200 में पाएं अनुष्का शर्मा जैसा ब्राइडल-बन:शादी में पाएं शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर और बिपाशा बासु जैसी हेयर स्टाइल

एक वर्ष पहलेलेखक: भाग्य श्री सिंह
  • कॉपी लिंक

ब्राइडल बन पूरे लुक में चार चांद लगा सकता हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट दिव्या ठाकुर से जानें दुल्हन का जूड़ा बनाने के टिप्स।

ब्राइडल बन अपनी हाइट के हिसाब से बनवाएं।
ब्राइडल बन अपनी हाइट के हिसाब से बनवाएं।

बिपाशा बासु की तरह बनाएं बंगाली ब्राइडल बन

कंघी से बालों को झाड़ कर मिडिल पार्टिंग (बीच की मांग निकालें) करें। बाल को दो हिस्सों- आगे और पीछे की तरफ आधा-आधा बांट लें। पीछे के बालों को बैक कॉम्ब (उल्टी कंघी) करके पफ बनाएं। इसमें मांग टीका लगाकर इसे बॉबी पिन से सेट करें। आगे के बालों को कंघी से झाड़कर इसे पीछे की तरफ ले जाकर हेयर पिन और बॉबी पिन की मदद से बन में अच्छे से फिक्स करें। सिर के ऊपर से लहंगे का दुपट्टा लेते हुए पिन अप करें।

बंगाली लुक कैरी करने वाली दुल्हनें ब्राइडल बन के लिए बिपासा से इंस्पिरेशन लें।
बंगाली लुक कैरी करने वाली दुल्हनें ब्राइडल बन के लिए बिपासा से इंस्पिरेशन लें।

अनुष्का शर्मा की तरह बनाएं फ्लोरल बन

बालों को अच्छे से कंघी करते हुए बॉबी पिन्स और हेयर स्प्रे की मदद से जूड़ा बन बनाएं। अगर बाल छोटे हैं तो हेयर एक्सटेंशन लगा लें। जूड़ा बहुत टाइट ना बनाएं। गुलाब या फेवरेट फूलों की आधी डंडी काटकर इसे बन में खोंसें। इतनी मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो मार्केट से 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का फ्लोरल बन खरीदें और सिंपल जूड़ा बनाकर इसे लगाएं।

शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी में साउथ इंडियन बन स्टाइल कैरी किया था।
शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी में साउथ इंडियन बन स्टाइल कैरी किया था।

शिल्पा शेट्टी की तरह साउथ इंडियन ब्राइडल बन

शिल्पा शेट्टी ने शादी में साउथ इंडियन ब्राइडल बन ही बनाया था। बालों को आगे और पीछे की तरफ दो हिस्सों में बांटें। आगे के बालों का जूड़ा बनाएं। पीछे के बालों को गूंथकर चोटी बनाएं। जूड़े के चारों तरफ मोगरे का गजरा लपेटें। आप डिफरेंट फूलों का गजरा भी ट्राई कर सकती हैं। खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज को जूड़े के बीच में और चोटी में थोड़ी-थोड़ी दूर पर लगाएं।

लाइट हेयर एक्सेसरीज के साथ सिंपल जूड़ा

सोनम कपूर ने फिश टेल ब्रेड के साथ ब्राइडल बन स्टाइल किया है।
सोनम कपूर ने फिश टेल ब्रेड के साथ ब्राइडल बन स्टाइल किया है।

बालों से साधारण जूड़ा बनाएं। इसके बाद हाफ टियारा या सिंपल हेयर एक्सेसरीज जुड़े में लगाएं। बालों को आसानी से खूबसूरत लुक देने के लिए ये जूड़ा स्टाइल ट्राई करें। यह हर तरह के ऑउटफिट पर अच्छा लुक देता है।

खबरें और भी हैं...