- Latest News
- UP Board Result 2018 10th
- Unnao Case
- Kathua Case
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी: राहुल के कैंडल मार्च पर कसा तंज, कहा- गायत्री प्रजापति का भी कर चुके हैं समर्थन
बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि राहुल अमेठी में आकर ड्रामा करते हैं।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Apr 13, 2018, 02:19 PM IST
- +1और स्लाइड देखेंकांग्रेस ने स्मृति ईरानी के दौरे को पिकनिक करार दिया है।
अमेठी. शुक्रवार से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। यहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। कठुआ रेप मामले में राहुल गांधी के कैंडल मार्च पर कहा कि राहुल पहले गायत्री प्रजापति का भी समर्थन भी कर चुके हैं। इस बार एक स्टैंड लेने के लिए उनकी मजबूरी है लेकिन अमेठी सच को जानता है। मुझे भरोसा है न्याय मिलेगा। बता दें कि कठुआ में 8 साल की बच्ची से दरिंदगी और उन्नाव में दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंडिया गेट पर आधी रात को कैंडल मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में प्रियंका वाड्रा, राॅबर्ट वाड्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए थे।
बीजेपी ने कहा ड्रामा करने आते हैं राहुल गांधी
- बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि राहुल अमेठी में आकर ड्रामा करते हैं और स्मृति के कामों पर पानी फेरते हैं। केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार रही इस दौरान राहुल अमेठी में एक सेंट्रल स्कूल तक नहीं खुलवा सके। स्मृति ने सेंट्रल स्कूल, सैनिक स्कूल, कौशल विकास केंद्र, पिपरी का बांध सहित कई योजनाएं दी।
- उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी का स्मृति से कोई मुकाबला नहीं है। जब भी स्मृति अमेठी आकर क्षेत्र की जनता को सौगात देती हैं तो राहुल को बौखला जाते हैं। राहुल हमेशा कहते हैं कि उनकी योजानाएं अमेठी से चली गई लेकिन उनकी योजनाएं सिर्फ कागजी थीं जिनके बंद होने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
मीडिया में लीड लेने के लिये अमेठी आती हैं स्मृति
- उधर कांग्रेस ने भी स्मृति के दौरे पर सवाल उठाया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्मृति ईरानी पर्यटन के लिए अमेठी आती हैं और सिर्फ मीडिया में लीड लेने का काम करती हैं। स्मृति जब भी अमेठी आती हैं यहां की योजनाएं लेकर चली जाती हैं। राहुल गांधी ने अमेठी के लिए जो योजनाएं स्वीकृत कराई थीं स्मृति ने उसी को चालू कर दिया वहीं बड़ी बात है।
- उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि स्मृति ने कुछ दिन पहले ही 10 हजार गाय देने का वायदा किया था उसका क्या हुआ? जिलाध्यक्ष ने कहा स्मृति अभी तक 8 से 10 बार अमेठी आईं लेकिन केवल पिकनिक मनाने के लिए।
इन योजनाओं का करेंगी शिलान्यास और लोकार्पण- बीजेपी की ओर से बताया गया है कि स्मृति ईरानी अमेठी में कृषि विज्ञान केंद्र, पीपरी बांध इनोगेरशन, दो ब्लॉकों में वाई-फाई की सुविधा के अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगी। अपनी नेता की इन सौगात को लेकर बीजेपी नेता काफी उत्साहित हैं।
16 तारीख को आएंगे राहुल गांधी
-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी दो दिवसीय दौरे पर 16-17 अप्रैल को अमेठी आ रहे हैं। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बताया कि राहुल गांधी अमेठी के सांसद हैं और वो बराबर ही यहां के लोगों से मिलने के लिये आते ही रहते हैं। अभी तीन महीने पूर्व जनवरी माह में वो दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आये थे।
- दीपक सिंह ने बताया कि राहुल गांधी पहले दिन इंहौना, जगदीशपुर, गौरीगंज की जनता एवं कांग्रेसी जन से मुलाक़ात करेंगे। क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों का शिलान्यास करके मुंशीगंज गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
- दूसरे दिन गेस्ट हाउस पर ही अमेठी की जनता से मुलाकात करेंगे और फिर प्रमुख रूप से जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। - +1और स्लाइड देखेंबीजेपी ने कहा- राहुल अमेठी में ड्रामा करने आते हैं।
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Lucknow News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From News
Recommended
Live Hindi News
चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव उपराष्ट्रपति को सौंपा, नोटिस पर 64 सांसदों के हस्ताक्षर: कांग्रेस 16 mins लंदन में तिरंगा फाड़े जाने की घटना पर ब्रिटेन सरकार ने मांगी भारत से माफी 18 mins मां ने आठ महीने के मासूम का गला रेतकर की हत्या, मौत के बाद भी शव को किया क्षत-विक्षत 21 mins नरोदा पाटिया दंगा केस: गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी समेत 17 आरोपी बरी, बजरंगी की उम्रकैद बरकरार 33 mins पेट्रोल 3 दिन से 55 महीने के उच्च स्तर पर, मुंबई में 81.93 और दिल्ली में 74.08 रुपए/लीटर 33 mins सपना चौधरी और अर्शी खान खान के बीच दोस्ती हुई, बिग बॉस के घर हुआ था दोनों में झगड़ा 45 mins फ्लाइट लेट होने पर यात्री ले सकेंगे 20 हजार रुपए तक का हर्जाना, मिल सकते हैं नए Rights 38 mins झारखंड नगर निगम-निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी, शहरी इलाकों में भाजपा बड़ी जीत की ओर 50 mins चारा घोटाला: लालू को झारखंड हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 4 मई को 1 mins गुजरात दंगों की आरोपी माया कोडनानी बरी, मुस्लिम बस्ती में दंगा कराने का था आरोप 10 mins IPL 2018: अपने नए ग्राउंड पुणे में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से, सुरेश रैना कर सकते हैं वापसी 45 mins यू-ट्यूब वीडियो की मदद से 40 साल बाद परिवार से मिला बुजुर्ग, इम्फाल पहुंचने पर स्वागत 28 mins झारखंड नगर निगम-निकाय चुनाव नतीजे आज, दोपहर तीन बजे तक साफ हो जाएंगे परिणाम 30 mins जिओ के कारण फॉर्च्यून टॉप-50 ग्रेटेस्ट लीडर्स की लिस्ट में आए मुकेश अंबानी 16 mins डेटा लीक: फेसबुक समेत सभी सोशल साइट लिखकर दें चुनाव प्रभावित नहीं करेंगे- संसदीय समिति का निर्देश 20 mins IPL 2018: पुणे में आज धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रहाणे की राजस्थान रॉयल्स से, कौन होगा किस पर भारी 38 mins राशिफल: 9 राशियों पर 14 मई तक मेहरबान है शुक्र, मिलेगा प्यार, पैसा और प्रमोशन 18 mins स्त्री हो या पुरुष सुबह उठते ही बोलें ये 1 मंत्र, दूर हो सकता है बुरे से बुरा समय 14 mins किन्नर से ये 1 चीज लेकर आप भी दूर कर सकते हैं दुर्भाग्य और पैसों की तंगी 50 mins 20 अप्रैल राशिफल: संभलकर रहें 6 राशियां, ठीक नहीं है शुक्रवार के सितारे 53 mins अगर आप भी हर शनिवार शनि को तेल चढ़ाते हैं तो ये बातें जरूर ध्यान रखें, वरना गरीबी नहीं हो पाएगी दूर 53 mins Mijwan 2018: एक्स-गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डाल रैम्प पर उतरे रणबीर कपूर 8 mins एक्ट्रेस ने लगाया सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब 23 mins एक्ट्रेस ने चिरंजीवी के भाई को दी मां की गाली, भड़के पवन कल्याण ने दिया ऐसा जवाब 24 mins नानी के बर्थडे पर स्टाइलिश लुक में दिखी करिश्मा की बेटी, करीना-सैफ भी आए नजर 30 mins PHOTOS: मेहंदी से विदाई तक, कुछ ऐसे हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी 40 mins CJI के खिलाफ विपक्ष ने उपराष्ट्रपति को सौंपा महाभियोग का नोटिस 12 mins दायरे में बाजार, सेंसेक्स 50 अंक टूटा, निफ्टी 10,550 के नीचे, PSU बैंक-मेटल शेयर लुढ़के 15 mins बेटी के जन्म पर 11 हजार रु देगी ये कंपनी, ऐसे करें अप्लाई 16 mins 11,000 रु. में 12 दिन घुमाएगा रेलवे, खाना-ठहरना भी रहेगा शामिल 21 mins