हफ्ते भर का स्ट्रेस खत्म करना हो या शरीर का दर्द, आजकल लोग हेयर वॉश से लेकर गर्दन की मालिश करवाने पार्लर या सैलून चले जाते हैं। क्या आपको कभी पार्लर में या घर पर हेयर वॉश करवाने के बाद गर्दन दर्द और मतली की प्रॉब्लम हुई है?
अगर हां, तो नीचे लिखी इस घटना को जरूर पढ़ें-
हैदराबाद में एक 50 साल की महिला ब्यूटी पार्लर यानी सैलून में हेयर वॉश करवाने गई। हेयर वॉश कराने के दौरान उसे अचानक चक्कर आने लगे, मतली और उल्टी की समस्या भी शुरू हो गई। खबर में आगे बढ़ने से पहले डॉक्टर का ये ट्वीट पढ़िए-
महिला का इलाज करने वाले अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुधीर कुमार का ट्वीट-
मैंने हाल में ही एक महिला को देखा, जिसे पार्लर में शैंपू से हेयर वॉश कराने के दौरान अचानक चक्कर, उल्टी और मतली की समस्या शुरू हो गई। शुरुआत में महिला को गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (पेट का डॉक्टर) के पास ले जाया गया। उसके लक्षणों में सुधार नहीं हुआ। इसके अगले दिन उसे चलने में परेशानी होने लगी, तो उसे मेरे पास लाया गया। MRI के जरिए इस बात का पता चला कि महिला को स्ट्रोक हुआ था।
डॉक्टर सुधीर कुमार ने महिला की इस सिचुएशन को ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम बताया है। आज जरूरत की खबर में इसी सिंड्रोम पर बात करेंगे। इसे ध्यान से पढ़कर समझ लें कि कहीं आपके घर का सदस्य इस सिंड्रोम का शिकार न हो जाए क्योंकि ब्यूटी पार्लर जाना आजकल आम बात है।
ब्यूटी पार्लर सिंड्रोम के बाद क्या महिला पूरी तरह से अब ठीक हो गई है?
डॉक्टर के अनुसार फिलहाल महिला खतरे से बाहर है। पूरी तरह से ठीक होने में 2-3 हफ्ते का समय लग जाएगा। महिला का गर्दन पीछे झुकाए रखने के कारण उसके सेरिबैलम में खून का थक्का जम गया था। इसलिए उसे ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम की समस्या हुई थी।
ब्रेन यानी मस्तिष्क का सेरिबैलम एक हिस्सा है। यह सिर के पीछे होता है, जहां आपकी रीढ़ की हड्डी आपके ब्रेन से जुड़ती है।
स्ट्रोक की इस सिचुएशन को ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम कब से कहा जाना लगा?
सबसे पहले ब्यूटी पार्लर सिंड्रोम का मामला अमेरिका में साल 1993 में सामने आया था। वहां पर जब एक महिला को इसकी शिकायत हुई, तब से इस सिचुएशन को ब्यूटी पार्लर सिंड्रोम नाम दिया जाने लगा।
यह भी जाने लें और दूसरों को भी बताएं कि गलत तरीके से गर्दन की मालिश और डांस करने से भी ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है
मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर और न्यूरो इंटरवेंशनल सर्जरी के हेड डॉ. गौरव गोयल के अनुसार, हॉस्पिटल में स्ट्रोक के ऐसे पेशेंट भी आते हैं, जिन्होंने गर्दन की मालिश की थी। इसकी वजह यह है कि गर्दन की मालिश हमेशा हल्के हाथों से करनी चाहिए। जैसे ही आप तेज मालिश करेंगे वहां इरिटेशन और जलन होगी इससे आर्टरी डैमेज हो सकती है। यही स्ट्रोक का कारण बनेगा। इसलिए गर्दन की मालिश कोमल हाथों से करनी चाहिए।
इसी तरह डांस करते समय सिर को ज्यादा झटका देने से भी स्ट्रोक हो सकता है। इसलिए अपने सिर पर बहुत अधिक दबाव डालने से बचें। डेली के काम में भी सावधानी रखें।
अब मौसम बदल रहा है। गर्मी खत्म हो रही है और ठंड आने वाली है, तो क्या मौसम का किसी भी तरीके के स्ट्रोक से कोई कनेक्शन है?
बिल्कुल क्योंकि ठंड के मौसम में ब्लड गाढ़ा हो जाता है। इससे उसके ब्रेन में सही तरह से ब्लड फ्लो नहीं हो पाता। इससे स्ट्रोक होता है।
सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहता है क्योंकि…
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1-एसिडिटी तो है, ठीक हो जाएगी:इस सोच को बदलें, गैस और खट्टी डकार से हो सकता है कैंसर
मेरी मां की एक आदत है। वह सुबह उठकर, हमारे और पापा के लिए टिफिन बनाकर, घर का झाड़ू-पोछा, बर्तन और कपड़े धोने के बाद आराम से नहाकर ही कुछ खाती हैं। यह सारा काम करते-करते दोपहर हो जाती है। लाख समझाने के बाद भी वह अपनी इस आदत को बदल नहीं रही हैं। (पढ़िए पूरी खबर)
2- कोहली की तरह आपकी प्राइवेसी को न पहुंचे नुकसान:रहें अलर्ट, देश में स्पेशल कानून नहीं; फिर कैसे मिलेगा न्याय?
इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप मैच की वजह से ऑस्ट्रेलिया के क्राउन पर्थ होटल में रुकी हुई थी। जहां से स्टाफ मेंबर ने विराट कोहली के रूम का वीडियो बनाया और उसे लीक कर दिया। जिसके बाद कोहली, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया ने नाराजगी जताई है। पर्थ के होटल क्राउन ने माफी मांगी और बयान जारी कर कहा कि इस मामले में शामिल व्यक्ति को तुरंत हटा दिया गया है। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.