न्यू ईयर पार्टी सेफ है या नहीं:दो साल के बाद मैंने पार्टी प्लान की थी; क्या कोरोना की वजह से आइडिया ड्रॉप कर दूं

3 महीने पहलेलेखक: उत्कर्षा त्यागी

देश में कोरोना के एक्टिव केस मिल रहे हैं। डॉक्टर डरने की जगह सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। सरकार कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की लगातार अपील कर रही है। इस बीच जो लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर एक्साइटेड थे, वे थोड़े चिंतित और दुविधा में हैं कि पार्टी करें या नहीं।
आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि न्यू ईयर पार्टी करते हुए कोविड से बचने के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही घर पर पार्टी कर रहे हैं तो किस तरह सतर्क रह सकते हैं…

आज के हमारे एक्सपर्ट्स हैं…

  1. डॉ. पी. वेंकटा कृष्णन, सीनियर कंसल्टेंट एंड फिजीशियन, आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम
  2. डॉ. शुचिन बजाज, सीनियर कंसल्टेंट एंड फिजीशियन, उजाला सिग्नस हॉस्पिटल, दिल्ली

सवाल: चीन की वजह से कोरोना से क्या वाकई डरने की जरूरत है?
जवाब:
चीन की स्थिति अच्छी नहीं है। भारत में भी केस दिख रहे हैं। इससे देश के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। इसकी तीन मुख्य वजह हैं…

  • भारत की ज्यादातर आबादी को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इससे अगर कोविड होता भी है तो भी आपकी हेल्थ सिचुएशन गंभीर नहीं होगी।
  • पहली और दूसरी लहर के दौरान देश की आधी से ज्यादा आबादी कोरोना वायरस के संपर्क में आ चुकी है। इसके बाद लोगों में एंटीबॉडीज डेवलप हो चुकी हैं।
  • चीन में फैल रहे वायरस का वैरिएंट BF.7 देश में पहले ही आ चुका है। इसलिए हमें डरने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत है।

सवाल: दो साल के बाद न्यू ईयर पार्टी प्लान की थी, क्या आइडिया ड्रॉप कर दूं, कोरोना का कितना है खतरा?
जवाब:
अगर आपकी हेल्थ अच्छी है तब आइडिया ड्रॉप करने की जरूरत नहीं है। बस कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर यानी नियम का पालन करें।
इन्हें न्यू ईयर पार्टी में शामिल नहीं होना चाहिए…

  • जिनकी हेल्थ कंडीशन पहले से सीरियस है, जैसे लिवर, किडनी और हार्ट रिलेटेड कोई बीमारी।
  • अगर कोई ऐसा काम करते हैं, जो हाई रिस्क कैटेगरी में आता है जैसे नर्स, डॉक्टर, जर्नलिस्ट, बैंककर्मी आदि तो पार्टी से बचें।
  • आपको एलर्जी की प्रॉब्लम है, इम्यूनिटी वीक रहती हैं तब भी पार्टी का आइडिया अच्छा नहीं।
  • अगर आपने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। बूस्टर डोज न लेने वाले भी पार्टी इग्नोर करें।

सवाल: मेरे लिए पार्टी और सेलिब्रेशन का मतलब पब, डिस्को और क्लब हैं, इस बार किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए?
जवाब:
कोविड का रिस्क कम तो हुआ है मगर यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसा भी नहीं है कि आपने वैक्सीन लगवा ली है तो कोविड होगा ही नहीं। इसलिए जो पब-डिस्को कोविड प्रोटोकॉल का अच्छी तरह पालन कर रहे हैं वो आपके लिए कुछ हद तक सेफ हैं।
पब-डिस्को और लाउंज में पार्टी करने वाले ये 7 सावधानियां रखें…

  1. हर वक्त मास्क पहनें।
  2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  3. वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है तो फौरन लें।
  4. बूस्टर डोज अवश्य लगवा लें।
  5. हैंडवॉश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें।
  6. पब और डिस्को की जगह ऐसी पार्टी का हिस्सा बनें जो खुले में हो रही हो।
  7. एक ऐसे पब या डिस्को को सिलेक्ट करें जहां वेंटिलेशन की स्थिति अच्छी हो।

सवाल: मेरे कुछ फ्रेंड अपनी कार से हिमाचल जाने की सोच रहे हैं, दूसरे स्टेट जाना सेफ है?
जवाब:
दूसरे स्टेट जाना कोविड के लिहाज से फिलहाल सेफ है। हिमाचल प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने क्रिसमस और न्यू इर्यर पार्टी में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। यहां आने वाले टूरिस्ट से CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मास्क पहनने और प्रिकॉशन्स लेने की अपील की हैं।
दूसरे स्टेट्स में भी सरकार सतर्क...

  • गोवा: CM प्रमोद सावंत ने कोविड की वजह से किसी तरह का प्रतिबंध न लगाने का फैसला लिया है। यही वजह है कि न्यू ईयर के पहले गोवा के होटल लगभग भर चुके हैं। CM ने लोगों से प्रिकॉशन्स लेने की अपील की है।
  • उत्तराखंड: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने टूरिस्ट से भी बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है। राज्य में एंटी-कोविड वैक्सीन ड्राइव चलाई जा रही है।
  • केरल: स्टेट हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने लोकल और टूरिस्ट दोनों से पब्लिक प्लेस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क पहनने की अपील की है। केरल सरकार ने जिला स्तर पर पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिग कर नए वैरिएंट्स ट्रैक करने के निर्देश दिए हैं।
  • कर्नाटक: हेल्थ मिनिस्टर के. सुधाकर ने कहा कि कोविड के केस नहीं मिल रहे हैं इसका मतलब यह नहीं कि सरकार और पब्लिक दोनों असावधानी बरते। कोई भी ऐसी गैदरिंग हो रही हैं जहां ढेरों लोग इकट्ठा हो रहे हैं, वहां निगरानी सरकार रखेगी।
  • उत्तर-प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ ने लोगों से डर की जगह सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही कहा है कि भीड़ वाली जगहों में मास्क पहनें। वहीं नोएडा पुलिस ने न्यू ईयर से पहले शॉपिंग मॉल्स और बार में सिक्योरिटी अरेंजमेंट का जायजा लिया है।
  • ओडिशा: ओडिशा में एक हाई लेवल मीटिंग के बाद सरकार ने न्यू ईयर से पहले एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से कहा गया है कि मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़-भाड़ वाली जगह से बचें और सिम्पटम्स आने पर टेस्ट कराएं।
  • दिल्ली और पश्चिम बंगाल: दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार​​​​ ने लोकल और टूरिस्ट से न्यू ईयर पार्टी के दौरान प्रिकॉशन्स लेने की सलाह दी है।

सवाल: कोरोना की वजह से न्यू ईयर पार्टी को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट और इंडियन मेडिकल काउंसिल रिसर्च यानी ICMR की कोई गाइडलाइन है क्या?
जवाब:
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए केंद्र सरकार ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें निर्देश दिए हैं कि…

  • ज्यादा भीड़-भाड़ न हो।
  • इनडोर कार्यक्रमों में वेंटिलेशन का ध्यान रखा जाए।
  • इवेंट्स में आने वाले लोग कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें।
  • टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट वैक्सीनेशन का ध्यान रखें।
  • लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  • न्यू ईयर के इवेंट्स ऑर्गेनाइज करने वाले ऑर्गेनाइजर्स, बिजनेसमैन और मार्केट एसोसिएशन्स के साथ बात की जाए। इनके साथ सुनिश्चित करें कि कोविड के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं।

ICMR ने भी सरकार की एडवाइजरी फॉलो करने की सलाह दी है।

सवाल: मेरी एक रिलेटिव ने अपने घर पर न्यू ईयर पार्टी रखी है, ऐसी गैदरिंग सेफ है?
जवाब:
घर पर न्यू ईयर पार्टी बाहर जाकर पार्टी करने के मुकाबले सेफ है। यहां सिर्फ चुनिंदा लोग ही आएंगे। आपको सभी की हेल्थ के बारे में सब कुछ पता रहेगा।

यहां खानपान का ध्यान भी रखा जा सकता है। पार्टी करते हुए बस ध्यान रखें कि कमरा हवादार हो यानी वेंटिलेशन की प्रॉपर फैसीलिटी हो।

सवाल: कोरोना के डर से इस बार मैंने अपने ही घर पर पार्टी रखी है। कितने लोगों को बुलाना सेफ है?
जवाब:
कम से कम लोगों को ही बुलाना सही रहेगा। नीचे लगे क्रिएटिव में इसे डिटेल में समझें…

सवाल: क्या ट्रेंडी और पार्टी वियर मास्क कोविड से बचाव के लिए सही है?
जवाब:
वैसे तो N95 मास्क ही कोरोना से बचाव के लिए सबसे बेहतर है। अगर आप पार्टी में ज्यादा देर तक बातचीत नहीं कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, तो आप कोई भी थ्री लेयर वाला मास्क पहन सकते हैं। अगर मास्क नहीं है तो रूमाल को भी फोल्ड करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

सवाल: क्या ये सही है कि खुली जगहों पर गैदरिंग या पार्टी में कोविड का खतरा कम होता है?
जवाब:
हां बिल्कुल। खुली जगहों पर अगर पार्टी या गैदरिंग हो तो वहां कोविड का खतरा थोड़ा कम होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां वेंटिलेशन की प्रॉपर फैसिलिटी होगी। इससे कोविड का वायरस न्यूट्रिलाइज हो जाता है। साथ ही वायरस की कंसन्ट्रेशन भी कम हो जाती है जिससे संक्रमित होने की आशंका भी घटेगी।

जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः

1. रात भर जूठे बर्तन सिंक में छोड़ देते हैं:बैक्टीरिया करेगा बीमार, अबॉर्शन का भी खतरा

हर घर में मां और दादी हिदायत देती हैं कि रात को सिंक में गंदे और जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। इससे घर में कंगाली आती है। इसलिए झूठे बर्तनों को सिंक में न छोड़ने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। मगर आजकल यह परंपरा बदल गई है। शहरों में रातभर बर्तन सिंक में छोड़े जा रहे हैं, जिन्हें सुबह हाउस हेल्पर आकर साफ करती है। (पढ़िए पूरी खबर)

2. फ्लू और कोरोना दोनों का है डर:क्या फ्लू वैक्सीन और कोविड के बूस्टर डोज एक साथ लगवाई जा सकती है?

ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम और इंफ्लूएंजा के पेशेंट्स बढ़ गए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि इस साल OPD में पिछले दो सालों के मुकाबले इंफ्लूएंजा के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इस कंडीशन में अब कई लोग कन्फ्यूज्ड हैं कि फ्लू शॉट यानी फ्लू की वैक्सीन लगवाएं या नहीं। इसकी वजह है चीन में कोरोना का कहर। दरअसल ज्यादतर लोगों ने अब तक बूस्टर डोज नहीं लिया है। अब वो इसे लगवाना चाहते हैं। ऐसे में कन्फ्यूजन यह है कि क्या दोनों वैक्सीन एक साथ लगवाई जा सकती हैं या नहीं। आज जरूरत की खबर में इसी कन्फ्यूजन को दूर करेंगे हमारे एक्सपर्ट। (पढ़िए पूरी खबर)

3. तब की कोरोना वैक्सीन अब भी कारगर या नहीं:मैंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई, मुझे कितना खतरा? 3 एक्सपर्ट से जानिए हर सवाल के जवाब

देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। मसलन जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, वे कितना सुरक्षित हैं? क्या उन्हें बूस्टर डोज की जरूरत होगी? जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है, उन्हें कितना खतरा है? कोरोना से जुड़े ऐसे ही सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट दे रहे हैं...(पढ़िए पूरी खबर)