ओडिशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ‘सेक्सटॉर्शन’ को लेकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता नरसिंह मिश्रा ने यह मामला उठाया। आरोप था कि पटनायक के कई नेताओं के महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग के साथ क्लोज रिलेशन थे। अर्चना नाग को 'सेक्सटॉर्शन' के जरिए अमीर और प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल करने के आरोप में अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यह मामला ओडिशा का सिर्फ नहीं है। राजस्थान और हरियाणा इसका गढ़ बनते जा रहे हैं। इसलिए राजनीति गलियारे से निकलकर अब आम जनता की बात करते हैं। समझते हैं कि
सेक्सटॉर्शन है क्या? इस जाल में फंसने के बाद बिना डरे पुलिस की मदद कैसे लेनी चाहिए।
एक्सपर्ट हैं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र, पटना के IG अमित लोधा।
सवाल- सेक्सटॉर्शन है क्या?
जवाब- यह दो शब्द सेक्स और एक्सटॉर्शन (जबरन वसूल) से मिलकर बना है। मोबाइल, वीडियो कॉल और वेबकैम के जरिए जब अनजान व्यक्ति किसी की सेक्स एक्टिविटी या न्यूड फोटो को रिकॉर्ड करके उसके जरिए ब्लैकमेल करे, तब उसे सेक्सटॉर्शन कहते हैं।
सवाल- एक या दो कॉल गलती से उठाने से अनजान व्यक्ति किसी के अश्लील वीडियो कॉल से ब्लैकमेल कैसे हो सकता है?
जवाब- आप सही है। ऐसा नहीं होता। समझदार लोग ऐसे वीडियो कॉल और मैसेज को इग्नोर नहीं करते हैं। मामला बढ़ने पर वे पुलिस से शिकायत भी करते हैं। जो ऐसा नहीं करते उनका फंसना निश्चित है।
ऐसे मामलों में पहले नजदीकी बढ़ाई जाती है। कुछ दिन के बाद वीडियो कॉल पर आकर बात करने का ऑफर दिया जाता है। फिर वीडियो कॉल पर उस व्यक्ति के सामने आने पर रिकॉर्डेड पोर्न वीडियो इस तरह चलाया जाता है कि जैसे वो लाइव देख रहा हो।
इसके बाद पोर्न वीडियो चलने के दौरान कॉल पर सामने आए व्यक्ति को कपड़े उतारने को प्यार से कहा जाता है। वो इस कदर जाल में फंस चुका होता है कि वो ऐसा करने लगता है। उसकी हरकत रिकॉर्ड कर ली जाती है। बाद में यही रिकॉर्ड वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल किया जाता है।
कब हमें अलर्ट हो जाना चाहिए कि यह सेक्सटॉर्शन कॉल हो सकता है
सवाल- एक वीडियो से हम कैसे फंस सकते हैं?
जवाब- ब्लैकमेलर्स दो तरह से बनाते हैं वीडियो।
एक: जिसमें सामने वाले की बातों में आकर कुछ लोग अश्लील हरकतों में भाग ले लेते हैं। जिसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए वीडियो बन जाता है।
दूसरा: जिसमें सामने वाला आपसे नॉर्मल बातें करता है। आपके चेहरे को अश्लील वीडियो के साथ एडिट कर नया वीडियो बनाया जाता है। जिसे देख कर लगता है वह वीडियो आपका ही है।
सवाल-फंस गए हैं तो क्या करें और क्या न करें?
जवाब- आपको हमारी बातें ज्ञान लग सकती है फिर भी दोहरा रहा हूं…
सवाल- सेक्सटॉर्शन को लेकर कानून क्या कहता है?
जवाब- जाहिर सी बात है कि यह अपराध है। इसमें भारतीय दंड संहिता यानी IPC और आईटी अधिनियम की धारा- 383, 384, 385 के तहत जबरन वसूली, धारा-499, 500 के तहत मानहानि और धारा- 503, 506, 507 के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया जाता है।
साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल बता रहे हैं कि फंसने के बाद कैसे लें कानून की मदद
सवाल- ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और सेक्सटॉर्शन में अंतर क्या है?
जवाब- ऑनलाइन ब्लैकमेंलिग में सेक्स की बात जरूरी नहीं है। ऐसा करने वाला व्यक्ति पैसे की लालच में ज्यादातर ऐसा करता है। सेक्सटॉर्शन में ब्लैकमेल करने के बदले पैसा और सेक्स दोनों की मांग करता है।
यूट्यूब या सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है। इसी डर से फंसने वाला हर वो काम करने लगता है जो आरोपी उससे करवाना चाहता है।
सवाल-ब्लैकमेलर्स से एक आम आदमी किस तरह से सावधान रह सकता है?
जवाब- ब्लैकमेलर्स से सावधान रहने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
लोग सेक्सटॉर्शन की शिकायत नहीं करते
शहर ही नहीं गांव से भी चल रहा है सेक्सटॉर्शन का धंधा
पवन दुग्गल कहते हैं कि सेक्सटॉर्शन एक कॉटेज इंडस्ट्री बन गया है। गांव और कस्बे के युवा भी पैसे कमाने के लिए यह काम कर रहे हैं। कोरोना काल में लोगों की नौकरियां जा रही हैं। तब बहुत से युवा सेक्सटॉर्शन से अपना खर्च चला रहे थे।
सेक्सटॉर्शन के हालिया मामले पढ़ें
पुणे- यहां के दत्तावाड़ी इलाके में एक 19 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली थी। वो ऑनलाइन ठगों के जाल में फंसा था। 4500 रुपए भी उन लोगों को दिए थे। इसके बावजूद उस पर कई तरह का दवाब बनाया जा रहा था। वो झेल नहीं पाया और आत्महत्या कर ली। राजस्थान से पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के आरोप में एक व्यक्ति को इस केस में गिरफ्तार किया।
पटना- शेखपुरा के एक बिजनेसमैन ने सेक्सटॉर्शन का शिकार होने के बाद शर्म से शिकायत नहीं की। लड़की ने बिजनेसमैन से 55 हजार रुपए ऐंठे थे। लड़की से मुलाकात ऑनलाइन वेबसाइट पर हुई थी। जब मामला गंभीर हुआ तब बिजनेसमैन को पुलिस तक पहुंचना पड़ा।
लखनऊ- विभूतिखंड थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा किया। इस गिरोह में 2 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं। जो हाई प्रोफाइल डॉक्टर, बिजनेसमैन को जाल में फंसा रहे थे। पुलिस इस गैंग तक एक डेंटल डॉक्टर की शिकायत के बाद पहुंची थी।
भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को आया था न्यूड वीडियो कॉल- पढ़ें
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1. मेरी जान को है खतरा:श्रद्धा- सुशांत की तरह लिखें पुलिस को शिकायती पत्र; रिसीविंग में जरूर लें ये खास नंबर
श्रद्धा मर्डर केस में यह जानकारी आई कि श्रद्धा ने आफताब के बिहेवियर को लेकर 2 साल पहले यानी 23 नवंबर 2020 को मुंबई की पालघर पुलिस को एक शिकायती पत्र लिखा था। जिसमें पुलिस को बताया था कि उसका लिव-इन-पार्टनर आफताब उसे मारता-पीटता है। (पढ़िए पूरी खबर)
2. जरूरत से ज्यादा पानी पीने से Bruce Lee की मौत:आपने ऐसा किया तो दिमाग में होगी सूजन; कितना पानी पीना सही?
मार्शल आर्ट लीजेंड ब्रूस ली की मौत पर कई थ्योरी हैं। अब हाल में एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि ब्रूस ली की मौत किसी दवा से नहीं, बल्कि ज्यादा पानी पीने से हुई। क्लिनिकल किडनी जर्नल में छपी रिसर्च के मुताबिक, उनकी मौत हाइपोनाट्रेमिया से हुई थी। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.