ब्लैक कलर की खासियत है कि ये हर किसी पर अच्छा दिखता है और स्लिम लुक देता है, इसीलिए बॉलीवुड अभिनेत्रियां खास इवेंट्स में ब्लैक साड़ी पहनना पसंद करती हैं। सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट अंजलि खोबरेकर बता रही हैं ब्लैक कलर की साड़ी को अलग अंदाज में पहनने के ट्रेंडी आइडियाज।
अंजलि कहती हैं कि आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, रवीना टंडन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, काजोल ब्लैक साड़ी को बहुत अच्छी तरह कैरी करती हैं। इन अभिनेत्रियों का लुक कई महिलाएं फॉलो करती हैं।
माधुरी दीक्षित ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्लैक सीक्वेंस साड़ी की तस्वीर शेयर की। उनकी साड़ी फैन्स को बहुत पसंद आई और उन्हें इसके लिए बहुत कॉम्प्लीमेंट्स मिले।
काजोल देवगन के बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी पहनी। आप भी ब्लैक साड़ी पर मल्टी कलर्ड बॉर्डर लगा सकती हैं।
रवीना टंडन की तरह ब्लैक साड़ी के साथ बेल्ट पहनकर आप भी न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं।
करिश्मा कपूर ने सीक्वेंस ब्लैक साड़ी के साथ स्ट्रेपी ब्लाउज पहनकर सेक्सी पार्टी लुक क्रिएट किया है।
बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट्स नहीं करना चाहतीं, तो विद्या बालन की तरह बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी पहनें।
अंजलि खोबरेकर कहती हैं कि कई घरों में ब्लैक कलर पहनने की मनाही होती है इसलिए महिलाएं महंगी ब्लैक साड़ी नहीं खरीदना चाहतीं। ऐसे में प्लेन ब्लैक कलर की साड़ी को आप कई तरह से पहन सकती हैं। इसके लिए आपको बस मार्केट से 500 रुपए की प्लेन ब्लैक साड़ी खरीदनी है और उसे अलग-अलग ब्लाउज के साथ डिफरेंट तरीके से ड्रेप करके हर बार एक नया लुक क्रिएट करना है।
प्लेन ब्लैक शिफॉन या क्रेप साड़ी को आप रेड, पिंक, एक्वा, लाइम ग्रीन जैसे ब्राइट कलर के ब्रोकेड ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
प्लेन ब्लैक शिफॉन के साथ कोर्सेट, क्रॉप टॉप, लॉन्ग जैकेट पहनकर आप उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं।
ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहनकर आप पार्टी लुक क्रिएट कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी पर आप पुरानी साड़ी का बॉर्डर लगाकर उसे हैवी लुक दे सकती हैं।
बेल्ट, जैकेट और हैवी ज्वेलरी पहनकर आप ब्लैक साड़ी की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
मोटी महिलाओं को अपने कलेक्शन में ब्लैक साड़ी जरूर रखनी चाहिए, इसे पहनकर आप स्लिम दिखेंगी।
मोटी महिलाएं नेट की ब्लैक साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इसके साथ लायक्रा पेटीकोट पहनें। नेट की साड़ी को बंगाली स्टाइल में पहनें, इससे आपका शरीर अच्छी तरह कवर हो जाएगा और आप सबसे अलग नजर आएंगी।
(सभी अभिनेत्रियों की पिक्चर्स इंस्टाग्राम से ली गई हैं।)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.