हम कई बार अपनी पसंदीदा लैगिंग, टाइट पैंट्स, योग पैंट, स्विमसूट्स या कोई भी पतला ट्राउजर पहन कर निकालती हैं तो जेनाइटल एरिया भद्दा लगने लगता है। ऐसे में अगर ट्राउजर टाइट है तो शर्मिंदगी महसूस होती है और उसे पहनकर आप बाहर नहीं निकल पातीं। टाइट जींस या पैंट की वजह से प्युबिक एरिया की शेप बाहर भी दिखने लगती है। इस शेप को ‘कैमल टो’ कहा जाता है। यानी वो बॉडी पार्ट ऊंट के पैर की शेप की शक्ल ले लेता है। कैमल टो से बचने के लिए ऐसे कई हैक्स हैं जो आपको अपनी पसंदीदा ड्रेस पहनने से दूर नहीं रखेंगे।
क्या सलाह देते हैं एक्सपर्ट?
मुंबई की फैशन डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं कि भारत की महिलाओं का हिप और थाई एरिया थोड़ा हैवी होता है, इसलिए उन्हें कैमल टो की समस्या होना आम बात है। इससे बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें।
बॉडी टाइप के अनुसार स्टिचिंग
जब ट्राउजर की स्टिचिंग करवाएं तो वह आपके बॉडी टाइप के हिसाब से होनी चाहिए ताकि कैमल टो की समस्या न आए।
सीमलेस पैंटी पहनें
ऐसा इनर वियर पहनें जो सीमलेस और प्रॉपर फिटिंग का हो। सीमलेस पैंटीज उन्हें कहते हैं जिनमें बाहर सिलाई नहीं दिखती और स्किन के लिए सॉफ्ट होती हैं।
ढीली ट्राउजर खरीदें
जिन महिलाओं के थाईज और हिप हैवी होते हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके ट्राउजर थोड़े कंफर्ट फिट के हों। ताकि कैमल टो न बने।
फैब्रिक की क्वालिटी अच्छी हो
ट्राउजर का फैब्रिक, जिप और बटन अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए।
टॉयलेट पेपर का करें इस्तेमाल
कैमल टो से बचने के लिए सबसे सिंपल और ईजी सलुशन है टायलेट पेपर। आपको जल्दी ही कहीं निकलना है और कोई उपाय समझ नहीं आ रहा है तो वॉशरूम जाएं और टायलेट पेपर को उंगलियों पर तीन राउंड में फोल्ड करें, बीच से फाड़ दें फिर पैंटीज में इसे लगाएं। आपकी ये तरकीब किसी को दिखाई नहीं देगी और अपनी पसंदीदा ट्राउजर पहन पाएंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.