• Hindi News
  • Women
  • Lifestyle
  • Aaina Williams Of America Got Her Nails Cut, Has Been Named In The Guinness World Record For The Last 30 Years Due To Her 733.55 Cm Long Nails

चर्चा में:अमेरिका की आयना विलियम्स ने कटवाए अपने नाखून, पिछले 30 सालों से 733.55 सेमी लंबे नाखूनों की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है इनका नाम

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के सोशल मीडिया पेज पर जो लेटेस्ट खबर वायरल हो रही है, वो ये है कि पिछले 30 सालों से सबसे लंबे नाखूनों का रिकॉर्ड बनाने वाली आयना विलियम्स ने अपने नाखून कटवा लिए। ये महिला टेक्सास, अमेरिका की रहने वाली है। आयना के लंबे नाखूनों को टेक्सास के डॉक्टर एलिसन रेडिंगर ने इलेक्ट्रिक रोटरी टूल की मदद से काटा। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि आयना ने ये तय कर लिया था कि तीस सालों तक नाखून बढ़ाने के बाद यही वो वक्त है जब उन्हें कटवा लेना चाहिए। उनके नाखूनों की लंबाई 733.55 सेमी थी।

2017 में आयना ने लंबे नाखूनों की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था। उनके नाखूनों पर दो बॉटल नेल पॉलिश लगती थी और उन्हें मेनिक्योर करने में 20 घंटे लगते थे। आयना ने नाखून कटवाने के बाद गिनीज बुक को दिए अपने इंटरव्यू में कहा - ''मेरे नाखून बढ़े हुए रहे या न रहे लेकिन मैं फिर भी क्वीन ही रहूंगी। मैंने इन नाखूनों को बनाया है। नाखूनों ने मुझे नहीं बनाया''। पिछले 30 सालों के दौरान अपने नाखूनों की केयर करते हुए आयना ने कभी बर्तन साफ नहीं किए और न ही कभी खुद अपने हाथों से बेडशीट बदली।