कानपुर. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर रात कानपुर जिले में बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम की वॉल्वो बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में बस के ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 लोग उस कार में सवार थे, जिसे बस ने टक्कर मारी। बस में 46 यात्री सवार थे, इनमें 16 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण बस के ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड से आ रही वैन ट्रक से भिड़ी, 7 की मौत
सोमवार देर रात बिहार की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर जा रही थी। कानपुर जिले में आगरा एक्सप्रेसवे पर बिल्हौर थाना इलाके के मकनपुर गांव के पास बस का ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा और दूसरी लेन पर जाकर कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके साथ ही बस के ड्राइवर की भी मौके पर मौत हो गई। कार सवार दिल्ली जा रहे थे।
हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया। वहीं, कार में फंसे शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। कार दिल्ली निवासी सुनीता सिंह के नाम से पंजीकृत है। बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। कार सवार मृतकों की शिनाख्त दिल्ली निवासी शिवम, रामशंकर, मुकेश, सनी व सुरजीत कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया- बस के चालक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.