पीरियड के दौरान हर महिला कंफर्टेबल रहना चाहती है। वे चाहती हैं कि इस दौरान लीकेज से कपड़ों पर दाग न लगें। अपने एक्सपीरियंस एक-दूसरे से शेयर भी करती रहती हैं। आजकल जिसे देखो मेंस्ट्रुअल कप यूज करने की सलाह दे रहा है।
जरूरत की खबर में इस टॉपिक को हमने महिला रीडर और ऑफिस कलीग की रिक्वेस्ट पर चुना है। वे सब काफी समय से हमारे माध्यम से ये जानना चाहती थीं कि मेंस्ट्रुअल कप यूज करते वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
हमने इस टॉपिक पर बात की भोपाल की गायनेकॉलजिस्ट डॉ. रोमिका कपूर, गुड़गांव के क्लाउड नाइन अस्पताल की गायनेकॉलजिस्ट डॉ. रितु सेठी, मणिपाल गाजियाबाद की डॉ. विनीता दिवाकर और डॉ. अलेक्जेंड्रे पुपो से...
शुरुआत क्रिएटिव से करते हैं…
सवाल 1- आजकल महिलाएं खासकर यंग जनरेशन मेंस्ट्रुअल कप यूज कर रही है। मैं भी यूज करना चाहती हूं, यह कितना सेफ है? डॉ. विनीता दिवाकर- दूसरों की नकल में कोई भी काम करना वैसे भी सही नहीं है। मेंस्ट्रुअल कप का संबंध हाइजीन और आपकी हेल्थ से है। इसलिए इसे यूज करने से पहले आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा। कई महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल कप यूज करना दर्दनाक एक्सपीरियंस रहा है। इसके लिए आपको गायनेकॉलिजिस्ट की सलाह लेनी चाहिए। इसे यूज करने और साफ-सफाई के लिए जो भी दिशा-निर्देश है उन्हें फॉलो करना चाहिए।
सवाल 2- मैं एक 22 साल की वर्किंग वुमन हूं। जानना चाहती हूं कि क्या लड़कियां इसका इस्तेमाल शादी से पहले कर सकती हैं? मैंने यह भी सुना है कि इससे अनमैरिड लड़कियों के हाइमन रप्चर होने की संभावना रहती है?
डॉ. रोमिका कपूर- सच है कि इसके इस्तेमाल से हाइमन रप्चर होता है। यानी हाइमन की झिल्ली टूट जाती है। इसलिए आज के समय में यह जानना जरूरी नहीं कि अनमैरिड इसे यूज करें या मैरिड। अगर आप फिजिकली एक्टिव है या आप फिजिकल रिलेशन में हैं तो इसे यूज कर सकती हैं। जिन लड़कियों को शादी के पहले वर्जिनिटी खोने का डर रहता है वे इसे यूज न करें।
सवाल 3- किसी ने मुझसे कहा कि कप का साइज इस बात पर भी डिपेंड करता है कि महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म दिया है या नहीं? क्या यह सच है?
डॉ. रोमिका कपूर- नहीं। इस बात का इससे कोई लेना-देना नहीं। महिला अपनी बॉडी के हिसाब से कप का साइज चुन सकती है। मार्केट में अलग-अलग साइज अवेलेबल हैं।
डॉ. रितु सेठी- जिन महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी होती है, उनमें वेजाइना का शेप थोड़ा ज्यादा होता है। इसलिए मेंस्ट्रुअल कप का साइज थोड़ा अलग हो सकता है, उन लोगों की तुलना में जिन्होंने बच्चे को जन्म अब तक नहीं दिया है या फिर जिनकी सीजेरियन डिलीवरी हुई है। आपको मेंस्ट्रुअल कप का कौन साइज फिट आएगा ये आपके डॉक्टर ही सही बता पाएंगे।
सवाल 4- मेरी उम्र 21 साल है, मैं और मेरी दूसरी फ्रेंड पहले पैड यूज करते थे अब एक दूसरे की देखा-देखी मेंस्ट्रुअल कप यूज कर रहे हैं, एक दो बार यह वेजाइना यानी योनि में फंस गया था, उसे निकालने में काफी दिक्कत हो गई थी। पेंसिल से निकालने की कोशिश भी की, क्या यह खतरनाक है?
डॉ. रोमिका कपूर- मेंस्ट्रुअल कप का फंसना बिल्कुल ही खतरनाक है। इसे इंसर्ट करने में भी दिक्कत आती है। इस बात पर कई महिलाएं ध्यान भी नहीं देती हैं। इससे भी इंफेक्शन शरीर में बनने लगेगा।
इसी तरह मेंस्ट्रुअल कप को रिमूव करने का समय आता है तब भी कुछ महिलाओं को दिक्कत आती है। वे इसे निकालने के लिए पेन पेंसिल तक यूज करने लगती है। जल्दी-जल्दी निकालने के चक्कर में स्क्रैचेस हो सकते हैं।
बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की आशंका भी रहती है। अंदर रह गया और टाइटली चिपका है तो डिस्चार्ज हो सकता है। इसलिए बिना देर किए किसी गायनी या ट्रेंड नर्स से कॉन्टैक्ट करें। उनकी मदद से इसे हटाएं।
फाेर्सली मेंस्ट्रुअल कप निकालने से ये प्रॉब्लम हो सकती है
मेंस्ट्रुअल कप यूज करने का मन बना रही हैं, तो पहले इन बातों को पढ़ लें और ध्यान रखें-
सवाल 5- पीरियड शुरू होने के कितने समय के बाद कप यूज करना सही होता है? डॉ. रितु सेठी- अगर आपने मेंस्ट्रुअल कप यूज करने का तरीका डॉक्टर से सीख लिया है, तो आप इसे पीरियड में यूज कर सकते हैं। इसके लिए समय फिक्स नहीं है। हां, इतना जरूर है कि आपकी उम्र कम है तो इसे दूसरों की देखा-देखी में ट्राई न करें। डाॅक्टर से मिलें, उन्हें चेक करने दें कि इसे यूज करने के लिए आपका वेजाइना हेल्दी है या नहीं।
सवाल 6- अगर हम डॉक्टर या किसी एक्सपर्ट से मेंस्ट्रुअल कप लगाना नहीं सीखें हैं और खुद से इसे इस्तेमाल करें, तो कोई दिक्कत हो सकती है क्या?
रितु सेठी- इसे लगाने में कुछ फिजिकल परेशानी आ सकती है। जैसे-
डिस्कम्फर्ट- कुछ लोग बिना सीखे, इसे अपनी मर्जी से वेजाइना में इन्सर्ट करने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें डिस्कम्फर्ट फील हो सकता है।
लीकेज- जब आपको इसे लगाने का तरीका नहीं मालूम होगा और गलत तरीके से इन्सर्ट कर लेंगे, तो लीकेज की भी प्रॉब्लम आ सकती है।
सवाल 7- ट्रैवल के दौरान मैं इसे यूज करने की सोच रही हूं। अगर यह रास्ते में ही फुल हो जाता है और मेरे पास रीप्लेस करने का कोई ऑप्शन नहीं हो, तब कितना रिस्की होगा?
डॉ. रोमिका कपूर- देखें, अगर ट्रैवल के दौरान आपके पास इसे चेंज करने का ऑप्शन नहीं हो, तब यह रिस्की है। यह फुल हो गया तो यह ओवर फ्लो हो सकता है। लीकेज की प्रॉब्लम आएगी ही। इसके साथ आपको अंदर पेन होगा। यह सब समस्या आपके यूट्रस की पोजिशन के आधार पर निर्भर है।
सवाल 8- मेरी शादी को एक साल ही हुआ है। अभी फैमिली प्लानिंग के लिए IUD करवाया है। क्या ऐसे में मेंस्ट्रुअल कप यूज करना सही है?
डॉ. अलेक्जेंड्रे पुपो- मेंस्ट्रुअल कप बनाने वाली कई कंपनी IUD के साथ मेंस्ट्रुअल कप यूज करने की सलाह नहीं देते। अगर आपने गर्भनिरोधक उपाय IUD लगा रखा है तो आप मेंस्ट्रुअल कप यूज नहीं कर पाएंगे।
यही नहीं, जिन महिलाओं को कंडोम से एलर्जी है, उन्हें लेटेक्स-फ्री कप यूज करना चाहिए।
सवाल 9- अगर मैं मेंस्ट्रुअल कप यूज कर रही हूं, तो क्या इसे लगाए रखने के साथ यूरिन करने में परेशानी हो सकती है?
डॉ. अलेक्जेंड्रे पुपो- मेंस्ट्रुअल कप लगाए रहने पर यूरिन करने में कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन अगर प्रेशर महसूस हो रहा है, तो इसका मतलब है कि इस कप को यूट्रस के अंदर थोड़ा और जाना चाहिए।
चलते-चलते
1930 में एक महिला ने पहली बार बनाया था मेंस्ट्रुअल कप
जिस मेंस्ट्रुअल कप की चर्चा आज हम और आप कर रहे हैं इसका प्रोटोटाइप पहली बार 1930 में आया था। अमेरिकी एक्टर और इंवेंटर लियोना वी चल्मर्स ने इसे पेटेंट करने का एप्लिकेशन 1937 में दिया था।
पहले यह कप हार्ड रबर से बनाया जाता था। सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद रबर की कमी हुई तब चल्मर्स की टीम ने इसका सॉफ्टर वर्जन बनाना शुरू किया। इसे वल्केनाइज्ड रबर कहते हैं। इसका डिस्पोजेबल वर्जन आने के बावजूद यह एक्सपेरिमेंट सफल नहीं हो पाया। महिलाओं का कहना था कि जब हम अपने खराब खून को आसानी से बहा या फेंक सकते हैं तब इस खून को कप में संभालना कौन चाहता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.