आज जरूरत की खबर में बात करेंगे- सांप के डसने पर क्या करें और क्या नहीं। अब आप कहेंगे अचानक ये कौन सा टॉपिक चुन लिया?
जवाब है- अब भी देश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात हैं। चारों ओर पानी भर जाने की वजह से सांप लोगों के घर और सड़क पर आ गए हैं।
ऐसे में सांपों से बचाव बेहद जरूरी है। बेंगलुरु में बाढ़ के बाद सांप काटने के मामले ज्यादा आने की वजह से वहां के हॉस्पिटल से एंटी स्नेक वेनम सीरम खत्म हो गए हैं।
आगे बढ़ने से पहले इन आंकड़ों पर नजर डाल लीजिए।
सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ यानी Public health specialists ने भारत में सांप डसने से होने वाली मौत की एक रिपोर्ट पेश की है। जिसके मुताबिक-
ICMR की एक हालिया स्टडी के मुताबिक
दुनियाभर में जहरीले सांपों से होने वाली मौतों में से करीब आधी मौतें भारत में होती हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि सांप के डसने के बाद सिर्फ 30% भारतीय ही इलाज के अस्पताल जाते हैं।
चलिए अब करते हैं आपके काम की बात
कई बार लोगों को घर या दुकान के अंदर ही सांप डस लेता है। कुछ उपाय ऐसे हैं, जिन्हें अपनाने से घर में सांप घुसने की आशंका कम हो जाती है। जैसे-
इन सबके बावजूद अगर आपके घर में सांप घुस जाता है, तो आप कुछ ऐसे उपाय भी अपना सकते हैं, जिससे सांप खुद ही आपके घर से निकल जाएगा।
सांप घर या दुकान के अंदर घुस जाए, तो ये करें उपाय
छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे नोवा नेचर सोसाइटी के सेक्रेटरी मोइज अहमद के मुताबिक
ऊपर ग्राफिक्स में लिखे उपाय के अलावा अगर आसपास किसी को इंजेक्शन लगाने आता है, तो वो खाली सिरिंज के अगले भाग को काटकर बेलननुमा बना लें। जिस जगह पर सांप ने डसा है, वहां पर सिरिंज लगाकर जहर खीच लें। ऐसा तुरंत करने पर काफी हद तक जहर बाहर आ जाता है। बचाव होने की संभावना रहती है।
ध्यान रखें- किस सांप ने डसा है, अगर इस बात की सही जानकारी हो, तो इलाज करना आसान होता है। क्योंकि अलग-अलग सांप की एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन अस्पताल या मेडिकल स्टोर में मौजूद होती है।
सांप डस ले, तो आस पड़ोस के लोग अक्सर बोलते हैं कि- अरे ये सांप जहरीला नहीं था, अरे ये सांप तो काफी जहरीला था। ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान देने से अच्छा है आप मरीज के लक्षण से पहचान लगाने की कोशिश करें कि उसे जहरीले सांप ने डसा है या नहीं-
जहरीले सांप के डसने पर शरीर में इस तरह के 15 लक्षण दिखाई देंगे
अब कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ये स्नेक एंटी वेनम क्या है?
चाहे सांप जहरीला हो या न हो, स्नेक एंटी वेनम दवा बहुत प्रभावी होती है, जो इंजेक्शन के जरिए शरीर में पहुंचते ही जहर से मुकाबला कर उसके प्रभाव को खत्म करने लगती है।
अगर आप बाढ़ प्रभावित इलाके में या अधिक बारिश वाली जगह पर हैं, अपने घर, कमरे में पानी निकालने के लिए जा रहे हैं, तो सुरक्षित तरीके से सांप से निपटने के लिए क्या करना होगा, अब यह भी जान लीजिए।
चलते-चलते
BHU में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. विजय नाथ मिश्रा के मुताबिक भारत में ज्यादातर दो तरह के सांपों के डसने की घटनाएं सामने आती हैं-
पहला करैत
दूसरा कोबरा
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.