होटल में खाना खाते हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लें। ओडिशा के कटक से 45 किलोमीटर दूर बालीचंद्रपुर गांव में प्रसनजीत परिदा नाम का व्यक्ति 22 अक्टूबर को एक होटल में खाना खाने गया, लेकिन उसे खाने का टेस्ट पसंद नहीं आया।
प्रसनजीत ने होटल मैनेजर प्रवाकर साहू से शिकायत की। दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। फिर क्या, गुस्से में आकर मैनेजर ने कथित रूप से प्रसनजीत पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया।
इसके बाद प्रसनजीत को कटक के SCB मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, गरम तेल के कारण प्रसनजीत का चेहरा, गर्दन, छाती, पेट और हाथ बुरी तरह झुलस गया है। होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वो फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
आज जरूरत की खबर में चर्चा करेंगें, होटल के खाने से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब
सवाल- होटल का खाना खराब लगे, तो ग्राहक क्या कर सकता है?
जवाब- अगर आपको लगता है कि आपको परोसे गए खाने में मिलावट है या फिर खाना सही नहीं है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।
सवाल- होटल का खाना खराब लगने पर ग्राहक कहां और कैसे शिकायत कर सकता है?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिए ग्राफिक्स में पढ़ें और दूसरों को भी शेयर करें-
सवाल- लैब में खाने के सैंपल का टेस्ट करवाने पर ग्राहक के पैसे लगेंगे या नहीं?
जवाब- जी बिल्कुल, ग्राहक के पैसे लगेंगे।
सवाल- ये पैसे वापस हो जाएंगे या नहीं?
जवाब- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टेस्ट के दौरान गड़बड़ी सामने आने के बाद शिकायतकर्ता ने टेस्ट करने पर जो पैसे खर्च किए हैं, वो उसे वापस लौटा दिए जाएंगे।
सवाल- क्या FSSAI में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है?
जवाब- जी हां, बिल्कुल कराई जा सकती है। दरअसल, ग्राहक FSSAI की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर शिकायत कर सकते हैं। ये है वेबसाइट लिंक- https://www.fssai.gov.in/
इसके अलावा फूड कनेक्ट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी आप उसमें शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
सवाल- होटल के खाने के अलावा अगर दुकान से कोई सामान लेने पर उसमें कोई दिक्कत नजर आए, तो भी ग्राहक शिकायत कर सकता है?
जवाब- जी हां। ग्राहक ऐसी सिचुएशन में कब-कब शिकायत दर्ज करा सकते हैं, ये जानने के लिए नीचे दिए ग्राफिक को पढ़ें-
सवाल- कई बार खाने का टेस्ट अच्छा होता है, लेकिन उससे हेल्थ को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में कब माना जाएगा कि होटल का खाना मिलावटी है?
जवाब- Food Adulteration Act, 1954 की धारा 2(A) के अनुसार…
सवाल- कई बार होटल या कुछ बाहर का खाने से फूड पॉइजनिंग की समस्या आ जाती है, ऐसे में भी शिकायत की जा सकती है?
जवाब- जी हां, आप राज्य के फूड सेफ्टी ऑफिसर, कलेक्टर या आपके एरिया के फूड सेफ्टी कमिश्नर से शिकायत कर सकते हैं।
सवाल- फूड पॉइजनिंग के लक्षण क्या हैं?
जवाब- नीचे लिखे कुछ कॉमन लक्षण दिखाई दे सकते हैं-
सवाल- बाहर के खाने के अलावा कई बार फूड पॉइजनिंग खुद की गलती के कारण भी हो जाती है, ऐसे में बचने के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
जवाब-
चलते-चलते
अगर ज्यादातर खाते हैं रेस्टोरेंट या होटल का खाना, तो जान लीजिए
रेस्टोरेंट या होटल का खाना शरीर में phthalates नाम के केमिकल के प्रोडक्शन को बढ़ाता है और आपकी हेल्थ को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। यह नैचुरल हार्मोनल बैलेंस को भी बिगाड़ता है।
बाहर के खाने में कौन सी ऐसी चीजें होती हैं, जिससे हेल्थ पर बुरा इफेक्ट पड़ता है-
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1- सेलिब्रेशन खत्म:सावधान रहें, प्रदूषण पार्टिकल से गर्भ में बच्चे के लंग्स पर होगा असर
घर की सफाई, शॉपिंग और दिवाली सेलिब्रेशन हो गया, मेहमान भी चले गए। तो क्या अब हमें कोई चिंता नहीं? भ्रम मत पालिए, क्योंकि जितने पटाखें आपने या आपके पड़ोसियों ने फोड़े हैं, उसका असर जल्द ही दिखेगा। हवा का रुख बदलेगा। क्योंकि पॉल्यूशन दस्तक देने वाला है। (पढ़िए पूरी खबर)
2-जब मन होगा, तब फोड़ेंगे पटाखें:ऐसा न सोचें, गाइडलाइन पढ़ें, पटाखे खरीदते और जलाते वक्त, ध्यान रखें 8 बातें
कल रात से ही पटाखों की आवाज आपके कानों में सुनाई देने लगी होगी। क्योंकि आज है दिवाली और बहुत से लोगों का सोचना है कि बिना पटाखों के दिवाली कैसी। आतिशबाजी त्योहारों का पारंपरिक हिस्सा हैं। आतिशबाजी कई तरह की होती है। जैसे- पटाखों की आतिशबाजी, फुलझड़ी की या रॉकेट की, लेकिन ये पटाखे ज्यादातर लोगों के घर में सेलिब्रेशन को तब फीका बना देते हैं। जब इससे कोई जल जाएं या कोई बड़ी घटना घट जाए। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.