एयर इंडिया यूरिन केस के आरोपी संजय मिश्रा के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि 70 साल की महिला ने खुद ही अपने कपड़ों में पेशाब कर लिया था। उन्हें इन्कॉन्टिनेंस की समस्या थी। वहीं, अफ्रीका के साउथ सूडान के प्रेसिडेंट सल्वा कीर मायारडिट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
नेशनल एंथम के दौरान प्रेसिडेंट मायारडिट का पेशाब पैंट में ही निकल गया। इसके बाद 71 साल के प्रेसिडेंट को ट्रोल किया गया। कुछ लोगों ने तो पद छोड़ने की हिदायत तक दे डाली।
आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि ऐसा क्यों होता है कि कुछ लोग यूरिन कंट्रोल नहीं कर पाते। क्या इस सिचुएशन से बचा जा सकता है।
आज के हमारे एक्सपर्ट हैं- डॉ. पी वेंकट कृष्णन, जनरल फिजिशियन, आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम और डॉ. बालकृष्ण श्रीवास्तव, जनरल फिजिशयन, भोपाल
सवाल: क्या ऐसा वाकई संभव है कि कुछ लोगों का यूरिन बिना चाहे निकल जाए?
जवाब: हां, ऐसा बिल्कुल हो सकता है। इस कंडीशन को इनकॉन्टिनेंस कहा जाता है। जब किसी वजह से ब्लैडर की यूरिन होल्ड करने की कैपेसिटी कम हो जाती है तो इनकॉन्टिनेंस की समस्या होती है। इसे ब्लैडर लीकेज भी कहते हैं।
सवाल: इनकॉन्टिनेंस यानी ब्लैडर लीकेज के लक्षण क्या हो सकते हैं?
जवाब: नीचे लिखें सिम्टम्स को पढ़ें और इन्हें इग्नोर न करें…
सवाल: यूरिन होल्ड न करने की प्रॉब्लम क्यों होती है?
जवाब: इनकॉन्टिनेंस के पीछे कई वजह हो सकती हैं…
सवाल: क्या इसे ठीक किया जा सकता है?
जवाब: हां, बिल्कुल ठीक किया जा सकता है। इसके लिए ये तरीके अपना सकते हैं…
सवाल: ऐसी परेशानी से कोई जूझ रहा है तो उसे क्या करना चाहिए?
जवाब: घर-परिवार में आपका कोई करीबी या आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो…
सवाल: जिन लोगो को यह प्रॉब्लम होती है लोग उनसे चिढ़ने लगते हैं, हमें ऐसे लोगों से कैसे डील करना चाहिए?
जवाब: ऐसे लोग खुद ही शर्मिंदगी महसूस करते हैं। उन्हें इसका अहसास रहता है कि दूसरे उन्हें हीन भावना से देखते हैं। ऐसा जागरुकता की कमी की वजह से होता है। इसलिए…
चलते-चलते
यूरिन होल्ड करने से भी ये 7 समस्याएं हो सकती हैं
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1. AC कोच में यात्रियों को मिले बदबूदार कंबल:तबीयत बिगड़ी, बुलानी पड़ी डॉक्टरों की टीम; गंदे बेडरोल मिलने पर कहां करें शिकायत
एसी कोच में दिए जाने वाले कंबल की वजह से यात्रियों की तबीयत खराब हो गई। मामला लखनऊ से वाराणसी सिटी जाने वाली 15008 कृषक एक्सप्रेस का था।
थर्ड एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने कंबल से बदबू आने की शिकायत एक-दूसरे से की। रेलवे तक शिकायत पहुंचाने के लिए यात्रियों ने कोच अटेंडेंट को तलाशा। वो नहीं मिला तब TTE को इस बारे में बताया गया। इसके बाद कंबल बदले गए।
जैसे ही ट्रेन बादशाहनगर स्टेशन पहुंची, यात्रियों को उल्टियां होने लगीं। 3 की तबीयत इतनी बिगड़ी की मेडिकल टीम बुलानी पड़ी।
गंदे और बदबूदार बेडरोल को लेकर अक्सर ऐसी शिकायत आती रहती हैं। आपके साथ भी ऐसा हो तो भूल से इग्नोर न करें। कहां और कैसे शिकायत करनी हैं, यह हम आपको बताते हैं।(पढ़िए पूरी खबर)
2. नींद में दम घुटने से मौत:बंद कमरे में अंगीठी जलाने से खून में मिल जाएगी जहरीली गैस
पंजाब के संगरूर जिले में पांच मजदूर कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे। नींद में ही दम घुटने से 4 की मौत हो गई। एक को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।
वाराणसी में एक परिवार रात में लोहे की कड़ाही में आग जलाकर ताप रहा था। सभी की नींद आ गई। सुबह 8 बजे जब पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया ताे अंदर से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा तोड़ने पर पता चला कि अंगीठी के धुएं की वजह से 3 बेहोश थे और सबसे छोटे बेटे की जान जा चुकी थी। (पढ़िए पूरी खबर)
3. ट्रेन टिकट IRCTC के ट्विटर हैंडल पर किया पोस्ट:गायब हुए 65 हजार रुपए, इस गलती को आप न दोहराएं
जरा-जरा सी बात पर ट्वीट करने की आदत है तो अलर्ट हो जाएं। ट्वीट करना गलत नहीं, पर गलत तरीके और जल्दबाजी में करना आपको खतरे में डाल सकता है। दरअसल, मुंबई की एमएन मीना को भुज जाना था। उन्होंने IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक की।
मीना को RAC टिकट मिली। उसने IRCTC के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट कर अपनी सीट के बारे में कुछ जानकारी मांगी। इसके बाद उनके अकाउंट से 65 हजार रुपए गायब हो गए।(पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.