अगर आप घूमने के शौकीन हैं या शिव भक्त हैं, तो जल्दी से IRCTC के इस विशेष पैकेज में अपने टिकट की बुकिंग करा लें। दरअसल, IRCTC ने 4 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का टूर प्लान किया है।
15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ‘स्वदेश दर्शन ट्रेन’ चलाई जाएगी।
आज की स्टोरी के एक्सपर्ट हैं- IRCTC के सीनियर एग्जीक्यूटिव नवनीत गोयल और नॉर्दन रीजन के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा।
सवाल- ऐसे ट्रिप तो IRCTC की तरफ से कई बार प्लान की जा चुकी है, इस बार क्या खास है?
जवाब- इस पूरे ट्रिप का खर्चा एक व्यक्ति के लिए 15 हजार 150 रुपए है। हर व्यक्ति अचानक इतने पैसे नहीं दे सकता है। इसलिए IRCTC ने EMI की सुविधा भी यात्रियों को दी है। जिसमें आप मात्र 536 रुपए हर महीने EMI देकर इस ट्रिप का मजा ले सकते हैं।
सवाल- हमें इस ट्रिप के बारे में आज यानी 14 अक्टूबर को पता लगा है और कल यानी 15 अक्टूबर से ट्रेन चारों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए निकल जाएगी, तो हम कब रिजर्वेशन करा सकते हैं?
नवनीत गोयल- आप 14 अक्टूबर तक रिजर्वेशन करा सकते हैं और 15 अक्टूबर को ट्रिप के लिए जा सकते हैं।
सवाल- कितने दिन की होगी चार ज्योतिर्लिंगों की ट्रिप?
जवाब- टोटल 7- 8 दिन की रहेगी। मतलब 15 अक्टूबर को आप ट्रिप के लिए निकल जाएंगे और 22 अक्टूबर तक घर लौटेंगे।
सवाल- अच्छा EMI को थोड़ा डिटेल में बताइए, इसकी सुविधा कैसे मिलेगी?
नवनीत गोयल- देखिए, आपने कभी न कभी तो ऑनलाइन सामान खरीदा ही होगा। उसमें पेमेंट से पहले आपके पास कुछ ऑप्शन आते हैं। जैसे- EMI में पेमेंट करेंगे या पूरी पेमेंट एक साथ करेंगे। इसी तरह से जब आप IRCTC में अपनी इस ट्रिप की बुकिंग करेंगे, तो उस वक्त आपके पास EMI और फुल पेमेंट, दोनों का ऑप्शन आएगा। अपनी सुविधा के अनुसार, आप पेमेंट कर सकते हैं।
सवाल- इस ट्रिप में जाने के लिए कौन-कौन से स्टेशन से ट्रेन मिलेगी?
जवाब- गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) से होकर ट्रेन गुजरेगी। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी स्टेशन से ट्रेन ले सकते हैं।
सवाल- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर कब, कैसे और कहां मिलेगा, डिटेल में बताइए?
जवाब-
सवाल- 20 अक्टूबर को अगर हम ट्रेन में बैठेंगे, तो घर किस तारीख को पहुंचेंगे?
जवाब- आपकी ट्रेन का बोर्डिंग स्टेशन जो था, वहीं आपको घर जाने के लिए उतरना होगा।
यहां पर आपकी ट्रिप खत्म हो जाती है।
चलते-चलते
कौन सी सुविधाओं के लिए अगल से पैसे खर्च करने पड़ेंगें?
ऊपर लिखी सारी चीजों के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
आप इस ट्रिप के लिए नीचे दिए IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।
अगर स्टोरी पढ़ने के बाद भी कोई कन्फ्यूजन मन में रह गया हो, या कुछ पूछना-समझना चाहते हैं, तो इन नंबर्स पर कॉल करके पूछ सकते हैं-
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1.करवा चौथ पर पार्लर जाने का टाइम नहीं:सूख गया काजल, नहीं है प्राइमर, तो नारियल के तेल से करें परफेक्ट मेकअप
करवा चौथ की तैयारी महिलाएं काफी दिन पहले से शुरू कर देती है। फिर भी कुछ न कुछ रह ही जाता है। कुछ महिलाओं के पास ब्यूटी पार्लर जाने तक का भी टाइम नहीं होता। कुछ यह सोचती हैं कि इतने पैसे कौन मेकअप के लिए खर्च करे। (पढ़िए पूरी खबर)
2.छुट्टी मांगी तो जॉब जाने का डर:भारतीयों को रहती है यह टेंशन, लीव लेना आपका अधिकार; बहानेबाजी नहीं
स्टाफिंग फर्म रैंडस्टैंड इंडिया की एक नई स्टडी के अनुसार, 35-40% कर्मचारी बॉस से छुट्टी मांगते वक्त टेंशन में आ जाते हैं। लगभग 25% कर्मचारी FOMO की वजह से छुट्टी लेने से बचते हैं। आपके साथ भी तो कहीं ऐसा नहीं होता?(पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.