पूरे हिंदुस्तान में व्रत वाले दिन केले खाए जाते हैं। आपने भी खाए होंगे। आज हम आपको केले की एक ऐसी रेसिपी बताएंगे, जो आसानी से भी बन जाएगी और आपके मुंह का स्वाद भी बदल जाएगा।
पुष्पेश पंत (खानपान विशेषज्ञ) से जानिए भरेले केले की खासियत-
त्योहार के शुभ दिन भारत के पश्चिमी तटवर्ती अंचल में रहने वाले गोवा तथा कोंकण निवासियों का यह व्यंजन सात्विक फलाहारी है। यहां रहने वाले सारस्वत समुदाय के लोग स्वयं को उसी परिवार का मानते हैं जो लुप्त हो चुकी सरस्वती नदी के किनारे बसते थे। इनमें से कुछ ने कश्मीर का रुख किया, कुछ ने गौड़ बंगाल का तो अन्य ने पश्चिमी समुद्र तट का। केला और नारियल दोनों ही इस प्रदेश में आसानी से सुलभ होते हैं इसीलिए सबकी पहुंच इस तक है।
तो चलिए पर्व के पकवान सीरीज में हम बताते हैं इसे बनाने का तरीका...
पर्व के पकवान सीरीज की पांचवी रेसिपी हैं भरलेली केली, जिसे बनाने का तरीका सीखा रही हैं मुंबई की शेफ रूपा संजय नाबर।
4-5 लोगों के लिए बनाना है, तो चाहिए ये सामग्री:
बनाने में समय लगेगा- 40-45 मिनट
बनाने का तरीका:
केलों को छीलकर इनके दो इंच के टुकड़े काट लें। लंबाई में बीच से एक चीरा लगाएं ताकि भरावन भर सकें । पैन में एक बड़ा चम्मच घी गर्म करें। नारियल डालकर 1 मिनट तक भूनें।
गुड़, नमक और इलायची पाउडर डालकर धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक मिलाएं । आंच बंद करके ठंडा कर लें। इस भरावन को केले में भर लें। अब पैन में बचा घी गर्म करें। इसमें दालचीनी और लौंग डालें, भरावन भरे केले के टुकड़े डालें। अब दूध डालें और ढककर धीमी आंच पर केले मुलायम होने तक पकाएं । बीच-बीच में केले पलटाएं । केले सूखकर मुलायम होने तक आंच पर रखें। गर्मा-गर्म भरलेली केली परोसें।
जीतिए रोज 3100-3100/- रु के पांच इनाम...
यह पकवान बनाकर आप इसका वीडियो 9190000090पर मिस्ड कॉल के जरिए हम से साझा कर सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ पांच वीडियो को रोज मिलेंगे मिक्सर-ग्राइंडर जैसे अन्य आकर्षक इनाम।
पर्व के पकवान में ऐसे ही कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1.गुजरात की फराली तरकारी:सब्जियों का संगम है ये, चावल और पापड़ के साथ बढ़ेगा इसका स्वाद; इसे बनाने पर मिलेगा इनाम
गुजरात में फराली तरकारी काफी मशहूर है। इसे नवरात्र के वक्त खासतौर से बनाया जाता है। इसके अलावा दीवाली के वक्त यानी कार्तिक के महीने में भी ज्यादातर लोग इसे बनाना पसंद करते हैं। हेल्थ के नजरिए से देखा जाए, तो ये हेल्दी डिश है। (पढ़िए पूरी खबर)
2. बंगाल की रेसिपी कोराईशुतिर कचौड़ी:आलू दम के साथ चटकारे लेकर खाएंगे घरवाले, वीडियो भेजें और जीतें ₹3100 के इनाम
आलू दम से तो आप सभी की पहचान है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोराईशुतिर कचौड़ी क्या है? दरअसल, ये बंगाल की फेमस डिश है, जिसे त्योहार के दौरान या ठंड के मौसम में हरी मटर की स्टफिंग के साथ बनाया जाता है। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.