आज iPhone14 होगा लॉन्च:कम सैलरी और iPhone खरीदने का मन? समझिए कैसे 20-30 हजार सस्ते में मिलेगा नया iPhone

9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आज यानी 7 सितंबर को iPhone 14 लॉन्च हो रहा है। जाहिर सी बात है कि इसका लॉन्चिंग प्राइस ज्यादातर लोगों के बजट में नहीं होगा, लेकिन iPhone तो iPhone ही है भाईसाब। इसका क्रेज हर उम्र और तबके में है। ऐसे में कई लोग इस बात का इंतजार करते हैं कि जैसे ही नई सीरीज लॉन्च होगी, पुरानी सीरीज सस्ती हो जाएगा और सस्ती सीरीज को वो अपने बजट में खरीद पाएंगे।

खबर में आगे बढ़ने से पहले पोल पर हम आपकी राय जानना चाहते हैं

आज जरूरत की खबर में जानते हैं कि iPhone 14 लॉन्च होने के बाद iPhone 11, 12 और 13 कितना सस्ता हो जाएगा और साथ ही यह भी समझेंगे कि कौन-सी सीरीज आपके काम की है।

उससे पहले एक बात क्लियर करना है वो यह कि कुछ लोग कीमत पढ़ ये भी कहेंगे कि ऑनलाइन तो ये और भी कम कीमत में मिल सकता है। ऐसा पॉसिबल है, लेकिन आए दिन ऑनलाइन iPhone के डिब्बे में ईंट, पत्थर भरे होने की खबर भी आती हैं, ऐसे में स्टोर से खरीदना ही इसे सही है। और यही वजह है कि हम भी आपको स्टोर की कीमत बता रहे हैं।

हमारे साथ एक्सपर्ट के तौर पर मौजूद हैं– लखन कृपलानी, ओनर, सपना इंटरप्राइजेज, इलेक्ट्रॉनिक और आशा कलेक्शन

सवाल–iPhone -14 कब तक ऑर्डर कर सकते हैं?
जवाब– लॉन्च के बाद ही कंपनी ऐलान करती है कि कब तक नए फोन डिसपैच करेगी। उम्मीद है कि 9-10 सितंबर से यह प्रीऑर्डर के लिए अवेलेबल होगा ।

सवाल– iPhone की पिछली 3 सीरीज क्या स्टोर पर आसानी से मिल सकती हैं?
जवाब– हां iPhone की पिछली सीरीज एपल स्टोर और आपके शहर में एपल फोन के डिस्ट्रब्यूटर हैं, उनसे खरीद सकते हैं। इन्हें ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

सवाल– लॉन्च होने के बाद iPhone 11, 12 और 13 कितने हजार सस्ता हो जाएगा?
जवाब– अलग-अलग रेट हैंं। स्टोर और ऑनलाइन प्राइज में भी थोड़ा बहुत अंतर है।

डिटेल में सारी जानकारी एक-एक कर पढ़ सकते हैं, शुरुआत करते हैं iPhone 13 से…

फिल्म मेकिंग करने वाले यूजर्स खरीदें iPhone13

iPhone 13 की सीरीज के कैमरे में सिनेमैटिक मोड है। इससे फिल्म मेकिंग करना आसान हो जाएगा। सिनेमैटिक मोड में iPhone के कैमरे सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच फोकस-डीफोकस को ऑटोमेटिक मैनेज कर पाएंगे। इससे वीडियो सिनेमा स्टाइल का दिखेगा। इसलिए जो लोग iPhone से फिल्म मेकिंग करने की सोच रहे हैं उन्हें iPhone 13 लेना चाहिए।

अब iPhone 12 की बात कर लेते हैं…

अगर बार-बार फोन गिराते हैं तो खरीदें iPhone -12

iPhone 12 के सभी फोन 6 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक डूबे रहने के बाद भी काम करते हैं। इस सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस iPhone 11 की तुलना में 4 गुना मजबूत है। फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं, आईफोन 12 ही एल्युमिनियम से बना हुआ है। ऐसे में ये डिवाइस मजबूत है।

जब iPhone 12 लॉन्च हुआ था, तब कंपनी ने इस बात को मार्केटिंग स्ट्रैटजी के तौर पर यूज किया था। कई यूट्यूबर्स ने इसका लाइव टेस्ट भी किया था। जिसमें वो सफल हुए थे। इसलिए जिन लोगों से फोन बार-बार गिरता है और वे इसी डर से महंगा फोन नहीं खरीदते, वे iPhone 12 खरीदने की सोच सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है।

iPhone 11 पावरफुल गेमिंग कैटेगरी में गिना जाता है

आप अपनी पॉकेटमनी से iPhone लेने की सोच रहे हैं। या फिर वो लोग जिनकी सैलरी कम है और iPhone खरीदना चाहते हैं उनके लिए iPhone 11 सबसे अच्छा ऑप्शन है। परफॉर्मेंस के लिहाज से अच्छा है। जो लोग अच्छा फोन Call of Duty, Asphalt 9 Legends जैसे गेम खेलने के लिए खरीदना चाहते हैं, उनके लिए कम बजट में बेस्ट है।

फोन हैंग की प्रॉब्लम गेम खेलते समय नहीं होती और गेमिंग के बीच में गेम स्क्रीन को हटा कर कोई भी ऐप्स यूज करने पर भी फोन गर्म नहीं होता है। यानी मल्टीपल यूज के लिए ये फोन परफेक्ट है।

नोट– फोन के साथ एडाप्टर नहीं मिलता है। अगर आपके iPhone का पुराना चार्जर पड़ा है तो ठीक, नहीं तो आपको नया खरीदना पड़ सकता है। दूसरी जरूरी बात यह कि यह कीमत भोपाल मार्केट के हिसाब से दी गई है।ऑनलाइन ऑफर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड कैशबैक से इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।

चलते-चलते

सेकेंड हैंड iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये 4 बातें रखें याद

  1. ये जान लें कि जिस iphone को आप खरीद रहे हैं, उसे कितना यूज किया गया है।
  2. ई-कॉमर्स साइट से iPhone मॉडल खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि फोन ब्लैकलिस्ट पर तो नहीं है।
  3. फोन की वारंटी चेक करना बेहद जरूरी है। आप एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिवाइस का सीरियल नंबर डालें। इससे पता चल जाएगा कि iPhone वारंटी में है या नहीं।
  4. कुछ पुराने आईफोन अलग नेटवर्क बैंड पर काम करते हैं। इसलिए सेकेंड हैंड आईफोन ले रहे हैं, तो उसमें सिम डालकर नेटवर्क जरूर चेक करें।

सेकेंड हैंड iPhone खरीदने के बाद फॉर्मेट करना चाहते हैं, तो इन बातों को भूलें नहीं

  • सस्ते iPhone खरीदने का फैसला करने के बाद ओनर से IMEI नंबर मांगें। IMEI नंबर से पता चल जाता है कि यह ब्लैक लिस्टेड iPhones में से है कि नहीं।
  • फोन का माइक्रोफोन, बटन, स्क्रीन, कैमरा, पोर्ट, कनेक्टिविटी चेक करने के बाद ही उसे लें।
  • आईक्लाउड अकाउंट को ​अनलिंक करना जरूरी है। यानी पुराना आईफोन खरीदने के बाद सबसे पहले उसमें से पुराने यूजर्स की सारी डिटेल क्लियर कर दें। फिर पुराना आईक्लाउड अकाउंट भी अनलिंक कर दें। क्लाउड अकाउंट को अनलिंक करने के लिए आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। बेहतर यह होगा कि आईक्लाउड अकाउंट को ​अनलिंक आप पुराने यूजर्स से ही करवाएं।
खबरें और भी हैं...