जरूरत की खबर:गर्मी और 8 से 10 घंटे बिजली गुल, ऐसे में घर ठंडा रखना मुश्किल टास्क नहीं; बस अपनाने होंगे ये उपाय
एक तरफ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत देश के कई राज्य बिजली संकट से जूझ रहे है। दूसरी तरफ दिन-ब-दिन तापमान बढ़ रहा है और गर्मी ने लोगों की परेशानी दोगुनी कर दी है।
आज जरूरत की खबर में जानते हैं कि अगर बिजली नहीं है, तब भी आपका घर कैसे ठंडा रहेगा। इसे बताया है इंटीरियर डिजाइनर और क्यूरेटर भावना भटनागर ने।
अब जान लीजिए कि ग्राउंड फ्लोर वाले घर के अंदर कौन से उपाय करें?
- खिड़की पर खस लगाएं और बीच-बीच में पानी डालते रहें।
- सोफे पर अगर ज्यादा कुशन रखते हैं तो थोड़ा कम कर दें।
- फॉल्स सीलिंग लगा लें, थोड़े पैसे खर्च होंगे पर गर्मी से राहत मिलेगी।
- ड्रॉइंग रूम में एक मिट्टी के पॉट में पानी में थोड़ी सी गुलाब के फूल की पत्तियां रख दें। ये आंखों को ठंडक का अहसास कराती हैं।
घर को ठंडा रखने के लिए ये काम न करें-
- दोपहर में खिड़कियां खुली न रखें। इससे 30% गर्माहट घर के अंदर आती है।
- कालीन बिछा रखी है तो उसे हटा दें। ये कमरे को ठंडा करने में मदद नहीं करते हैं।
- कमरे में कपड़ों के गट्ठर रखते हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें या अलमारी में डाल दें।
- कमरा गंदा न रखें, गंदगी हवा के बहाव को रोकती है, जिससे कमरा गर्म रहता है।
- डार्क कलर हीट अब्जॉर्ब करते हैं, ऐसे कलर के पर्दे, बेडशीट या कपड़े यूज न करें।
घर ठंडा रखने के लिए ये काम जरूर करें-
- बिजली न होने पर किचन में ऐसा खाना न पकाएं कि धुआं फैले।
- गर्मी के मौसम में हल्के रंग की और कॉटन की बेडशीट यूज करें।
- जिन लोगों के घर में सीधी धूप पूरे दिन आती है, वहां डबल पर्दे लगाएं।
- ठंडक बनाए रखने के लिए नेट, फाइन कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक चुनें।
- गर्मी कम करने के लिए खिड़कियों से पर्दे हटाकर बैंबू चिक ब्लाइंड लगा सकते हैं। सुबह और शाम इसे खुला रखें, दोपहर में बंद रखा जा सकता है।