फ्रांस की एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप है ग्लीडन। इसे इस्तेमाल करने वाले भारतीयों की संख्या 2 मिलियन यानी 20 लाख पहुंच चुकी है। ग्लीडन को दुनियाभर में 10 मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में इस डेटिंग की रिपोर्ट में दावा किया गया कि उनकी ऐप पर 20 फीसदी लोग भारतीय हैं। जो शादीशुदा होते हुए नए पार्टनर की तलाश में हमसे जुड़े हैं। रिसर्च में यह भी कहा गया कि कोविड के बाद यूजर्स की संख्या में 11 फीसदी की बढ़त हुई थी।
ग्लीडन के सर्वे को डिटेल में पढ़ें
आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि आखिर एक्स्ट्रा मैरिटल ऐप पर डेंटिग के पीछे वजह क्या, कैसे आप अपनी शादी में नयापन बरकरार रख सकते हैं और अगर पार्टनर चीट करे तो क्या कर सकते हैं।
हमारे एक्सपर्ट हैं…
सवाल: क्या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करना या शादीशुदा होते हुए किसी दूसरे इंसान के साथ रिलेशनशिप में रहना गैरकानूनी नहीं है?
जवाब: भारत में अडल्ट्री या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर गैरकानूनी नहीं है।
साल 2018 में IPC की धारा 497 को खत्म कर दिया गया था। इस धारा में अडल्ट्री को एक अपराध माना गया था, जिसमें 5 साल तक की जेल का प्रावधान था।
सवाल: क्या वजह है कि देश में इतने सारे लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की ओर आकर्षित हो रहे हैं?
जवाब: ग्लीडन के सर्वे में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के पीछे ये वजह सामने आईं…
इसके अलावा ये 5 कारण भी हैं...
सवाल: ये ओपन मैरिज क्या है और यह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से कैसे अलग है?
जवाब: कई बार दो लोग सिर्फ समाज के लिए शादी करते हैं, जबकि उनकी आपस में कोई बॉन्डिंग नहीं होती। इस तरह की शादियों में दोनों पार्टनर्स किसी के भी साथ रिलेशनशिप रखने के लिए आजाद होते हैं। ऐसी शादियों को ओपन मैरिज कहते हैं। वहीं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में कोई एक पार्टनर दूसरे को चीट करता है।
सवाल: अपनी शादी में नयापन बनाएं रखने के लिए क्या कर सकते हैं?
जवाब: शादी में नयापन बनाएं रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें…
सवाल: कई बार पार्टनर की हरकतों पर गुस्सा आता है, कोफ्त होती है। इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करें?
जवाब: गुस्सा सभी को आता है और हर रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा होता ही है। ऐसे में ऐसी बात न बोलें जिससे पार्टनर को दुख हो। अगर आपके पार्टनर के मुंह से ऐसी कोई बात गुस्से में निकल भी जाए तो उसे दिल से लगाकर न बैठे। पार्टनर को सबक सिखाने की नीयत से कुछ न करें। शांत दिमाग से बात करें और एक दूसरे को समझने की कोशिश करें।
सवाल: जिस पार्टनर से पहले प्यार था कुछ सालों बाद उससे आकर्षण खत्म सा होने लगता है। क्या कर सकते हैं?
जवाब: ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शादी से पहले जो कोर्टशिप चलती है या रिलेशनशिप चलती हैं उसमें लोग ढेरों एफर्ट लगाते हैं। पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए प्लानिंग करते हैं। मगर शादी के बाद लोगों को लगता है कि अब तो शादी हो गई है, अब तो हम साथ में ही हैं। इस तरह एक दूसरे के लिए एफर्ट डालना बंद कर देते हैं। इसलिए भले ही शादी हो गई हो, एक दूसरे को खुश करने के लिए और स्पेशल फील कराने के लिए एफर्ट डालते रहें।
साथ ही शादी होने के बाद बहुत सी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। इसलिए भी हो सकता है आप दोनों को एक साथ वक्त नहीं मिल पा रहा हो। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करें। एक दूसरे को समझें, ब्लेम गेम न खेलें।
सवाल: अगर पता चले कि पार्टनर चीट कर रहा है तो सिचुएशन को कैसे हैंडल करें?
जवाब: ऐसी स्थिति में आप तलाक के लिए अप्लाई कर सकती हैं। देश में चीटिंग कानूनी अपराध तो नहीं है मगर इसके आधार पर आप डिवोर्स ले सकते हैं।
सवाल: कैसे पता चलेगा कि शादी को खत्म कर देना चाहिए? जवाब: कई बार लोग नहीं समझ पाते कि उनकी अब चलेगी या नहीं। ऐसे में उन्हें इस बारे में बात करने से बेहतर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर लगता है, जो बिल्कुल गलत है। इन पाइंट्स से समझें कि अब आपकी शादी नहीं चल सकेगी…
सवाल: क्या ग्लीडन के अलावा इस तरह की दूसरी ऐप्स भी हैं?
जवाब: ग्लीडन के अलावा दूसरी डेटिंग ऐप भी हैं जो खासतौर पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए बनाई गई हैं…
नोट: इस तरह की ऐप्स पर कई बार ब्लैकमेलिंग के मामले भी हुए हैं। इन ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें। तमाम कोशिशें करने के बाद भी अगर आपकी शादी में चीजें ठीक न हो तो ऐसी सिचुएशन में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने की जगह शादी को दोनों की सहमति से खत्म करना बेहतर ऑप्शन होता है। इसके बाद ही किसी और के साथ फ्रेश स्टार्ट करना चाहिए।
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1. बजट-2023 में मोटा अनाज:मोदी और सीतारमण के लिए क्यों है यह सुपरफूड; मास्टरशेफ रणबीर बरार से सीखें इसकी रेसिपी
बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने मिलेट्स यानी मोटे अनाज को श्रीअन्न नाम दिया। उसके उत्पादन को बढ़ाने की बात कही। इसके लिए श्रीअन्न योजना शुरू करने का फैसला लिया। साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स की स्थापना का ऐलान किया, जो उत्पादन को बढ़ाने की संभावनाओं पर काम करेगा और किसानों को मोटा अनाज उगाने के लिए ट्रेंड भी करेगा। (पढ़िए पूरी खबर)
2. बजट-2023 को करें डिकोड:कंसोलिडेटेड फंड, रेवेन्यू एक्सपेंडिचर, फिस्कल सरप्लस जैसे शब्दों का मतलब जानें; बजट समझना होगा आसान
सरकार सालभर में कहां से कितना कमाएगी और कहां कितना खर्च करेगी, इसी का हिसाब-किताब होता है बजट में। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी। बजट के दौरान कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल भी होता है जिन्हें समझ पाना कठिन होता है। (पढ़िए पूरी खबर)
3. धूप में न बैठने से बूढ़े हो रहे हैं आप:4 में से 3 लोगों में विटामिन डी की कमी, कमजोर हो रही हड्डियां
टाटा ग्रुप की ऑनलाइन फॉर्मेसी 1 एमजी लैब्स की एक स्टडी में पता चला कि 4 में से 3 भारतीयों के शरीर में सनशाइन विटामिन यानी विटामिन डी की कमी है। यह स्टडी देश के 27 शहरों के 2.2 लाख लोगों पर की गई थी। महिलाओं और बुजुर्गों के मुकाबले युवा पुरुषों में यह कमी ज्यादा देखी गई। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.