लखनऊ. यूपी में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतों के लिए चुनाव का रिजल्ट 1 दिसंबर को घोषित हो गया। चुनाव में पीएचडी से लेकर पीजी और मेट्रिक से लेकर अनपढ़ महिलाओं ने जीत दर्ज की। Dainikbhaskar.com आपको चुनाव में जीत दर्ज करने वाली कुछ ऐसी ही महिला कैंडिडेंट्स के बारे में बताने जा रहा है।
# स्कूल टीचर थी ये कैंडिडेट, YOGI को काला झंडा दिखाने वाली को हराया
- लखनऊ के जानकीपुरम द्वितीय वार्ड से बीजेपी की खुशबू राखी मिश्रा ने जीत दर्ज की। उन्होंने कुछ दिनों पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने वाली सपा कैंडिडेट अपूर्वा वर्मा को हराया।
- राखी ने एमएससी बीएड किया है। कुछ दिनों पहले एक स्कूल में टीचर थीं। पति दीपक बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
- राखी ने बताया, ''मैं जनता की समस्याएं दूर करने के लिए चुनाव लड़ी और जनता ने मुझे पूरा प्यार दिया।''
# लगातार दूसरी बार जीती ये कैंडिडेट, कर चुकी है P.hd
- एटा के सकीट नगर पंचायत से अध्यक्ष का चुनाव जीतीं किरन ने भी पीएचडी किया है। वह जीएसएम डिग्री कॉलेज में प्रवक्ता हैं। पति गौतम सिंह इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं।
- वह बताती हैं, "साल 2000 से लगातार यह सीट मेरे परिवार के लोग जीतते आ रहे हैं। 2013 में मैं इस सीट पर निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई थी। इस बार फिर से जीत दर्ज की। ये जनता का प्यार ही है, जो लगातार इस सीट पर हमें जीताती आ रही है।''
# जीतने के बाद बोली ये कैंडिडेट- मैं अशिक्षित जरूर हूं, लेकिन...
कुशीनगर के रामकोला सीट से सपा की रमीता नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीती हैं। वह कहती हैं, मैं अशिक्षित जरूर हूं, लेकिन शिक्षा के महत्व को समझती हूं। जनता की प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए मैं चुनाव मैदान में उतरी हूं
# पढ़ी लिखी नहीं है ये कैंडिडेट
बाराबंकी के सिद्धौर सीट से कांग्रेस की प्रेमा देवी नगर पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं। वह भी पढ़ी-लिखी नही हैं। लेकिन शिक्षा के प्रति उनमे जागरूकता है। वह कहती हैं, मैं अपने घर के आस-पास के सारे बच्चों को पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करती हूं।