सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति स्कूटी चला रहा है और पीछे एक महिला बैठी है। दोनों अचानक रोड पर गिर जाते हैं। गिरने के बाद महिला खड़ी होती है और पीछे से आ रहे बाइक सवार को कहती है, दिखाई नहीं दे रहा है। बाइक सवार कहता है मैम, हमारी गाड़ी आपकी स्कूटी से नहीं टकराई है। महिला कहती है कि क्या हम बिना टकराए ही गिर जाएंगे? बाइक वाला कहता है हम आपको वीडियो दिखाएं?
पहले वीडियो देखिए। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भोपाल का है।
अब सवाल उठता है कि अगर हमारे साथ भी कुछ ऐसा वाकया हो जाए तो क्या करना चाहिए? अगर हमारी गलती नहीं है और कोई झूठा आरोप लगा रहा है तो क्या करें? इसका क्या सॉल्यूशन है? ऐसे तमाम सवालों का जवाब जानते हैं एडवोकेट अविनाश गोयल, एडवोकेट सीमा जोशी और एडवोकेट देवेंद्र सिंह से।
बॉडी कैमरे का करें इस्तेमाल
वायरल वीडियो में पीछे वाले लड़के ने बॉडी कैमरा लगा रखा था। इसलिए उसने पूरी घटना को लोगों के सामने रख दिया और उसे कोई दिक्कत नहीं हुई। आप भी कोर्ट, कचहरी, पुलिस, थाना। इन सब से बचने के लिए बॉडी कैमरा या हेलमेट पर एक कैमरा लगाकर चल सकते हैं। जिससे आप रोड पर होने वाली घटनाओं की वजह से खुद को बेगुनाह साबित कर सकते हैं।
अब मान लीजिए एक्सीडेंट नहीं किया है और आपके खिलाफ झूठी FIR दर्ज करा दी जाए तो….
जिस व्यक्ति ने आपके खिलाफ झूठी FIR कराई थी, उस पर कर सकते हैं मानहानि का केस
जब हाईकोर्ट में आपके पक्ष में जजमेंट आता है यानी आप बेगुनाह साबित हो जाते हैं, तब आप चाहें तो उस व्यक्ति के खिलाफ (जिसने आपके ऊपर झूठी FIR दर्ज की थी) मानहानि का केस कर सकते हैं। इसमें आप मुआवजा (CrPC 250) ले सकते हैं, या उसको सजा भी दिलवा सकते हैं।
मानहानि का केस नहीं करना है तो IPC की धारा 211 का कर सकते हैं इस्तेमाल
IPC की धारा 211 के तहत आप उस व्यक्ति खिलाफ केस दर्ज कर सकते हैं। जिसके बाद उसे 2 साल की सजा और जुर्माना, या फिर दोनों हो सकता है।
पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी हो सकती है कार्रवाई
IPC की धारा 182 के तहत जिस भी पुलिस अधिकारी ने आपके खिलाफ झूठी FIR दर्ज की होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उसे इस सिचुएशन में 6 साल तक की सजा या एक हजार तक का जुर्माना हो सकता है। या दोनों भी हो सकता है।
चलते-चलते ये भी जान लेते हैं…
एक्सीडेंट होने पर लगती हैं IPC की यह धाराएं
IPC की धारा 337- यह ऐसे मामले में लागू होती है जहां लापरवाही से गाड़ी चला कर किसी व्यक्ति को साधारण चोट पहुंचाई गई हो। जैसे-
IPC की धारा 338- यह ऐसे मामले में लागू होती है जहां लापरवाही से गाड़ी चला कर किसी व्यक्ति की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा हो या फिर उसे गंभीर चोट पहुंचाई गई हो। जैसे-
ऐसी सिचुएशन में धारा 338 के तहत पुलिस एक्शन लेती है और आरोपी को 2 साल तक की जेल और जुर्माना लग सकता है। याद रखें- जब किसी व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत नहीं होती है,लेकिन गंभीर चोट पहुंचती है। उस मामले में यह धारा लागू होती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.