शादी… गर्मी में हो या सर्दी में। खाने के ऑप्शन ढेर सारे होते हैं, लेकिन गर्मी के दिनों में ज्यादा और बिना सोचे-समझे खाना भारी पड़ सकता है। इसलिए अपनी मर्जी से कपड़े पहनें, मेकअप करें, लोगों से मिलें, लेकिन खाना सोच-समझ कर ही खाएं।
आपके साथ ऐसा जरूर होता होगा-
गर्मी की शादियों में ज्यादा खाने-पीने से क्या होता है, कैसे दूसरों के कहने पर ज्यादा खाना नहीं खाना चाहिए। दूल्हा-दुल्हन को शादी वाले दिन क्या और कैसे खाना-पीना चाहिए। ऐसे जरूरी सवालों का जवाब जानने के लिए हमने बात की डाइटिशियन अंजू विश्वकर्मा से...
अगर शादी में खाना खाने को लेकर आपने लापरवाही की तो क्या हो सकता है-
ये परेशानी सिर्फ शादी में आने वाले गेस्ट के साथ ही नहीं, बल्कि दूल्हा-दुल्हन के साथ भी हो सकती है। इसलिए दूल्हा-दुल्हन को भी शादी वाले दिन अपनी डाइट का जरूर ख्याल रखना चाहिए।
अगर शादी में खाना खाकर तबीयत बिगड़ गई तो क्या खाएं?
याद रखें- अगर समस्या ज्यादा है तो डॉक्टर से इलाज कराएं।
सोर्स- डाइटिशियन अंजू विश्वकर्मा
चलते-चलते ये भी जान लीजिए ...
अगर शादी में नॉनवेज भी बना है और आपने ज्यादा खा लिया तो…
इसलिए ख्याल रहे कि शादी में अगर नॉनवेज बना है तो लिमिट में ही खाएं। ज्यादा न खाएं।
खाने के बाद मीठा खाते हैं तो याद रखें कि…
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.