आपने मोबाइल फोन से Google ऐप में जाकर कुछ सर्च किया, थोड़ी देर के लिए फोन चार्ज में लगाया और बाहर चले गए। अचानक किसी दोस्त या घरवाले ने Google में जाकर हिस्ट्री देख ली। उन्हें आसानी से पता चल गया कि आपने कुछ देर पहले क्या देखा था। अब ऐसा नहीं होगा।
एंड्रॉयड मोबाइल चलाने वाले लोगों के लिए Google ने नया फीचर लॉन्च किया है। जिसके अनुसार, अब एंड्रॉयड यूजर्स पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।
इस फीचर की घोषणा Google ने जुलाई 2021 में की थी। उस वक्त ये फीचर iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन अब ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है।
गूगल ने क्या कहा…
हम एंड्रॉयड फोन में Google एप्लिकेशन के लिए इस फीचर को स्टार्ट कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि ये कुछ हफ्तों में ये सभी के मोबाइल में उपलब्ध हो जाएगा।
ध्यान देने वाली बात- मान लीजिए आपके पास 2 एंड्रॉयड मोबाइल हैं। दोनों के Google एप्लिकेशन पर आपने एक ही अकाउंट लॉग इन किया है। अगर इस नए फीचर का इस्तेमाल करके आप पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री डिलीट करते हैं तो पूरे अकाउंट से वो हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी। यानी दोनों ही फोन पर हिस्ट्री नहीं दिखाई देगी।
आपके एंड्रॉयड मोबाइल पर नया फीचर शो नहीं कर रहा है तो क्या करें?
ऊपर देखिए, आपके सामने दो स्क्रीन दिख रही है। पहले स्क्रीन पर नए फीचर का अपडेट नहीं दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे में दिख रहा है। क्योंकि जब हमें अपडेट नहीं दिखा तो हमने अपने एप्लिकेशन को अपडेट किया।
बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके मोबाइल पर अभी ये फीचर नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे लोग अपने Google एप्लिकेशन को प्लेस्टोर पर जाकर अपडेट कर लें। अगर अपडेट करने के बाद भी नया फीचर नहीं आता है तो फिर आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि Google अपने सभी यूजर्स को धीरे-धीरे यह अपडेट दे रहा है।
क्या हिस्ट्री अपने आप डिलीट हो सकती है?
जी बिल्कुल, Google आपको ऑटो डिलीट का ऑप्शन देता है।यूजर्स एक स्पेसिफिक ड्यूरेशन तय कर सकते हैं, जिसके बाद उस तय महीने में आपकी सभी एक्टिविटी अपने आप डिलीट हो जाएगी। जब आप Google एप्लिकेशन की Search history में जाएंगे तो आपको Auto-delete का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद आप Auto-delete activity older than में जाएंगे। जिसमें 3,18 और 36 महीने का ऑप्शन आएगा। आप जितने महीने को चुनेंगे, उतने महीने बाद आपकी एक्टिविटी अपने आप डिलीट हो जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.