- जगदीशपुर थाना इलाके के वारिसगंज में दिनदहाड़े घटना
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Feb 07, 2019, 06:44 PM IST
अमेठी. जगदीशपुर थाना इलाके के वारिसगंज में गुरुवार को दिनदहाड़े एक अधेड़ को गोली मार दी गई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस भेजी। ग्रामीणों ने धक्का मारकर एंबुलेंस को स्टार्ट कराया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।
अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत वरिसगंज निवासी पुरूषोत्तम तिवारी बाइक पर सवार होकर सड़क पर चला जा रहा था, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसको गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। एएसपी बीसी दुबे ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।