दैनिक भास्कर पर्व के पकवान:पहाड़ों के लोग स्वाद लेकर खाते हैं काफुली, लोहे की कड़ाही में पकने के बाद आता है मजा

7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

काफा जिसे काफुली भी कहते हैं, पालक से बनाया जाता है। पर यह रंग-रूप और स्वाद में पालक की सूखी सब्जी से बिल्कुल अलग होता है। इसे लोहे की कड़ाही में पकाया जाता है और काफी जतन से घोटा या मथा जाता है, जिसके बाद यह पंजाब के मशहूर सरसों के साग जैसा दिखने लगता है। कड़ाही में पकने के कारण इसका रंग भले ही मटमैला हरा हो जाता है, लेकिन इसे लोहे में पकाने के कारण अधिक पौष्टिक भी माना जाता है। कुछ जगह इसमें पालक के साथ थोड़े-से मेथी के पत्ते भी मिलाते हैं। सात्विक काफुली में लहसुन नहीं डलता- पुष्पेश पंत (खान-पान विशेषज्ञ)

आज रेसिपी बनाना सीखा रहे हैं, मनीष सिहं बाफिला, कंसल्टिंग शेफ, मेघालय

सामग्री: 3-4 लोगों के लिए। बनाने का समय: 45-60 मिनट।

क्या चाहिए...

  • पालक- 1 किलो
  • हरी मिर्च- 3-4 कटी हुई
  • धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • जीरा पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • साबुत जीरा- 1/2 छोटा चम्मच
  • साबुत लाल मिर्च- 2
  • हींग- 1 चुटकी
  • मकई/चावल का आटा- 1/4 कप
  • सरसों का तेल- 1/4 कप
  • घी- 1 बड़ा चम्मच
  • नमक

ऐसे बनाएं...

  • पालक धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर खौलते पानी में पालक डालें और 2 मिनट बाद निकाल लें।
  • पालक का पानी निकाल लें और मिक्सर में थोड़ा-सा चलाएं। इसकी प्यूरी न बनाएं ।
  • कड़ाही में सरसों का तेल गर्म करके हींग और आधा छोटा चम्मच साबुत जीरा तड़काएं ।
  • पालक, हरी मिर्च, पिसे मसाले और नमक मिलाएं । धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए करीब 10 मिनट तक पकाएं ।
  • अगर काफुली को कम गाढ़ा रखना है, तो 1 कप गर्म पानी डालकर उबाल आने दें।
  • फिर 1 कप गर्म पानी में मकई या चावल के आटे को घोलकर कड़ाही में डाल दें और लगातार चलाते रहें।
  • 5 मिनट और पकने दें। बड़े चम्मच में घी गर्म करके उसमें बचा साबुत जीरा और सूखी लाल मिर्च भूनें।
  • फिर इसका बघार काफु ली में लगाएं । तैयार काफुली का गर्म रोटी या चावल के साथ आनंद लें।

जीतिए रोज 5100-5100/- रु. के 3 इनाम
यह पकवान बनाकर आप इसका वीडियो 9190000090 पर मिस्ड कॉल के जरिए हम से साझा कर सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ 3 वीडियो को रोज मिलेंगे मिक्सर-ग्राइंडर जैसे अन्य आकर्षक इनाम।