मुरादाबाद. जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर पब्लिक स्कूल ने गुरुवार को करीब एक दर्जन 10 और 11वीं के छात्र-छात्राओं को मासिक टेस्ट देने से रोक दिया। क्योंकि उनकी फीस नहीं जमा थी। जिसके बाद स्कूल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह अभिभावकों को शांत किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया निर्देश: डायल 100 पर बच्चों को बंधक बनाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया। गांधी नगर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शशि शर्मा ने बताया कि परिजनों ने अप्रेल माह से फीस जमा नहीं की थी बार नोटिस देने के बाद भी फीस जमा नही की जिसको लेकर आज टेस्ट से रोकर परिजनों से सम्पर्क किया गया। वहीं, मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को आदेश दिया है कि वो छात्रों को परीक्षा देने से नहीं रोंके।