गर्मी। इस शब्द को सुनते ही पसीना, चिलचिलाती धूप, उमस और बहुत कुछ महसूस होने लगता है। अप्रैल में ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखा दिया है। गर्मी जितनी भी बढ़ जाए, पूरे दिन आप घर में AC ऑन कर नहीं बैठ सकते हैं, बाहर तो निकलना ही होगा। और बाहर निकलते ही आपका सामना होगा लू के थपेड़ों से। जो लू को हल्के में लेते हैं, उन्हें बता दें कि लू से लापरवाही मौत का कारण भी बन सकती हैं। हर साल लू की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं।
देखें कहां कितना है टेंपरेचर
मौसम विभाग के अनुसार…
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत 18 राज्यों के 20 से ज्यादा शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर जा चुका है।
सबसे पहले जानते हैं कि लू लगने के लक्षण क्या है
फोर्टिस अस्पताल के मेडिसन कंसल्टेंट डॉक्टर बीएन सिंह के अनुसार…
क्या लू लगने से किसी इंसान की मौत हो सकती है?
जी हां। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के डॉक्टर शरद सेठ के अनुसार, तापमान बढ़ने का सीधा असर इंसान के शरीर पर पड़ता है। तापमान के बढ़ते ही लू चलती है, शरीर की गर्माहट बढ़ने लगती है। जैसे ही आपको लू लगती है इसका असर शरीर के अलग-अलग हिस्से में रक्त पहुंचाने वाली रक्तवाहिनियां पर पड़ना शुरू होता है।
शरीर के हर अंग को काम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे ब्रेन, हार्ट, लीवर, किडनी को नुकसान होने लगता है। लू से सबसे ज्यादा किडनी प्रभावित होती है। क्योंकि शरीर में पानी की कमी और पेशाब बंद हो जाता है। ऐसे में मौत भी हो सकती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लू चलने के दौरान क्या करना है और क्या नहीं, इसे लेकर कुछ सुझाव की लिस्ट जारी की है। नीचे पढ़ें और उसे फॉलो भी करें।
तेज गर्मी में क्या नहीं करना चाहिए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार…
लू लगने पर क्या न करें?
डॉक्टर मेधावी अग्रवाल के अनुसार...
इस मौसम में क्या खाएं
किन लोगों को है लू से सबसे ज्यादा खतरा
अंत में जानते हैं हीटवेव पर अलर्ट कहां-कहां जारी किया गया
ज्यादातर राज्यों में पारा नीचे आने के आसार नहीं हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.