केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022, यानी ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ) की शुरुआत की है। National Health Authority (NHA) ने ट्विटर पर इसको लेकर कई ट्वीट भी किए।
अब काम की बात करते हैं... डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने से आपको कई फायदे मिलेंगे।
इस कार्ड को बनवाने के लिए National Health Authority और केंद्र सरकार क्यों जोर दे रहे हैं। अब चलिए समझते हैं....
सवाल- डिजिटल हेल्थ कार्ड यानी ABHA Card क्या है? जवाब- यह एक तरह का ID कार्ड है, जो आपका डिजिटल पहचान पत्र भी है। इसमें आपके मेडिकल रिकॉर्ड सेव रहेंगे। यानी एक ही जगह पर आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटली इसमें सेव हो जाएगी।
अक्सर लोगों के पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स या ट्रीटमेंट से रिलेटेड डॉक्युमेंट्स गुम जाते हैं या घर से निकलते वक्त वो इसे ले जाना भूल जाते हैं। ऐसे में उनकी पूरी रिपोर्ट और मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल तरीके से सेव रहेगी, जो जरूरत के वक्त उनके काम आएगी।
सवाल- ABHA Card बनवाने के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
जवाब- जो लोग अपना मेडिकल रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सुरक्षित रखना चाहते हैं, वो सभी लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सवाल- ABHA Card कैसे बना सकते हैं?
जवाब- इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
सवाल- ये कार्ड सिर्फ सरकारी अस्पताल में काम आएगा या प्राइवेट में भी?
जवाब- ये कार्ड सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल में काम आएगा। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल किसी भी डॉक्टर के निजी क्लीनिक में भी किया जा सकेगा।
सवाल- डॉक्टर्स या हेल्थ प्रोफेशनल बिना पेशेंट की सहमति के उसका मेडिकल डेटा देख सकते हैं?
जवाब- नहीं, आपका मेडिकल डेटा देखने के लिए उन्हें आपकी सहमति की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए उन्हें ABHA Card या फिर OTP की जरूरत होगी, जिसे व्यक्ति की सहमति पर ही देखा जा सकेगा। ताकि पेशेंट की प्राइवेसी बनी रहे।
सवाल- ABHA Card से आपकी मेडिकल हिस्ट्री कैसे रीड की जा सकती है?
जवाब- ABHA Card बनाने पर आपको 14 अंकों का ID नंबर मिलेगा। साथ ही इसमें एक QR कोड होगा। इसे स्कैन करके आपकी मेडिकल जानकारी रीड की जा सकती है।
सवाल- इस कार्ड से रिलेटेड कोई ऐप है या नहीं?
जवाब- बिल्कुल है। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी ABHA ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है, जिसे पहले NDHM हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप के नाम से जाता था।
चलते-चलते
बहुत लोगों के मन में ये सवाल होगा कि ABHA Card यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट और आयुष्मान कार्ड एक ही है या अलग-अलग? आखिर इन दोनों में क्या अंतर है? ये दोनों एक नहीं हैं। इनके बीच का अंतर जान लीजिए...
आयुष्मान कार्ड
ABHA Card
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.