कोलकाता वासियों का किताबों के प्रति प्रेम देखकर बंगाल के एक कपल कालिदास हल्दर और उनकी पत्नी कुमकुम हल्दर ने यहां के पटौली क्षेत्र में फ्री स्ट्रीट लाइब्रेरी की शुरुआत की है। ये दोनों पति-पत्नी एक किराने की दुकान में नौकरी करते हैं। उन्होंने घर में रखे बेकार फ्रिज को मोडिफाई करके बुकशेल्फ में बदल दिया।
इस कपल ने जब दुकान के मालिक तारापोढ़ कहर से दुकान के कुछ हिस्से में किताबें रखने की परमिशन मांगी तो वह तैयार हो गए। उसके बाद कालिदास और कुमकुम ने स्टोर के बाहर एक बड़ा शेल्फ बनाया और वहां फ्रिज से बनाए गए बुकशेल्फ में किताबें जमा दी। यहां आकर हर उम्र के लोग मुफ्त में किताबें पढ़ते हैं। बुक शेल्फ पर उन्होंने एक मैसेज भी लिखा कि रीडर्स अगर चाहें तो इन किताबों को हमसे पूछकर घर ले जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई राशि देने की जरूरत नहीं होगी। वे इन किताबों को एक महीने में लौटा सकते हैं। साथ ही यह भी लिखा कि इस लाइब्रेरी में किताबें रखने में आप अपना योगदान दे सकते हैं।
वे चाहते हैं कि इस तरह फ्री लाइब्रेरी के माध्यम से लोगों में रीडिंग हैबिट्स डेवलप हो और बुक लविंग कम्युनिटी का निर्माण हो सके। लाइब्रेरी के साथ लगे बोर्ड पर लिखा हुआ है कि एक महीने में एक किताब पढ़कर आप डॉक्टरों से दूर रह सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.