क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज के 34 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। सिद्धू की तरह आज भी ऐसे कई लोग हैं, जो सड़क पर हुए छोटे-बड़े एक्सीडेंट के कारण बहुत ज्यादा गुस्से में आ जाते हैं। कई बार तो गुस्से की वजह से मारपीट तक करने लगते हैं और काफी हद तक एक-दूसरे को नुकसान भी पहुंचा देते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने जो किया, वह किसी के भी साथ हो सकता है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आप खुद को रोड रेज से बचा जा सकते हैं।
आप भी सिद्धू की तरह रोड रेज मामले में नहीं फंसे। इसलिए जरूरत की खबर में आज कुछ सवालों के जवाब ढूंढते हैं...
सवाल: सबसे पहले समझते हैं रोड रेज क्या है?
जवाब: इसका मतलब सड़क पर होने वाले छोटे-बड़े एक्सीडेंट के कारण आने वाले गुस्से से है। कई बार ऐसा होता है कि जब आप सड़क पर चलते हैं या ड्राइव करते हैं तो कोई दूसरा व्यक्ति आपको या आपकी गाड़ी को टक्कर मार देता है। या फिर सड़क पर चलते हुए किसी बात को लेकर दूसरे राहगीर से झगड़ा हो जाता है। कई बार ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि लोग सामने वाले की जान तक ले लेते हैं।
कई बार आप खुद ही रोड रेज कर रहे होते हैं। उसे कैसे रोक सकते हैं...
समय पर घर से निकलें: अगर आपको कहीं जाने की जल्दी है तो आपको घर से समय पर उस जगह जाने के लिए निकलना चाहिए। ताकि आप रैश ड्राइविंग न करें। कई बार किसी जगह जल्दी पहुंचने के चक्कर में लोग रैश ड्राइविंग करने लगते हैं और इस चक्कर में रोड रेज के शिकार हो जाते हैं।
गाड़ी चलाते वक्त गाने न सुनें: कार ड्राइव करते वक्त आपको गाना सुनने की आदत है तो कोशिश करें कि इस आदत को सुधार लें। ड्राइविंग करते वक्त गाने न सुनें। ऐसा कहा जाता है कि ड्राइविंग के वक्त गाना सुनने से ड्राइविंग स्पीड बढ़ जाती है।
अपना आपा न खोएं: अगर किसी की गाड़ी आपकी गाड़ी से टकरा जाए तो अपना आपा न खोए। सड़क पर होने वाले इन हादसों में गुस्सा दिखाया जाए तो सामने वाला भी अपनी गलती नहीं मानता। इसलिए समझदारी से काम लें।
कार में कोई और भी बैठा है: जब भी आप कार ड्राइव करें तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप कार में अकेले नहीं हैं, बल्कि कार में आपके साथ कोई और भी बैठा है। इससे आप हमेशा ध्यान से कार ड्राइव करेंगें।
कार में डैश कैमरा लगाएं: अपनी कार में डैश कैमरा लगाएं। इस कैमरे में आपकी ड्राइविंग के दौरान हुई सारी घटनाएं रिकॉर्ड होंगी। इस रिकॉर्डिंग के दम पर आप पुलिस के आगे क्लेम कर सकते हैं कि किसने आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है। अगर किसी ने आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया होगा तो यह भी उसमें रिकॉर्ड हो जाएगा।
दूसरों के रोड रेज से खुद को कैसे बचाएं
अपना रोड रेज छोड़ें: इसका साफ मतलब है कि अगर किसी दूसरे ने आपके साथ रोड रेज किया है तो खुद का गुस्सा कंट्रोल करें। क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो आप सिचुएशन को और बिगाड़ सकते हैं।
दूसरे ड्राइवर को मत देखिए: कोई ड्राइवर अगर चिल्ला रहा है और गलत तरीके से देख रहा है तो लगातार उससे आंखे मत मिलाइए। इससे आपको और गुस्सा आ सकता है। ऐसे ड्राइवर को इग्नोर करें।
गुस्से वाले लोगों को आगे जाने दें: अगर कोई व्यक्ति या ड्राइवर गुस्से और गलत तरीके से आगे बढ़ना चाहता है और आपको पता है कि आप सही हैं। फिर भी उसे आगे जाने के लिए रास्ता दें।
अपने डेस्टिनेशन पर ध्यान दें: अगर आपको लगता है कि दूसरी गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति आपको परेशान करने वाला है तो अपनी डेस्टिनेशन (मंजिल) पर ध्यान दें और किसी पर नहीं।
दूसरों के एक्शन पर रिएक्ट नहीं करें: अगर कोई गुस्सा कर रहा है, हॉर्न बजा रहा है। तो आप भी गुस्सा न करें या हॉर्न न बजाएं। उसे इग्नोर करें।
आखिर में समझते हैं कि क्या आपके अंदर रोड रेज की टेंडेंसी है? अगर हां, तो कितनी?
सवाल- कोई आपको कट मार के जाता है तो आप कैसे रिएक्ट करते हैं?
सवाल- अचानक रोड पर कोई तंग करने लगे तो आप कैसे रिएक्ट करते हैं?
सवाल- सिग्नल पर आपकी और दूसरी गाड़ी के बीच कोई तीसरा जबरदस्ती गाड़ी ले आए तब कैसे रिएक्ट करते हैं?
सवाल- फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाए और आपकी गाड़ी को टक्कर मार दे तब आप कैसे रिएक्ट करते हैं?
सवाल- सुबह से मूड खराब हो तो आप गाड़ी चलाते वक्त कैसे रिएक्ट करते हैं?
अब समझिए कि कितने पॉइंट स्कोर करने पर आप रोड रेज को कंट्रोल कर सकते हैं और कितने स्कोर करने पर नहीं।
1.अगर आपका स्कोर 0-3 के बीच है तो आपका रोड रेज नॉर्मल है। आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
2. स्कोर 4-6 के बीच है तो आपका रोड रेज नॉर्मल से ज्यादा है, लेकिन आप उस पर कोई खास रिएक्ट नहीं करते हैं।
3. स्कोर 7-8 के बीच है तो आपके साथ रोड रेज की समस्या है और आप कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपको आगे चलकर पछतावा होगा।
4.अगर आपका स्कोर 9 है तो आपको रोड रेज की दिक्कत है। आप किसी को या खुद को चोट पहुंचा सकते हैं।
5. स्कोर 10 का मतलब भी रोड रेज की दिक्कत है। दूसरों को नुकसान पहुंचाने से पहले आपको खुद को शांत करने की जरूरत है, ताकि कोई मुसीबत न खड़ी हो।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.