काली कोहनी को गोरा बनाएं:हाथों की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं डार्क एल्बो, ये आपकी भी समस्या है तो घरेलू नुस्खे आजमाएं

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोहनी की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक मोटी और काली होती है। सर्दियों के दौरान कोहनी की त्वचा ज्यादा रूखी, काली और सख्त हो जाती है। ऐसे में कोहनी को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। कोहनी का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन।

कोहनी का कालापन दूर करने के घरेलू उपचार:

कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए नींबू के दो टुकड़े लें और उन्हें रोजाना कोहनी की त्वचा पर मलें। फिर सादे पानी से धो लें।

चावल का आटा, दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर घर पर स्क्रब बनाएं। इसे हाथों, विशेषकर कोहनी की त्वचा पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए लगाएं। यह स्क्रब डेड सेल्स को हटा देगा और त्वचा के रंग को हल्का करने में भी मदद करेगा। कोहनियों पर हफ्ते में दो बार बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करें। स्क्रब को त्वचा पर मलना चाहिए और फिर पानी से धो लेना चाहिए। यह स्क्रब त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है।

आप बॉडी स्क्रब या पैक बनाने के लिए भी दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। उड़द या मूंग दाल (बिना छिलके वाली) को रात भर पानी में भिगो दें। अगले दिन सुबह इसे दूध के साथ पीस लें और कोहनियों की त्वचा को रगड़ने के लिए इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। फिर पानी से अच्छी तरह धो लें।

आप अपने शरीर की मालिश के लिए घर पर ही तेल बना सकते हैं, इसे घुटनों और कोहनी और शरीर के बाकी हिस्सों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम के तेल को सूरजमुखी के तेल के साथ मिलाएं। इसमें गुलाब या चंदन के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। इस तेल के उपयोग से स्किन सॉफ्ट और फ्रेश दिखती है, साथ ही इसे लगाने के बाद आप दिनभर महकती रहेंगी।

स्किन की सॉफ्ट और सुंदर बनाए रखने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम, लोशन और तेल उपलब्ध हैं। आप अपने स्किन टाइप के अनुसार इनका चनाव कर सकती हैं।

कोहनी और घुटनों की स्किन ज्यादा काली और रूखी होती है। इनका रूखापन और कालापन दूर करने के लिए नींबू-हल्दी की क्रीम फायदेमंद होती है। यह क्रीम न केवल त्वचा को कोमल बनाने में मदद करती है, बल्कि समय के साथ त्वचा का रंग भी हल्का करती है। तेल या साबुन लगाने के बाद त्वचा को रगड़ने के लिए आपको लूफा या खुरदुरे तौलिये का इस्तेमाल करना चाहिए। यह रूखी त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं और इनसे कोहनी में रक्त का संचार भी सही तरीके से होता। साबुन रहित बाथ जैल या ग्लिसरीन साबुन का प्रयोग करें।

नहाने से पहले शरीर पर तेल लगाकर त्वचा पर मालिश करें। यह त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है। तिल के तेल का उपयोग किया जा सकता है, या आप किसी अन्य वनस्पति तेल का उपयोग कर सकती हैं। नहाते समय माइल्ड बॉडी वॉश या अपने पसंदीदा साबुन का इस्तेमाल करें। बहुत ज्यादा गर्म पानी से न नहायें। कोहनियों को लूफा या खुरदुरे तौलिये से रगड़ें। यदि त्वचा अत्यधिक कठोर प्रतीत होती है, तो आप झांवां का उपयोग कर सकती हैं, इसे त्वचा पर धीरे से रगड़ें। हां, मेटल स्क्रेपर्स और स्क्रबर्स का इस्तेमाल न करें।

नहाने के तुरंत बाद जब त्वचा नम हो, तब बॉडी लोशन लगाएं। अगर कोहनियों की त्वचा अत्यधिक रूखी है, तो उन पर गाढ़ी क्रीम या तेल का प्रयोग करें।