क्रिसमस से नए साल तक पार्टी चलती रहती है। लोग वेकेशन पर रहते हैं। यानी पार्टी मोड ऑन, वर्क मोड ऑफ। जाहिर सी बात है कि इस तरह की पार्टी और वेकेशन वाइन-विस्की के बिना कम्प्लीट नहीं होती। सेलिब्रेशन के बाद होता है हैंगओवर।
हैंगओवर सिर्फ दारू पीने वालों को नहीं होता। हैंगओवर हॉलीडे का भी होता है। जिसकी वजह से हॉलीडे से वापस आने के बाद लोगों का मन काम पर नहीं लगता।
आज जरूरत की खबर को दो हिस्सों में बांटेंगे। पहले हिस्से में ड्रिंक के बाद होने वाले हैंगओवर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे। दूसरे हिस्से में बताएंगे कि हॉलीडे मूड को वर्क मूड में कैसे रिचार्ज कर सकते हैं…
हमारे एक्सपर्ट हैं दिल्ली के जनरल फिजिशियन डॉ.अनुपम वत्सल और डॉ. कामना छिब्बर, साइकेट्रिस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल, गुड़गांव।
शुरुआत करते हैं पहले हिस्से से
सवाल: हैंगओवर क्या होता है?
जवाब: पार्टी में आप जमकर ड्रिंक करते हैं, दूसरे दिन आपको कुछ ठीक नहीं लगता। कुछ लोगों को सिर दर्द, थकान, आंखों में भारीपन जैसी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ड्रिंक से होने वाले इन्हीं इफेक्ट्स को हैंगओवर कहते हैं।
इन 4 कारणों से होता है हैंगओवर
हैंगओवर उतारने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
केला खाएं- केला शरीर के इलेक्ट्रोलाइट को बेहतर रखता है। जैसे ही हमारे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का स्तर कम होता है, थकान, सिरदर्द, मतली, मांसपेशियों में ऐंठन और ऊर्जा में कमी जैसी समस्या होती है। केला इससे बचाता है।
कॉफी पिएं: थॉमस जेफरसन यूनिसर्विटी के सर्वे के मुताबिक हैंगओवर को कम करने में कॉफी या चाय पीना भी फायदेमंद हो सकता है।थकान और सिरदर्द को दूर करता है।
नींबू पानी पिएं: हैंगओवर को कम करने के लिए नींबू पानी खूब पिएं। यह शराब के नशे को कम कर सकता है। इसके अलावा सिट्रिक फल खाना भी फायदेमंद हो सकता है।
दही खाएं: यह शरीर में मौजूद बैड बैक्टीरिया को गुड बैक्टीरिया में बदल देता है। इससे हैंगओवर का असर कम होता है।
नारियल पानी पिएं: नारियल पानी में भी इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, बॉडी को हाइड्रेट करते हैं। ये जरूरी न्यूट्रिएंट प्रोवाइड करते हैं।
सवाल: अल्कोहल और अल्कोहल इनटॉलरेंस में क्या अंतर है?
जवाब: अल्कोहल एलर्जी होने पर शराब को आपका शरीर प्रतिरोधक क्षमता तरह देखता है। इससे अलग तरह के प्रोटीन और हार्मोन बनने लगते हैं। इन हार्मोन्स की वजह से शरीर में एलर्जिक रिएक्शन दिखना शुरू हो जाते हैं।
वहीं अल्कोहल इनटॉलरेंस का मतलब शराब हजम न हो पाना। इसमें शराब पीने के बाद आपका डाइजेस्टिव सिस्टम सही से काम नहीं करेगा। पेट खराब, रैशेज, पेट में जलन, बुखार जैसे सिम्टम्स दिखेंगे। यह अल्कोहल एलर्जी से ज्यादा खतरनाक है।
अब स्टोरी के दूसरे हिस्से की बात करते हैं…
2 जनवरी यानी आज से वेकेशन के बाद आपको ऑफिस जॉइन करना है। काम पर लौटने के नाम पर आपको भी अगर पोस्ट वेकेशन सिंड्रोम हो रहा है। तो पढ़ें किस तरह खुद को चार्ज कर अपने काम में फुर्ती से जुट सकते हैं…
सवाल: क्या है पोस्ट वेकेशन सिंड्रोम?
जवाब: छुट्टी पर जाना या काम से ब्रेक लेना आपकी रेगुलर लाइफ में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। इसलिए जब आप काम, स्कूल और अपनी जिम्मेदारियों पर वापस जाते हैं तो उदास होना और काम पर न लौटने की फीलिंग आती है। यह फीलिंग वैसे तो आम है।
जब यह फीलिंग डर में बदलने लगे, यानी आपको लगे कि ऑफिस नहीं जाते ताे अच्छा होता। आपका ध्यान बार-बार उस जगह पर जाएं, जहां आप घूमने गए थे तो इसे ही पोस्ट-वेकेशन ब्लूज या पोस्ट-वेकेशन डिप्रेशन के रूप में जाना जाता है।
सरल भाषा में समझें तो ट्रैवल हैंगओवर को पोस्ट वेकेशन सिंड्रोम कहते हैं।
सवाल: छुट्टी के बाद काम पर वापस जाना मुश्किल क्यों लगता है?
जवाब: छुट्टी के बाद काम पर लौटना इन वजहों से लगता है मुश्किल…
सवाल: वेकेशन के बाद नॉर्मल होने में कितना समय लगता है?
जवाब: वेकेशन के बाद एक आम इंसान को नॉर्मल होने में दो हफ्तों तक का समय लग सकता है। हांलाकि तीन दिन के अंदर लोग अपना पुराना रूटीन फॉलो करने लगते हैं। अगर आप छुट्टियां मनाने के लिए किसी दूसरे देश गए हैं तो जेट-लेग के कारण कई दिन तक नींद डिस्टर्ब रह सकती है।
सवाल: वेकेशन के बाद पेट और हेल्थ खराब हो गई है। कैसे ठीक करें?
जवाब: वेकेशन से लौटने के बाद खराब पेट और हेल्थ को इन 7 टिप्स के साथ ट्रीट करें…
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1. शादी का प्रपोजल रिजेक्ट, किया सुसाइड:वीजा-जॉब रिजेक्शन के बाद भी लोग उठाते हैं ये कदम; क्या रिजेक्शन हैंडिल करना इतना मुश्किल
रिजेक्शन। यह एक ऐसा शब्द है जो कुछ लोगों को पूरी तरह से तोड़ देता है। लोग खुद को हारा और नकारा समझने लगते हैं। ऐसा सिर्फ रोमांटिक रिलेशनशिप में ही नहीं होता बल्कि कॉम्पिटेटिव एग्जाम, जॉब इंटरव्यू, शादी के लिए रिश्ते में भी अक्सर होता है। इससे लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं और सुसाइड तक कर लेते हैं। (पढ़िए पूरी खबर)
2. कार हादसे में बाल-बाल बचे ऋषभ पंत:रात 2 से सुबह 5 बजे के दौरान सबसे ज्यादा एक्सीडेंट, बिना झपकी लिए ऐसे करें सेफ ड्राइव
25 साल के ऋषभ पंत अकेले कार ड्राइव कर रहे थे। कार स्पीड में थी, इस बीच उन्हें झपकी लगने की वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे उसमें आग लग गई और कार की खिड़की तोड़कर उन्हें निकाला गया।
भारत में रोड एक्सीडेंट की वजह से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं और गंभीर चोटें आती हैं। NCRB के डेटा के अनुसार भारत में हर साल लगभग 4,50,000 एक्सीडेंट होते हैं। इसमें लगभग 1,50,000 लोग मारे जाते हैं। कई लोग हमेशा के लिए विकलांग हो जाते हैं।
आज जरूरत की खबर में एक्सीडेंट के मुख्य कारणों की बात करेंगे, जिसके बारे में आपने कई बार पढ़ा होगा। इसके साथ यह भी सोचा होगा कि मैं तो स्मार्ट ड्राइवर हूं, मेरा साथ ऐसा नहीं हो सकता। बिल्कुल सही, लेकिन ऐसा तब ही होगा जब आप अपनी स्मार्टनेस सेफ ड्राइविंग कर दिखाएंगे। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.