मम्मी-पापा, नाना-नानी, चाचा-चाची, सब पर यूट्यूब का भूत सवार है। जब देखो वो फोन पर नजरें गड़ाए वीडियो देख रहे हैं। कोई ग्रह-नक्षत्र ठीक करने का तरीका सीख रहा है तो कोई कमर दर्द और सिर दर्द से निजात पाने का।
यही नहीं ये सारे लोग सिर्फ वीडियो देखकर खुद पर नुस्खा नहीं आजमां रहे हैं बल्कि परिवार के दूसरे लोगों को फारवर्ड कर खुद को ज्ञानी भी बता रहे हैं।
मेरे एक मौसाजी हैं। बनारस में रहते हैं। फैमिली ग्रुप पर जब देखो एक नुस्खा चिपका देते हैं। हाल ही में मैं जब बीमार हुई तो उनका फोन आया। मेरे हेलो बोलते ही वे सामने से बोल पड़े- तुम्हें एसिडिटी की प्रॉब्लम है न, मैंने एक उपाय भेजा था, उसे क्यों नहीं ट्राई किया?
उनके यूट्यबिया ज्ञान का सुख परिवार का हर सदस्य ‘भोग’ रहा है। भोग का मतलब समझ रहे हैं न आप। एक बार बुखार के लिए मौसी को पता नहीं कौन सी दवाई बनाकर दे दी कि मौसी की हालत ही गंभीर हो गई।
मेरे मौसाजी की तरह पक्का आपके घर पर भी कोई न कोई व्यक्ति होगा। तो उनके इंटरनेट या यूट्यबिया ज्ञान को अपनाने से पहले ये 2 मामले पढ़ लीजिए-
पहला मामला इंदौर का है-
कुछ दिन पहले धर्मेन्द्र नाम के एक व्यक्ति के हाथ में चोट लगी थी। उसे काफी दर्द था। उसने अपने इलाके के एक डॉक्टर से इलाज कराया, लेकिन वो ठीक नहीं हुआ। फिर धर्मेंद्र ने यूट्यूब का सहारा लिया। उसे एक वीडियो मिला। जिसमें बताया गया था कि जंगली लौकी का जूस पीने से शरीर से किसी भी तरह का दर्द चला जाता है। धर्मेंद्र खुद जंगल से लौकी लाया, जूस निकाला और पी लिया। उसे उल्टी-दस्त शुरू हुए। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरा मामला पटना से है-
गोला रोड का 11 साल का राहुल (बदला हुआ नाम) अपने स्कूल बैग के वजन से परेशान रहता था। सुबह-शाम 8 से 9 किलो का बैग लेकर स्कूल आने जाने में पसीना छूट जाता था। कुछ महीने पहले उसकी गर्दन में बैग के बोझ से अकड़न महसूस हुई। यूट्यूब पर वीडियो देखकर घर पर ही योग करके उसे ठीक करने की कोशिश करने लगा। बच्चे ने 15 दिन तक बिना किसी देख-रेख में शीर्षासन और अन्य एक्सरसाइज की, लेकिन उसकी गर्दन पूरी तरह से टेढ़ी हो गई।
राहुल को देखकर स्कूल से लेकर मोहल्ले तक के बच्चे पुष्पा फिल्म का डायलॉग, झुकेगा नहीं कहकर उसे चिढ़ाने लगे। फिर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में डेढ़ महीने तक इलाज के बाद उसकी गर्दन अब सीधी हुई है।
इंटरनेट या यूट्यूब पर बीमारी का इलाज ढूंढना कितना खतरनाक है आपने समझ ही लिया होगा। जरूरत की खबर में आज करेंगे इसी मुद्दे पर चर्चा।
आज की स्टोरी के एक्सपर्ट हैं- डॉ. राजीव डैंग, मेडिकल एडवाइजर और डायरेक्टर (इंटरनल मेडिसिन), मैक्स हॉस्पिटल, डॉ. मधु गोयल, फॉर्टिस ला फेम, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजिस्ट, डॉ. अबरार मुल्तानी, हेल्थ एक्सपर्ट और डॉ. अजेयिता, आयुर्वेदिक हेल्थ एक्सपर्ट, फाउंडर, Ayam healthcare
यूट्यबिया और इंटरनेट वाले ज्ञान से होती है मरीज और डॉक्टर दोनों को परेशानी:
मैक्स हॉस्पिटल के एडवाइजर और डायरेक्टर (इंटरनल मेडिसिन) डॉ.राजीव डैंग कहते हैं कि आजकल हर दूसरा पेशेंट इंटरनेट और यूट्यूब से कुछ न कुछ देखकर या पढ़कर आता है। फिर वैसा ही सोचता है, हमारी सलाह के बीच में टोक कर हमें ही बताता हैं कि डॉक्टर साहब मैंने तो ऐसा पढ़ा था यूट्यूब पर। कई बार तो अपना इलाज भी कर लेते हैं और केस बिगड़ने के बाद हमारे पास आते हैं।
यूट्यूब से इलाज ढूंढने के बाद लोग ये करते हैं
लोग इंटरनेट से वीडियो देखकर सर्जरी और डिलीवरी करना सीख रहे हैं
जुलाई के महीने में एक पति-पत्नी ने इंटरनेट पर वीडियो देखकर घर पर ही डिलीवरी करने का फैसला किया। इसकी वजह से बच्चे की जान चली गई और कॉम्पलिकेशन के कारण मां की भी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया था।
डॉ. मधु गोयल, फॉर्टिस ला फेम, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट की बात पढ़ लें...
हमारे पास आने वाले कई कपल नॉर्मल डिलीवरी की जगह सर्जरी कराना चाहते हैं। उनका कहना होता है कि वो नॉर्मल डिलीवरी देखकर डर गए हैं।
ऐसे लोग इंटरनेट पर कॉम्प्लिकेशन्स पढ़कर डर जाते हैं और हमारे पास इस तरह की बातें करने लगते हैं। जब से 3 इडियट्स फिल्म में दिखाया गया है कि इंटरनेट पर देखकर डिलीवरी हो सकती है तब से बहुत से मरीज इसे बहुत आसान समझने लगे हैं। इसकी वजह से जब कोई कॉम्प्लिकेशन हो जाता है तो मां और बच्चे की दोनों की जान खतरे में पड़ जाती है।
सवाल- क्या किसी भी बीमारी के बारे में आम इंसान को इंटरनेट या यूट्यूब में सर्च बिल्कुल ही नहीं करना चाहिए?
जवाब- ऐसा नहीं है। हम पेशेंट्स को बीमारी के बारे में जानकारी लेने से मना नहीं करते हैं, लेकिन इंटरनेट या यूट्यूब पर मिली जानकारी का अपने तरीके से मतलब निकालना सही नहीं है। इससे पेशेंट और डॉक्टर दोनों परेशान होते हैं। कई सालों की पढ़ाई के बाद कोई व्यक्ति डॉक्टर बनता है और बीमारी का इलाज करता है। आप कुछ घंटे में ही एक बीमारी के बारे में कैसे सब कुछ जान या समझ सकते हैं।
सवाल- अगर पेशेंट इंटरनेट या यूट्यूब पर अपनी बीमारी के बारे में सर्च करके डॉक्टर के पास जाना चाहे, तो उसे अपना दिमाग कैसे रखना चाहिए?
जवाब- आप भरोसे के साथ डॉक्टर के पास जाइए। जब आप डॉक्टर पर भरोसा दिखाएंगे, तभी इलाज भी हो पाएगा। आप दूसरे डॉक्टर की सलाह ले लीजिए, लेकिन इंटरनेट के आधार पर फैसला न लें।
इंटरनेट पर अपनी मामूली सी बीमारी का इलाज ढूंढते-ढूंढते आप हो सकते हैं और भी बीमार। कैसे, ये जानने के लिए नीचे दिए ग्राफिक को पढ़िए।
साइबरकांड्रिया को लेकर रिसर्च भी पढ़ लीजिए-
Pew Research Center ने कुछ लोगों पर एक सर्वे किया। रिजल्ट में पाया गया कि…
सवाल- तो फिर साइबरकांड्रिया से बचने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए? क्योंकि आजकल इंटरनेट या यूट्यूब पर बीमारी सर्च करना तो आम बात हो गई है।
जवाब- इसके लिए 2-3 बातों को अपने दिमाग में बैठा लें-
कई लोग सर्दी-खांसी में काढ़ा या वजन कम करने के लिए नींबू का पानी Youtube पर देखकर पीते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें इस तरह के नुस्खे बगैर डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी नहीं आजमाने चाहिए। नीचे ग्राफिक में हम इसे बता रहे हैं-
अब बात लौकी के जूस पर-
लौकी का जूस पीने के बाद आयुष्मान खुराना की पत्नी पहुंची थीं अस्पताल
साल 2021 में एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप की तबीयत कड़वी लौकी का जूस पीने के बाद खराब हो गई थी। उन्हें ICU में भर्ती कराना पड़ा था। जूस पीते ही ताहिरा को कम से कम 17 बार उल्टियां हुईं। उनका ब्लड प्रेशर भी नीचे गिरकर 40 पर पहुंच गया था।
लौकी के जूस से किडनी तक हो सकती है फेल
लौकी की सब्जी सेहत के लिए अच्छी होती है, लेकिन कड़वी लौकी चाहे वो जंगली हो या खेत की। आपके लिए बहुत नुकसानदायक होती है। क्योंकि कड़वी लौकी में कुकर बिटासिन नाम का एक रासायनिक तत्व होता है, जिसका स्वाद कसैला होता है। ये तत्व खीरे के छिलके में भी मौजूद होता है, तभी खीरे का आखिरी भाग कड़वा लगता है। कड़वी लौकी खाने से लिवर, किडनी फेल होने का खतरा, एलर्जी और उल्टी-दस्त की समस्या हो सकती है।
इस तरह लौकी का जूस हो या कोई भी चीज आपको यूट्बिया ज्ञान और इंटरनेट पर भरोसा करके नहीं अपनाना चाहिए। सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें और फिर उनका दिया मेडिकेशन अपनाएं।
चलते-चलते
सेल्फ मेडिकेशन है खतरनाक
किसी बीमारी की सेल्फ मेडिकेशन यानी खुद से दवाई खाना बेहद खतरनाक है। इससे आपके शरीर को नुकसान होगा। लोग अक्सर एसिडिटी समझकर गैस की गोली खाते हैं। दो-तीन दिन तक घर पर रहते हैं, मामले बिगड़ने पर समझ आता है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। घर में जरूरी दवाई रखना सही है, लेकिन गलत और गैरजरूरी दवाई खाना खतरनाक।
डॉक्टर की सलाह से अगर दवा लेते हैं, तो ये गलतियां न करें-
दवा लेने के 3 नियम पढ़ लें
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः
1- किरायेदार शादीशुदा है या लिव-इन पार्टनर:आफताब-श्रद्धा की तरह पति-पत्नी बनकर तो नहीं रह रहे; ऐसे लगा सकते हैं पता
श्रद्धा मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। इस कड़ी में एक सच और सामने आया है। दरअसल, पहले श्रद्धा और आफताब मुंबई के वसई के रीगल अपार्टमेंट में किराये से रहते थे। फ्लैट को किराये पर लेते वक्त श्रद्धा और आफताब ने खुद को पति-पत्नी बताकर रेंट एग्रीमेंट बनवाया था। फ्लैट की मालकिन जयश्री पाटकर की मानें तो दोनों ने उनके एजेंट से कहा था कि परिवार के बाकी मेंबर्स भी साथ रहने आएंगे और वो दोनों पति-पत्नी हैं। वो कभी आफताब और श्रद्धा से नहीं मिली थीं, उनके किराये के एग्रीमेंट का सारा काम उनके रियल एस्टेट एजेंट ने ही किया था। (पढ़िए पूरी खबर)
1- एक ने लाश सूटकेस, दूसरे ने फ्रीजर में डाली:ऐसे अंजाम से बचें, आफताब जैसे टॉक्सिक पार्टनर को जल्द पहचानें
आफताब पूनावाला की दरिंदगी की चर्चा के बीच कभी आपने सोचा कि श्रद्धा की क्या गलती थी? उसकी यही गलती थी कि उसने अपने लिव-इन पार्टनर पर यकीन किया। उससे प्यार किया। हो सकता है कि आफताब की कुछ गलतियों को श्रद्धा ने माफ भी किया हो। (पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.