पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मौसम के बदलते मिजाज की वजह से बीमार हैं तो इस दौरान स्किन को पोषण देने वाले इंग्रीडिएंट्स और प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर फ्रेश फील कर सकते हैं। इस तरह आप स्किन की चमक भी बरकरार रख सकते हैं।
चेहरा रहेगा फ्रेश : जब तबीयत ठीक नहीं होती तो चेहरा धोने के लिए भी बिस्तर से उठना थकान पैदा करता है। बुखार के दौरान आने वाले पसीने को पोंछने के लिए अपने साथ हाइड्रेटिंग फेशियल वाइप्स रखे जा सकते हैं। नीम ऑइल, कुकंबर, कैलेंड्यूला और एलोवेरा फ्रेगरेंस वाले वाइप्स बेहद रिफ्रेशिंग साबित होंगे। इसके अलावा एक कूल फेस मिस्ट भी आपको ताजगी दे सकता है। रोज़ वॉटर स्प्रे भी उतना ही असरदार साबित होगा।
सिरदर्द से मिलेगी राहत : हेडेक में कूल और रिलैक्सिंग मास्क का उपयोग किया जा सकता है। कुकंबर, पपाया, लेमन, ऑरेंज और कैमोमिल सिरदर्द में सूदिंग साबित होंगे। इस दौरान शीट मास्क भी बहुत असरदार होते हैं।
स्किन इंफ्लेमेशन होगा दूर : बुखार के दौरान कई बार चेहरा लाल भी हो जाता है। ठंड और बुखार का मिलाजुला असर स्किन पर भी होता है। सेंसिटिव स्किन है तो स्किन ज्यादा लाल भी हो सकती है। ऐेसे में एंटी-ऑक्सिडेंट प्लांट्स का सत असरदार रहेगा। इसके अलावा विटामिन-ई, कंफर्ट ऑइल्स और प्रोबायोटिक्स भी स्किन का लालपन दूर करने में मददगार साबित होते हैं। एल्कोहल और तेज खुशबू वाले प्रोडक्ट्स अवॉयड करने चाहिए।
पफी आइज़ : सर्दी-जुकाम और बुखार में स्लीप पैटर्न पूरी तरह बिगड़ जाता है और पफी आइज़ की समस्या होती है। हेवी आइक्रीम के बजाय ऐसे मास्क लगाएं जो पफिंग और फाइन लाइन्स दूर करें। जैसे- मिनरल्स, अमीनो एसिड्स, प्लांट बेस्ड फेशियल ऑइल्स, कैफीन और प्रोटीन युक्त मास्क लगा सकते हैं।
ड्राय लिप्स को पोषण दें : ठंडे मौसम और बुखार से लिप्स ड्राय हो गए हैं तो लिप बाम लगाने के बजाय बेरी एक्सट्रैक्ट्स और विटामिन सी स्क्रब और मास्क लगाएं। हाल्यूरॉनिक एसिड भी लिप्स को मॉइश्चराइज करता है। इसके बाद कोको बटर, हनी, शिया बटर या विटामिन ई बाम लगा सकते हैं।
बहती नाक से मिलेगी राहत : बहती नाक की वजह से टिशू पेपर का सहारा ले रहे हैं तो नाक लाल तो होगी ही स्किन छिल भी जाएगी। शक्कर, वॉलनट, स्ट्रॉबेरी सीड जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स वाले माइल्ड एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल करें। शिया बटर, सीसम सीड वाला माइल्ड मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.