देश में कोरोना के एक्टिव केस मिल रहे हैं। डॉक्टर डरने की जगह सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। सरकार कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की लगातार अपील कर रही है। इस बीच जो लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर एक्साइटेड थे, वे थोड़े चिंतित और दुविधा में हैं कि पार्टी करें या नहीं।
आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि न्यू ईयर पार्टी करते हुए कोविड से बचने के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही घर पर पार्टी कर रहे हैं तो किस तरह सतर्क रह सकते हैं…
आज के हमारे एक्सपर्ट्स हैं…
सवाल: चीन की वजह से कोरोना से क्या वाकई डरने की जरूरत है?
जवाब: चीन की स्थिति अच्छी नहीं है। भारत में भी केस दिख रहे हैं। इससे देश के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। इसकी तीन मुख्य वजह हैं…
सवाल: दो साल के बाद न्यू ईयर पार्टी प्लान की थी, क्या आइडिया ड्रॉप कर दूं, कोरोना का कितना है खतरा?
जवाब: अगर आपकी हेल्थ अच्छी है तब आइडिया ड्रॉप करने की जरूरत नहीं है। बस कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर यानी नियम का पालन करें।
इन्हें न्यू ईयर पार्टी में शामिल नहीं होना चाहिए…
सवाल: मेरे लिए पार्टी और सेलिब्रेशन का मतलब पब, डिस्को और क्लब हैं, इस बार किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए?
जवाब: कोविड का रिस्क कम तो हुआ है मगर यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसा भी नहीं है कि आपने वैक्सीन लगवा ली है तो कोविड होगा ही नहीं। इसलिए जो पब-डिस्को कोविड प्रोटोकॉल का अच्छी तरह पालन कर रहे हैं वो आपके लिए कुछ हद तक सेफ हैं।
पब-डिस्को और लाउंज में पार्टी करने वाले ये 7 सावधानियां रखें…
सवाल: मेरे कुछ फ्रेंड अपनी कार से हिमाचल जाने की सोच रहे हैं, दूसरे स्टेट जाना सेफ है?
जवाब: दूसरे स्टेट जाना कोविड के लिहाज से फिलहाल सेफ है। हिमाचल प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने क्रिसमस और न्यू इर्यर पार्टी में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। यहां आने वाले टूरिस्ट से CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मास्क पहनने और प्रिकॉशन्स लेने की अपील की हैं।
दूसरे स्टेट्स में भी सरकार सतर्क...
सवाल: कोरोना की वजह से न्यू ईयर पार्टी को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट और इंडियन मेडिकल काउंसिल रिसर्च यानी ICMR की कोई गाइडलाइन है क्या?
जवाब: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए केंद्र सरकार ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें निर्देश दिए हैं कि…
ICMR ने भी सरकार की एडवाइजरी फॉलो करने की सलाह दी है।
सवाल: मेरी एक रिलेटिव ने अपने घर पर न्यू ईयर पार्टी रखी है, ऐसी गैदरिंग सेफ है?
जवाब: घर पर न्यू ईयर पार्टी बाहर जाकर पार्टी करने के मुकाबले सेफ है। यहां सिर्फ चुनिंदा लोग ही आएंगे। आपको सभी की हेल्थ के बारे में सब कुछ पता रहेगा।
यहां खानपान का ध्यान भी रखा जा सकता है। पार्टी करते हुए बस ध्यान रखें कि कमरा हवादार हो यानी वेंटिलेशन की प्रॉपर फैसीलिटी हो।
सवाल: कोरोना के डर से इस बार मैंने अपने ही घर पर पार्टी रखी है। कितने लोगों को बुलाना सेफ है?
जवाब: कम से कम लोगों को ही बुलाना सही रहेगा। नीचे लगे क्रिएटिव में इसे डिटेल में समझें…
सवाल: क्या ट्रेंडी और पार्टी वियर मास्क कोविड से बचाव के लिए सही है?
जवाब: वैसे तो N95 मास्क ही कोरोना से बचाव के लिए सबसे बेहतर है। अगर आप पार्टी में ज्यादा देर तक बातचीत नहीं कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, तो आप कोई भी थ्री लेयर वाला मास्क पहन सकते हैं। अगर मास्क नहीं है तो रूमाल को भी फोल्ड करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
सवाल: क्या ये सही है कि खुली जगहों पर गैदरिंग या पार्टी में कोविड का खतरा कम होता है?
जवाब: हां बिल्कुल। खुली जगहों पर अगर पार्टी या गैदरिंग हो तो वहां कोविड का खतरा थोड़ा कम होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां वेंटिलेशन की प्रॉपर फैसिलिटी होगी। इससे कोविड का वायरस न्यूट्रिलाइज हो जाता है। साथ ही वायरस की कंसन्ट्रेशन भी कम हो जाती है जिससे संक्रमित होने की आशंका भी घटेगी।
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1. रात भर जूठे बर्तन सिंक में छोड़ देते हैं:बैक्टीरिया करेगा बीमार, अबॉर्शन का भी खतरा
हर घर में मां और दादी हिदायत देती हैं कि रात को सिंक में गंदे और जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। इससे घर में कंगाली आती है। इसलिए झूठे बर्तनों को सिंक में न छोड़ने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। मगर आजकल यह परंपरा बदल गई है। शहरों में रातभर बर्तन सिंक में छोड़े जा रहे हैं, जिन्हें सुबह हाउस हेल्पर आकर साफ करती है। (पढ़िए पूरी खबर)
2. फ्लू और कोरोना दोनों का है डर:क्या फ्लू वैक्सीन और कोविड के बूस्टर डोज एक साथ लगवाई जा सकती है?
ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम और इंफ्लूएंजा के पेशेंट्स बढ़ गए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि इस साल OPD में पिछले दो सालों के मुकाबले इंफ्लूएंजा के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इस कंडीशन में अब कई लोग कन्फ्यूज्ड हैं कि फ्लू शॉट यानी फ्लू की वैक्सीन लगवाएं या नहीं। इसकी वजह है चीन में कोरोना का कहर। दरअसल ज्यादतर लोगों ने अब तक बूस्टर डोज नहीं लिया है। अब वो इसे लगवाना चाहते हैं। ऐसे में कन्फ्यूजन यह है कि क्या दोनों वैक्सीन एक साथ लगवाई जा सकती हैं या नहीं। आज जरूरत की खबर में इसी कन्फ्यूजन को दूर करेंगे हमारे एक्सपर्ट। (पढ़िए पूरी खबर)
3. तब की कोरोना वैक्सीन अब भी कारगर या नहीं:मैंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई, मुझे कितना खतरा? 3 एक्सपर्ट से जानिए हर सवाल के जवाब
देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। मसलन जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, वे कितना सुरक्षित हैं? क्या उन्हें बूस्टर डोज की जरूरत होगी? जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है, उन्हें कितना खतरा है? कोरोना से जुड़े ऐसे ही सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट दे रहे हैं...(पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.