• Hindi News
  • Women
  • Lifestyle
  • 16 year old Ballet Dancer Bueno Victoria, A Resident Of Brazil, Has No Hands, Specializes In Doing Everything With His Feet, This Social Media Star

मिसाल बनी बैलेरिना:बैले डांसर ब्यूनो विक्टोरिया के दोनों हाथ नहीं हैं, वे पैरों से हर काम करती हैं, उनका मानना है कि हाथों की जरूरत कभी महसूस ही नहीं होती

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ब्राजील के छोटे से कस्बे में रहने वाली बैले डांसर ब्यूनो विक्टोरिया जब पांच साल की थीं, तब उनकी मां ने उन्हें बैले क्लास में पहली बार भेजा था। उनकी मां को उस वक्त इस बात की फिक्र की थी कि विक्टोरिया बिना हाथों के बैले क्लास में दूसरों बच्चों के साथ किस तरह रहेगी। विक्टोरिया के पैदाइशी दोनों हाथ नहीं हैं। इसके बावजूद जब वह स्टेज पर कलाबाजियां दिखाती हैं तो दर्शक उनकी तारीफ करते रह जाते हैं। बहुत कम उम्र में शोहरत हासिल करने वाली इस मशहूर डांसर को देखने के लिए इनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा रहती है।

फोटो साभार : Reuters.com

16 वर्षीय ब्यूनो विक्टोरिया मिनास गेरेस स्थित बैलेट एकेडमी में रोज प्रैक्टिस करते हुए देखी जाती हैं। ब्यूनो अपनी योग्यता के बल पर न सिर्फ सोशल मीडिया स्टार बनी हुई हैं, बल्कि कई लोगों के लिए मिसाल भी हैं। ब्यूनो ये मानती हैं कि हाथ न होने से उनके काम पर कभी कोई फर्क नहीं पड़ता। वे कहती हैं- ''मैं अपनी आंखों से देख सकती हूं और उसी के बल पर पैरों से डांस करती हूं। ब्यूनो को कभी इस बात का अहसास भी नहीं होता कि उन्हें हाथों की जरूरत है''।

ब्यूनो की मां ने उन्हें बैले सिखाने की शुरुआत एक साइकोथैरेपिस्ट के कहने पर की थी। उसका यह मानना था कि ब्यूनो बखूबी डांस कर सकती है। ब्यूनो हाथों के न रहने पर सुबह उठकर ब्रश करने से लेकर सुपरमार्केट से खरीदारी जैसे काम भी अपने दोनों पैरों से करती हैं। ब्यूनो के पिता जोस कार्लोस परेरा के अनुसार, ब्यूनो जिस फुर्ती के साथ अपने काम दोनों पैरों से कर लेती हैं, उस तरह मैं अपने हाथ रहते हुए भी नहीं कर पाता। ब्यूनो कहती हैं मेरी पहचान दोनों हाथ न होने से नहीं, बल्कि अपने सपने पूरे करने की वजह से है। मैं अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनकर खुश हूं।