चिरमिरी. गुरु गोविंद सिंह के 352वें प्रकाशोत्सव के मौके पर गोदरीपारा स्थित गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा में छह दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। कार्यक्रमों के शुभारंभ में पंजाब पुलिस में सबसे लंबे 7 फीट 9 इंच के जगदीप सिंह ने 6 पावर बाइक्स की स्पीड को अपने दोनों हाथों से रोकर सबको चौंका दिया।
सोमवार दोपहर को बैंडबाजों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में नगर कीर्तन शोभायात्रा शुरू हुई। पुराना गोदरीपारा, डोमनहिल, हल्दीबाड़ी, बड़ा बाजार से होती हुई शोभायात्रा शाम को वापस गुरुद्वारा पहुंची। शोभायात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब सहित गोविंद सिंह के जीवन से जुड़ी झांकियों के साथ पंज प्यारे चल रहे थे। वहीं समाज के महिला-पुरुष श्रद्धालु पंथ बहारते व जल से छिड़काव करते हुए व पुष्प वर्षा करते हुए शोभायात्रा का स्वागत करते हुए चल रहे थे।