भारतीय महिलाओं को होने वाला दूसरा सबसे कॉमन कैंसर सर्वाइकल कैंसर है। देश को इसकी पहली स्वदेशी वैक्सीन मिल गई है। नाम है- क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन (qHPV), जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) ने मिलकर बनाया है। ये जल्द ही मार्केट में बिकना शुरू हो जाएगी।
खबर में आगे बढ़ने से पहले इस पोल पर हम आपकी राय जानना चाहते हैं...
इन आंकड़ों पर एक नजर डाल लीजिए
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी WHO की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC-WHO) के मुताबिक…
आज जरूरत की खबर में डिटेल में जानेंगे सर्वाइकल कैंसर से जुड़े सवालों के जवाब...
हमारे एक्सपर्ट हैं- दिल्ली के डॉ. आयुष पांडे, धर्मशिला कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. अंशुमान कुमार और राजीव गांधी कैंसर इस्टीट्यूट की डॉ. वंदना।
सवाल- सर्वाइकल कैंसर क्या है?
जवाब- महिलाओं के यूट्रस यानी गर्भाशय के निचले भाग को सर्विक्स (Cervix) कहते हैं। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के सर्विक्स के सेल्स यानी कोशिकाओं को इफेक्ट करता है। इसे बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है।
कई लोगों के मन में ये सवाल है कि ये सर्विक्स को इफेक्ट करता है, तो क्या फिजिकल रिलेशन की वजह से भी सर्वाइकल कैंसर हो सकता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए नीचे दिए ग्राफिक्स को पढ़ें...
सवाल- सर्वाइकल कैंसर के ज्यादातर मामले किस वजह से होते हैं?
जवाब- ज्यादातर मामले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के अलग-अलग तरह के स्ट्रेन्स की वजह से होते हैं।
सवाल- सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा किन महिलाओं को ज्यादा होता है?
जवाब- ऊपर दिए ग्राफिक्स में हमने ये बात बताया है कि इसका वायरस पुरुषों के जरिए महिलाओं में पहुंचता है। 35 से 44 साल की महिलाओं को इसके होने का खतरा ज्यादा होता है। 15% से अधिक नए मामले 65 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं में हैं, खासतौर से वो, जो रेगुलर चेकअप नहीं करवाती हैं।
इन 5 मामलों में महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है
सवाल- किसी भी महिला को ये कैसे पता चलेगा कि उसको सर्वाइकल कैंसर हो रहा है या हो चुका है?
जवाब- सर्वाइकल कैंसर होने में आमतौर पर 10-15 साल लगते हैं। इसके लक्षणों पर नजर रखना 35 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है।
नीचे दिए ग्राफिक में पढ़ें कि सर्वाइकल कैंसर की पहचान कैसे हो सकती है
सवाल 5- कौन सा टेस्ट करवाने पर सर्वाइकल कैंसर का पता चल सकता है?
जवाब- पैप स्मिअर टेस्ट (pap smear test) और HPV टेस्ट।
सवाल 6- ये टेस्ट कब और किस उम्र की महिलाओं को करवाना चाहिए?
जवाब- अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के मुताबिक…
सवाल 7- डॉक्टर को कब कॉल करने की जरूरत पड़ सकती है?
जवाब- एक उम्र के बाद महिलाओं को पीरियड आना बंद हो जाता है, ऐसी सिचुएशन को मेनोपॉज कहते हैं। मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग आना सामान्य बात नहीं होती है। अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
कुछ महिलाओं को फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद ब्लीडिंग होती है। अगर ब्लीडिंग सामान्य से ज्यादा हो रही है, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
अगर आपको कमजोरी लग रही है और प्राइवेट पार्ट से ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है, तब भी डॉक्टर को दिखाएं।
सवाल 8- सर्वाइकल कैंसर कितने प्रकार के होते हैं?
जवाब- ये तीन तरह के होते हैं-
सवाल 9- सर्वाइकल कैंसर पर वैक्सीन कितना असर करेगी?
जवाब- नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन में इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल एंड पीडियाट्रिक ऑनकोलॉजी की एक रिपोर्ट पब्लिश हुई, जिसके मुताबिक…
सवाल 10- सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीन की कीमत कितनी होगी?
जवाब- SII के प्रमुख अदार पूनावाला का कहना है कि वैक्सीन की कीमत को लेकर भारत सरकार से चर्चा की जा रही है। इसकी कीमत 200 से 400 रुपए के बीच होगी।
चलते-चलते
सर्वाइकल कैंसर को लेकर WHO का आंकड़ा
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.