बॉलीवुड डेस्क. अंगद बेदी की अगली फिल्म ‘करगिल गर्ल’ है। इसमें वे जाह्नवी कपूर के भाई और आर्मी अफसर के रोल में हैं। फिल्म का अभी करगिल शेड्युल शुरू नहीं हुआ है। उससे पहले अंगद, जाह्नवी और बाकी कलाकारों की तरह तैयारियों में जुट गए हैं। उनके सीन कैजुअल अप्रोच से भरे न लगें, उसके लिए अंगद बेदी ने मुंबई के रनिंग कोच ब्रिंस्टन मिरांडा को हायर किया है। ब्रिंस्टन पिछले साल एशियन मास्टर्स के गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। वे नेहा धूपिया के भी पर्सनल ट्रेनर हैं।