अलग-अलग डिजाइन, कलर और फैब्रिक से बने दुपट्टे इस मौसम में दुल्हन को जहां ठंडक से बचाने में मदद करेंगे, वहीं उनके आउटफिट्स को स्टाइलिश लुक भी देंगे। दुल्हन के बीच इनका क्रेज देखते ही बनता है।
पिंक है परफेक्ट
थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो जरी वाला पिंक दुपट्टा खरीदें। वेडिंग डे के लिए लिए पिंक का लहरिया दुपट्टा भी अच्छा लगेगा। अगर आप शादी वाले दिन लहंगे के साथ छोटा कुर्ता पहन रही हैं तो इसके साथ लॉन्ग लेंथ का प्लेन पिंक दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इस तरह सिंपल ड्रेस को भी यूनिक लुक दिया जा सकता है।
खूब जंचेगा रेड
अलग-अलग कट और डिजाइन-पैटर्न वाले ब्लाउज के साथ रेड के हर शेड का कॉम्बिनेशन यूनिक लुक देता है। मौसम को देखते हुए रेड कलर के फ्लोरल दुपट्टे भी आप पर सूट करेंगे। अगर आपकी ड्रेस प्लेन कलर की है तो उसके साथ प्रिंटेड रेड दुपट्टे की पेयरिंग करें। अपने दुपट्टे को लटकन से सजाकर भी खास बनाया जा सकता है। फूल, पत्तियों और रंग-बिरंगे सितारों वाले लटकन ब्राइडल दुपट्टों पर अच्छे लगते हैं।
ऑरेंज से बनेगी बात
आजकल दुल्हन के बीच भी ऑरेंज का हर शेड ट्रेंड में है। आप चाहें तो पुरानी बनारसी साड़ी से भी खूबसूरत दुपट्टे बना सकती हैं। इन दुपट्टे की बॉर्डर को फ्रिंजेस से सजाकर आकर्षक बनाया जा सकता है। लहंगे के साथ ऑरेज दुपट्टे में कॉन्ट्रास्ट कलर के फ्रिंजेस भी अच्छे लगते हैं। इन दुपट्टों में गोटा-पट्टी वाले फ्रिंज के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.