पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दिल्ली में इनकम टैक्स, डेप्यूटी कमिश्नर डॉ. भागीरथ मांडा ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये लोगों तक पहुंचाया है। डॉ. भागीरथ ने पीरियड्स के दौरान लड़कियों से किए जाने वाले भेदभाव को एक कविता के माध्यम से बयां किया है।
वे कहते हैं ''इस कविता में बहुत ही सुंदर संदेश छिपा हुआ है। आप इसे सुनिए और रीट्विट कीजिए ताकि अधिक से अधिक लोग पीरियड्स को लेकर अपनी दकियानूसी मानसिकता से बाहर आ सकें''।
डॉ. भागीरथ का संबंध एक किसान परिवार से है। उनके पिता किसान थे। भागीरथ ने एमबीबीएस की डिग्री ली। उसके बाद 2015 में उन्होंने इंडियन रेवेन्यू सर्विस जॉइन की।
वैसे भी पीरियड्स के दौरान की जाने वाली छूआछूत पुराने जमाने की बात है। आज जब हम हर क्षेत्र में लड़कियों के साथ किए जाने वाले भेदभाव को खत्म करने की बात करते हैं, तो इसकी पहल सबसे पहले हमारे अपने ही घरों से होना चाहिए। दिल छू लेने वाले इस वीडियो को यूजर्स की खूब तारीफ मिल रही है।
Thanks dear ! I am sure soon we will develop a culture that would welcome discussion on periods and every menstruator will be able to tackle periods in a dignified way . 🩸
— Aman Preet IRS (@IrsAman) October 8, 2020
एक आईआरएस ऑफिसर अमनप्रीत ने लिखा - ''थैंक्स। मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही एक ऐसा कल्चर डेवलप होगा जहां पीरियड्स के संबंध में बात करना स्वागत योग्य माना जाएगा। यहां हर उस महिला को सम्मान मिलेगा जो हर महीने पीरियड्स के दौर से गुजरती है''।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.