बॉलीवुड डेस्क. फिल्म लुका छुपी का दूसरा गाना कोका कोला तू रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विनय पाठक भी नजर आएंगे। फिल्म का प्रोडक्शन दिनेश विजन और निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया है। इस गाने में कृति और कार्तिक स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी। फिल्म का पहला गाना पोस्टर लगवा दो 28 जनवरी को रिलीज हुआ था, जिसे अब तक करीब 1 करोड़ 39 लाख लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं।