसरे यूजर्स को ये आसानी से पता चल जाएगा कि आपने अपने ट्वीट को एडिट किया है। वो ये भी देख सकेंगे कि ओरिजिनल कंटेंट में क्या-क्या चेंज किए गए हैं। यानी एडिट की हिस्ट्री वहीं पर दिख जाएगी।
सवाल- एडिट बटन वाला अपडेट कब से एविलेबल यानी उपलब्ध होगा?
जवाब- कुछ हफ्तों बाद एडिट बटन का फीचर शुरू किया जाएगा। इसकी कोई फिक्स डेट अब तक सामने नहीं आई है।
सवाल- क्या यह एडिटेड बटन सबको मिलेगा? या सिर्फ Blue Tick वालों को?
जवाब- न तो न सबको मिलेगा न ही ब्लू टिक वालों। इसका फायदा वही ले सकते हैं जो जिन्होंने Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लिया है। ब्लू सब्सक्राइबर्स का मतलब पेड सब्सक्राइबर्स से है। पेड सब्सक्राइबर्स के बाद यह फीचर नॉर्मल यूजर्स के लिए भी लाया जा सकता है।
सवाल- एडिट बटन का इस्तेमाल करके किसी गलती को कैसे सुधारा जा सकता है?
जवाब- अगर ट्वीट में कोई स्पेलिंग की गलती रह गई है या कोई कंटेंट मिस्टेक है, तो Twitter Blue से Send बटन को प्रेस करके आप अपने ट्वीट को Undo करेंगे और आपकी गलती सही हो जाएगी यानी एडिट हो जाएगी।
सवाल- एडिट बटन के लिए कोई पैसे देने होंगे?
जवाब- एडिट बटन वाला अपडेट Twitter Blue सब्क्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ही मिलेगा और इस सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स $4.99 यानी लगभग 400 रुपए महीने देते हैं।
ट्विटर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ लीजिए
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.