नवरात्रि का पहला दिन है- 26 सितंबर। व्रत रखना धर्म से जुड़ा मामला है। ऐसे में अगर किसी बल्ड प्रेशर (बीपी), शुगर, थायरॉइड के पेशेंट को ये कह दें कि व्रत मत करना, तो वे बुरा मान जाते हैं, लेकिन हेल्थ को नजरअंदाज करना भी सही नहीं। इसलिए हम जरूरत की खबर में आपको ऐसे कुछ ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आपकी आस्था भी बनी रहेगी और सेहत का नुकसान भी नहीं होगा।
हमारी एक्सपर्ट हैं- डाइटीशियन अंजू विश्वकर्मा।
सबसे पहले जानते हैं नवरात्रि व्रत करने के कुछ तरीकों के बारे में
खबर में आगे बढ़ने से पहले पोल पर आपकी राय जानना चाहते हैं
सवाल 1- मैं बिना नमक खाए 9 दिन तक व्रत रखना चाहता हूं। क्या इस तरह से उपवास करना सही है? - देवेंद्र सिंह , 27 साल
अंजू विश्वकर्मा- आमतौर पर लोग उपवास में सेंधा नमक खाते हैं। आप ऐसा नहीं करना चाहते और मेडिकली आप फिट हैं, तो इससे अच्छा कुछ नहीं। नौ दिन नमक नहीं खाने से आपकी बॉडी डीटॉक्स हो जाएगी।
कुछ लोग वेट लॉस के लिए भी उपवास रखते हैं। अगर आपकी वजह भी यही है, तो नारियल पानी लेते रहें।
वहीं जिन लोगों की मेडिकल कंडीशन सही नहीं, यानी जो बीपी के पेशेंट हैं। उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। तबीयत बिगड़ सकती है।
सवाल 2- मां ने इस बार मेरी अच्छी जॉब के लिए निर्जला व्रत रखने का प्लान किया है। मैं उन्हें मना कर रही हूं। उनकी उम्र 55 साल हैं। आप बताएं उन्हें क्या करना चाहिए? - मोहिनी कुमार, 25 साल
अंजू विश्वकर्मा- निर्जला व्रत 9 दिन तक रखना हेल्थ के हिसाब से ठीक नहीं है है। इसकी वजह से चक्कर आ सकते हैं, बीपी लो हो सकता है। अगर डायबिटीज नहीं है, तब भी शुगर घट-बढ़ सकता है। इसके अलावा दूसरी कई दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए बॉडी को हाइड्रेट रखना जरूरी है।
सवाल 3- मेरे पापा को शुगर है और मां लो बीपी की पेशेंट, इन दिनों दोनों की प्रॉब्लम कंट्रोल में है। क्या वे 9 दिन तक व्रत रख सकते हैं?- शुभम तिवारी, 34 साल
अंजू विश्वकर्मा- ऐसे पेशेंट्स को व्रत करना नहीं चाहिए। फिर भी अगर शुगर या बीपी वाले लोग व्रत रखना चाहते हैं, तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। एक डाइट चार्ट के साथ व्रत का ऑप्शन चुना जा सकता है। एक ब्लड शुगर मीटर जरूर खरीदें और रेगुलर अपना हेल्थ मॉनिटर करते रहें।
सवाल 4- उपवास के दौरान ब्लड शुगर लेवल कम क्यों होता है?
अंजू विश्वकर्मा- दरअसल जब शुगर के पेशेंट नवरात्रि का उपवास करते हैं, तो उन्हें नॉर्मल डेज की तुलना में ज्यादा देर तक खाली पेट रहना पड़ता है। इस वजह से उनके ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा कम हो सकती है। इस स्थिति को हाइपोग्लाइसीमिया कहते हैं, जो खतरनाक हो सकती है।
उपवास में ब्लड शुगर कम होने पर ये 3 लक्षण दिखाई देंगे
नोट- आमतौर पर 70 या इससे कम ब्लड शुगर होने पर कुछ लक्षण दिखते हैं।
सवाल 5- वैसे तो डॉक्टर प्रेग्रनेंसी में उपवास न करने की सलाह देते हैं। इसके बावजूद कुछ महिलाएं उपवास रखती ही हैं। उन्हें क्या करना चाहिए?
अंजू विश्वकर्मा- प्रेग्नेंसी में उपवास रखने पर ये प्रॉब्लम हो सकती हैं
गर्भवती के साथ उनके गर्भ में पल रहे शिशु की सेहत पर भी बुरा असर हो सकता है। फिर भी गर्भवती महिलाएं व्रत रखना चाहती हैं, तो नीचे लिखे क्रिएटिव को पढ़ें
हेल्थ पॉइंट से कोई इश्यू नहीं, उन लोगों को भी व्रत के समय इन 6 बातों को भूलना नहीं चाहिए
चलते-चलते
सवाल 5- क्या उपवास तोड़ते वक्त भी खास तरह से खाना खाना चाहिए?
अंजू विश्वकर्मा- उपवास तोड़ने के बाद जरूरत से अधिक न खाएं। कुछ लोग उपवास तोड़ते के बाद जमकर खाते हैं। कुछ हाई कैलोरी डाइट से ही व्रत खोलते है। तर्क होता है नौ दिन से व्रत था। ऐसा किसी को भी नहीं करना चाहिए। खासकर शुगर के पेशेंट को। उन्हें उपवास तोड़ते समय ऐसा खाना चाहिए जिसमें कार्बोहाइड्रेट, चीनी और वसा कम हो।
जरूरत की खबर के कुछ और ऐसे ही आर्टिकल भी पढ़ेंः
1. मम्मी-पापा के कपड़े से तैयार होगा गरबा का लहंगा:ड्रेस-ज्वेलरी रेंट पर लेने की जरूरत नहीं, फैशन डिजाइनर्स-मेकअप आर्टिस्ट से जानिए आसान ट्रिक्स
इन दिनों ऑफिस और सोसाइटी में जिससे भी मिलो यही पूछ रहा है- ‘गरबे की प्रैक्टिस कैसी चल रही है।’ इसके बाद सवाल आता है- ‘तुमने लहंगे का इंतजाम कर लिया क्या?’ अब इसका जवाब ‘हां’ में दे दो, तो एक और सवाल- ‘अच्छा, रेंट पर लिया या नया खरीदा।’ मैं भी रेंट पर लहंगा लेने गई थी, लेकिन कुछ पसंद ही नहीं आ रहा। ऊपर से रेंट कितना बढ़ गया है।’ (पढ़िए पूरी खबर)
2.नवरात्रि और रमजान में इस तरह से ले सकते हैं दवाइयां, कुछ उपाय जो आपको उपवास में भी रखेंगे एनर्जेटिक
आज चैत्र नवरात्र का पहला दिन है। कल यानी 3 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू हो जाएगा। मुस्लिम भाई-बहन रोजे रखेंगे। इस बार गर्मी ज्यादा है। ऐसे में उपवास और रोजे रखने वालों को फास्टिंग में ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। जो लोग रेगुलर बल्ड प्रेशर (बीपी), शुगर, थायराइड आदि की दवाइयां लेते हैं, उन्हें इसे लेना बंद नहीं करना चाहिए। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.