ज्यादातर फेस ऑयल फ्रूट्स, नट्स और सीड्स से तैयार किए जाते हैं इसलिए ये स्किन के बहुत फायदेमंद होते हैं। ये स्किन की नमी बनाए रखते हैं और चेहरे की चमक बढ़ाते हैं। विंटर में कौन से फेस ऑयल का इस्तेमाल सही है, बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन।
फेस ऑयल लंबे समय तक स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं इसलिए त्वचा की नमी बरकरार रहती है और विंटर में चेहरा डल और ड्राई नहीं नजर आता।
फेस सीरम की तरह ही अब फेस ऑयल के इस्तेमाल का ट्रेंड बढ़ रहा है। सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए अब लोग केमिकलयुक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बजाय हेल्दी फेस ऑयल का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऑयल्स में हीलिंग पावर पाई जाती है जो स्किन को कई प्रोब्लम्स से बचाती है। फेस ऑयल स्किन पर नमी की एक ‘सील' बनाते हैं, जिससे त्वचा लंबे समय तक सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है।
फेस ऑयल के फायदे
मार्केट में टी ट्री, आर्गन, जोजोबा, मारुला, कोकोनट, रोज ऑयल जैसे कई फेस ऑयल मौजूद हैं। आप पानी पसंद और स्किन टाइप के अनुसार इनका चुनाव कर सकती हैं।
जिनकी स्किन बहुत ड्राई है वो कोकोनट और रोज ऑयल ट्राई करें। इनके रोजाना इस्तेमाल से स्किन की ड्राईनेस कम होती है और उम्र से पहले झुर्रियां नहीं पड़तीं।
सेंसिटिव स्किन के लिए प्रोडक्ट्स का चुनाव बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। ऐसी स्किन पर कैमोमाइल, लैवेंडर और एंटी एजिंग के लिए रोजहिप या ऑलिव ऑयल ट्राई किए जा सकते हैं।
फेस ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई, अनसैचुरेटेड फैटी एसिड स्किन का पोषण करत हैं, जिससे चेहरे पर निखार आता है और स्किन हेल्दी नजर आती है।
विंटर में फेस ऑयल लगाने से स्किन मॉइस्चराइज्ड रहती है, झुर्रियां नहीं पड़तीं और त्वचा की चमक बढ़ती है। साथ ही ओपन पोर्स, पिंपल्स और स्किन ईरिटेशन से भी राहत मिलती है।
क्लींजिंग के बाद आर्गन ऑयल की कुछ बूंदें सीधे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे आप सीरम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्किन टोनर बनाने के लिए 100 मिलीलीटर गुलाब जल में जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और ग्लो बढ़ेगा।
स्किन की चमक बढ़ाने और झुर्रियों से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का सेवन करें। मिल्क प्रोडक्ट्स, दालें, अंकुरित अनाज, फ्रूट, सलाद आदि की डेली डाइट में शामिल करें।
विटामिन सी स्किन और बालों के लिए जरूरी है। विटामिन सी शरीर को डिटॉक्स करता है। सही मात्रा में विटामिन सी के सेवन से चेहरे पर कील-मुहासों की समस्या नहीं होती।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.