कानपुर (उत्तर प्रदेश)। कानपुर में बीच सड़क छात्रों की गुंडई का वीडियो सामने आया है। 26 सेकंड के इस वीडियो में तकरीबन एक दर्जन छात्रों का गुट एक छात्र को अकेला पाकर पीट रहा है।
बीच सड़क पर छात्र की हो रही इस पिटाई को वहां मौजूद लोग देख रहे हैं, लेकिन कोई बीच-बचाव नहीं करता है। वीडियो में दिखता है कि कैसे पिट रहे छात्र पर मात्र 15 सेकंड में 17 चांटे और 2 लातें बरसाई जाती हैं। ये छात्रों का गुट उसे पीटता रहता है और वो नहीं करूंगा, नहीं करूंगा..., जा रहा हूं, जा रहा हूं... कहता रहता है। उसे सरेराह छात्रों ने लात-घूसों से पीटा, लेकिन इस दौरान गुजरने वाले राहगीर भी मूकदर्शक बने रहे। वहीं कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के यूनिवर्सिटी पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।