फंगल इन्फेक्शन कैंसर से खतरनाक:दिमाग तक पहुंचा तो होगी मौत, फैलने पर दवाई से नहीं होगा कंट्रोल; 5.72 करोड़ भारतीय इससे परेशान

5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आपको पता है कि 5.72 करोड़ भारतीयों को सीरियस फंगल डिजीज है। दिल्ली एम्स, पश्चिम बंगाल के कल्याणी एम्स और चंडीगढ़ के PGIMER के साथ ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इस पर स्टडी की है। रिसर्चर्स का कहना है कि भारत में हर साल टीबी से पीड़ित होने वाले लोगों से 10 गुना ज्यादा आबादी फंगल इन्फेक्शन का शिकार होती है।
आज जरूरत की खबर में बात इसी फंगल इन्फेक्शन की करते हैं और समझते हैं कि आखिर ये है क्या? किस तरह ये इन्फेक्शन हमारे स्किन के साथ, लंग्स, दिमाग, आंख और यूट्रस को नुकसान पहुंचा रहा है।
हमारे एक्सपर्ट हैं…

  • डॉ. शीना कपूर, MD डर्मेटोलॉजिस्ट, कोकिलाबेन हॉस्पिटल, इंदौर
  • डॉ. रितु सेठी, गायनेकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिशियन, क्लाउड नाइन हॉस्पिटल, गुड़गांव
  • डॉ. सुधीर कुमार, न्यूरोलॉजिस्ट, अपोलो हॉस्पिटल, हैदराबाद

सवाल: क्या है ये फंगल डिजीज?
जवाब:
फंगस एक माइक्रोऑर्गेनिज्म है जो मशरूम, यीस्ट और मोल्ड के रूप में हमारे आसपास मौजूद है। जिस तरह आसपास मौजूद बैक्टीरिया और वायरस से कुछ बीमारियां होती है, उसी तरह फंगस भी कुछ बीमारियों की वजह है। इन बीमारियों को फंगल डिजीज कहा जाता है।

सवाल: सबसे कॉमन फंगल इन्फेक्शन कौन से हैं?
जवाब:
ये 4 फंगल इन्फेक्शन हैं सबसे कॉमन

  • टीनिया कोर्पोरिस: इसे रिंगवर्म कहा जाता है। इसमें शरीर पर एक गोलाकार रैश हो जाता है। जिससे खुजली होती है और अगर ट्रीटमेंट न किया जाए तो यह फैल सकता है।
  • टीनिया पेडिस: इसे एथलीट फुट भी कहते हैं। इसमें पैर की अंगुलियों पर असर पड़ता है। इस समस्या से पुरुष ज्यादातर परेशान होते हैं।
  • टीनिया क्रूरिस: इस इन्फेक्शन को जोक इच कहा जाता है। यह प्रॉब्लम भी पुरुषों में ज्यादा देखी जाती है। यह शरीर के उन हिस्सों में फैलता है, जहां पसीना ज्यादा आता है। इसलिए जांघों के अलावा यह इन्फेक्शन प्राइवेट पार्ट, हिप्स और आर्मपिट्स में भी होता है।
  • टीनिया अनग्युअम: इसे ओन्कोमायकोसिस भी कहते हैं। इसकी शुरुआत नाखून के टिप से होती है। शुरुआत में सफेद या पीले रंग के स्पॉट दिखते हैं। जैसे-जैसे इन्फेक्शन बढ़ता है, नाखून का रंग बदरंग होने लगता है। नाखून मोटा हो जाता है और किनारे से उखड़ने या टूटने लगता है। पैरों के नाखूनों में यह समस्या ज्यादा होती है।

सवाल: सर्दी के मौसम में फंगल इन्फेक्शन और स्किन डिजीज की प्रॉब्लम क्यों बढ़ जाती है?
जवाब:
फंगल इन्फेक्शन सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में होता है। फंगस को फैलने के लिए ह्यूमिड यानी नमी चाहिए होती है। वो चाहे किसी भी मौसम में हो। पॉल्यूशन भी इसके फैलने का एक कारण है।

सवाल: इससे कौन-कौन से ऑर्गन पर असर पड़ता है और इसके सिम्टम्स क्या है?
जवाब:
यहां पांच ऑर्गन के बारे में बात कर रहे हैं, इस पर फंगल इन्फेक्शन का असर ज्यादा होता है।

1. स्किन: स्किन में होने वाला फंगल इन्फेक्शन ज्यादातर सुपरफिशियल होता हैं यानी यह त्वचा की ऊपरी सतह पर होता है। हाथ, अंगुलियां, नाखून, पैरों में ये इन्फेक्शन होता है।
सिम्टम्स: खुजली के बाद स्किन पर फंगल जमा हो जाता है। धीरे-धीरे ये पूरी बॉडी और स्कैल्प तक फैल सकता है।

2. बाल: बालों में होने वाला सबसे कॉमन फंगल इन्फेक्शन टीनिया कैपिटिस है। इससे स्कैल्प पर असर पड़ता है। यह बच्चों में ज्यादा कॉमन है क्योंकि बच्चे हाइजीन मेंटेन नहीं कर पाते। वो बाहर खेलने जाते हैं, तो इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से उसमें मौजूद फंगस का उन पर असर होता है।
सिम्टम्स: स्कैल्प पर सफेद परत जमा हो जाती है। इससे बॉल्ड पैच बन जाते हैं। बाल झड़ने लगते हैं।

3. नर्वस सिस्टम: नाक, कान और साइनस का फंगस इन्फेक्शन फैलकर नर्वस सिस्टम तक पहुंच सकता है। नाक और ब्रेन के बीच की हड्डी को फंगस खराब कर देता है ब्रेन पर असर डालता है। जैसे कोविड के समय में ब्लैक फंगस नाक के सहारे ब्रेन तक पहुंच रहा था।
सिम्टम्स: नर्वस सिस्टम में फंगल इन्फेक्शन होने से ब्रेन फीवर या मैनिन्जाइटिस हो जाता है। इसमें बुखार, सरदर्द और वॉमिटिंग होती हैं।

4. आंख: फेस पर पिंपल्स में कई बार फंगस पनप जाता है। यहां से फंगल इन्फेक्शन आंखों तक फैल सकता है। आंख में कोई चोट लग जाए तो भी फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जो फंगस के कैरियर होते हैं। हवा के साथ अगर ये आंख में चला जाए तो फंगल इन्फेक्शन हो सकता है।
सिम्टम्स: फंगल इन्फेक्शन होने से आंख लाल हो जाती है और दर्द होने लगता है। आंख से हमेशा पानी आने की समस्या रहती है और आंख ज्यादा रोशनी सहन नहीं कर पाती।

5. लंग्स: कई बार शरीर के दूसरे हिस्से से फंगस लंग्स तक पहुंच जाती है। कई बार सांस लेते समय फंगस के स्पोर्स लंग्स तक पहुंच जाते हैं। इससे लंग्स में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। इससे ट्यूबरक्यूलोसिस और न्यूमोनिया के सिम्टम्स हो सकते हैं।
सिम्टम्स: लंग्स में फंगल इंफेक्शन होने से बुखार, चेस्ट पेन, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। कई बार खांसी के साथ खून भी आ सकता है।

सवाल: क्या फंगल इन्फेक्शन की वजह से बाल भी झड़ सकते हैं?
जवाब:
हां, बिल्कुल। फंगल इन्फेक्शन की वजह से बाल में पैच बन जाते हैं। जहां पैच बनता है वहां से बाल झड़ने लगते हैं। इन्हें बॉल्ड यानी गंजापन का पैच कहते हैं।

सवाल: महिलाओं में वजाइनल फंगल इन्फेक्शन क्यों फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है?
जवाब:
वजाइनल फंगल इन्फेक्शन फैलने की मुख्य वजह है…

  • मोटापा
  • खराब लाइफस्टाइल
  • डायबिटीज
  • खराब हाइजीन हैबिट्स
  • बिना प्रोटेक्शन के सेक्स

इससे बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स…

  • एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं
  • हाइजीन का ख्याल रखें
  • पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें
  • सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें

वजाइनल इन्फेक्शन की वजह से ये हो सकती हैं एक्सट्रीम कंडीशन...

  • इन्फेक्शन यूट्रस और फैलोपियन ट्यूब्स तक फैल सकता है।
  • इससे बच्चा कंसीव करने में परेशानी आ सकती है।
  • वजाइनल फंगल इन्फेक्शन की वजह से पेट में पानी भरने की समस्या भी हो सकती है।

सवाल: क्या फंगल इन्फेक्शन का डायग्नोसिस मुश्किल है?
जवाब:
नहीं, डायग्नोसिस मुश्किल नहीं है। पेशेंट फंगल डिजीज को इग्नोर करते हैं जिसकी वजह से अर्ली डायग्नोसिस नहीं हो पाता। दाद खाज जैसे स्किन रिलेटेड फंगल इन्फेक्शन को भी पेशेंट्स इग्नोर ही करते हैं। खुद ही कोई दवाई खरीदकर लगा लेते हैं या घरेलू उपचार करने लगते हैं।

जब प्रॉब्लम बढ़ जाती है तब ही डॉक्टर के पास जाते हैं। याद रखिए यह आपसे आपके फैमिली मेम्बर्स को स्प्रेड हो सकता है।

सवाल: ऐसा क्यों होता है कि एक बार फंगल इन्फेक्शन होने के बाद वह बार-बार होता रहता है?
जवाब:
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर पेशेंट्स ट्रीटमेंट पूरा नहीं करते और फॉलोअप के लिए नहीं जाते हैं। उन्हें ट्रीटमेंट के शुरुआत में आराम मिल जाता है तो वे ट्रीटमेंट छोड़ देते हैं। इससे फंगस पूरी तरह शरीर से खत्म नहीं हो पाती और वापस आ जाती है।

इसका एक नेगेटिव असर यह भी होता है कि जब आप ट्रीटमेंट बीच में छोड़ते हैं तो शरीर में बची हुई फंगस दवाइयों की तरफ इम्यून हो जाती है। इसके बाद उन दवाइयों का फंगस पर असर नहीं पड़ता है। फंगल इन्फेक्शन का ट्रीटमेंट 3 से 9 महीनों तक चलता है। इसलिए जब तक डॉक्टर ने बोला है दवाई लेते रहें। बीच में न छोड़ें। इससे वो बार-बार वापस नहीं आएगा।

सवाल: इससे कैसे बचा जा सकता है?
जवाब:
इन टिप्स को फॉलो कर कम हो सकता है फंगल इन्फेक्शन का खतरा…

  • इम्यूनिटी मजबूत करने पर ध्यान दें।
  • नट्स जैसे अखरोट डाइट में शामिल करें।
  • रेगुलर एक्सरसाइज जरूर करें।
  • लाइफस्टाइल बेहतर करने पर ध्यान दें।
  • साइनस का इन्फेक्शन है और नाक से खून आने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • अगर फंगल इन्फेक्शन हो गया है तो शुरू में ही डॉक्टर को दिखा लें।
  • बिना डॉक्टर को कंसल्ट करे ओवर द काउंटर यानी अपनी मर्जी से दवाइयां लेकर इलाज न करें। इससे इन्फेक्शन बढ़ जाता है।
  • घरेलू नुस्खों पर निर्भर न रहें।
  • डायबिटीज को कंट्रोल में रखिए। डायबिटीज के पेशेंट को कोई इंजरी हुई है तो उसका खास ख्याल रखें। वह ठीक नहीं हुई तो फंगल इन्फेक्शन हो सकता है।

सवाल: हर तरह की फंगल डिजीज क्या एक से दूसरे में फैल सकती है?
जवाब:
ज्यादातर फंगल इन्फेक्शन कंटेजियस होते हैं जो एक से दूसरे में फैल सकते हैं।
साफ-सफाई रख फंगल इन्फेक्शन से बच सकते हैं

  • दिन में कम से कम 2 बार कपड़े जरूर बदलें।
  • रोजाना मोजे और रुमाल बदलने की आदत डालें।
  • अंडरवियर दिन में दो बार बदलें, जांघ का हिस्सा सूखा रखें।
  • अपने नाखून हमेशा छोटे ही रखें।
  • जिस जगह पर इन्फेक्शन है, वहां केमिकल प्रोडक्ट यूज न करें।
  • कमर और गर्दन जैसे हिस्सों को सूखा रखें।
  • घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें।
  • आसपास किसी को इन्फेक्शन है तो उसे भी इलाज कराने की सलाह दें।
  • दूसरों की कंघी और तौलिए का इस्तेमाल न करें।
  • माइल्ड साबुन का इस्तेमाल करें। ज्यादा केमिकल वाले साबुन से नुकसान हो सकता है।

सवाल: क्या ये जानलेवा हो सकता है?
जवाब:
ध्यान न देने पर फंगल इन्फेक्शन पूरी बॉडी पर फैल जाता है जिससे यह जानलेवा भी हो सकता है। यह दूसरे इन्फेक्शन से ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यह बहुत तेजी से फैलता है। ब्रेन के फंगस को एक्सपर्ट कैंसर से कम्पेयर करते हैं। फंगस के ज्यादा फैलने पर दवाइयों से भी कंट्रोल नहीं किया जा सकता।
इन लोगों के लिए है ज्यादा खतरा…

  • कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग
  • डायबिटीज के मरीज
  • जिन्होंने हाल ही में ऑर्गन ट्रांसप्लांट कराया हो
  • पानी में ज्यादा काम करने वाले लोग
  • HIV के पेशेंट
  • बुजुर्ग और बच्चे

नीचे दिए क्रिएटिव से जानें फंगल इन्फेक्शन से होने वाली कुछ जानलेवा बीमारियों के बारे में।

जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः

1. कॉल ऑफ ड्यूटी-लूडो खेलने वाली 45% हैं महिलाएं:लत ऐसी कि तलाक तक पहुंच रहा मामला; सरकार ला रही गाइडलाइन

नोएडा के सेक्टर-50 में रहने वाले एक शख्स ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उसका कहना हैं कि पत्नी एक घरेलू महिला है, ऑनलाइन गेम खेलने की लत उसे लग चुकी है। वो अपने बच्चों पर भी ध्यान नहीं देती। अनजान लोगों के साथ गेम खेलने में पैसे भी गंवा देती है। अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो वो उससे तलाक लेगा। (पढ़िए पूरी खबर)

2. इंश्योरेंस लेने के 13 दिन बाद मौत:कंपनी का क्लेम से इनकार, एजेंट के बहकावे में नहीं; जरूरत चेक कर खरीदें पॉलिसी

बीमा यानी इंश्योरेंस कराने के 13 दिन बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस पर कंपनी ने क्लेम देने से बचने के लिए प्रीमियम वापस दे दिया। कंपनी ने कहा कि इंश्योरेंस हुआ ही नहीं।
कंपनी के खिलाफ मृतक की पत्नी ने कोर्ट में पिटिशन यानी याचिका डाली। सुप्रीम कोर्ट ने बीमा कंपनी से क्लेम दिलाया। जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस ऋषिकेश राय की बेंच ने कहा कि कंपनी ने क्लेम देने से बचने के लिए अनएथिकल यानी अनैतिक रास्ता अपनाया है।(पढ़े पूरी खबर)

3. शीत लहर से हार्ट और अस्थमा के मरीज रहें अलर्ट:कोविड की वजह से लंग्स हो गए हैं कमजोर; हो सकती है मौत

शीत लहर से बचने के लिए पूरे दिन आप कमरे में हीटर, ब्लोअर ऑन कर नहीं बैठ सकते हैं, बाहर तो निकलना ही होगा। इसलिए इसे हल्के में न लें, क्योंकि इस मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है। (पढ़े पूरी खबर)