जेजे जूली के हाथों में बाल काटने के लिए कैंची अब भी रहती है। लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि पहले वे लड़कियों के बाल काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल करती थीं, वहीं अब इससे डॉग्स के हेयर सेट करते हुए देखी जाती हैं। पिछले एक साल के दौरान महामारी के चलते वे जिस ब्यूटी सेलून में काम करती थीं, वह बंद हो गया। उनके पास घर की जिम्मेदारी निभाने का जब कोई दूसरा उपाय नहीं रहा तो उन्होंने डॉग्स की ग्रुमिंग का काम शुरू किया। हालांकि ये काम इजराइल की अरब कम्युनिटी के बीच करना उनके लिए जरा भी आसान नहीं था। वहां डॉग से जुड़े इस काम को अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से यहां के लोगों की सोच भी बदली है और वे अपने पेट की ग्रुमिंग को किसी एक्सपर्ट की मदद से पूरा करना चाहते हैं।
36 साल की टूक ने मुश्किल हालातों के बीच थककर बैठ जाने के बजाय डॉग्स के लिए बी-रेक्स स्पा की शुरुआत की। जूली कहती हैं- ''डॉग्स मेरा पैशन है''। उनका बेटा इस काम में उनकी मदद करता है। वह खुद भी बड़ा होकर एक वेटरन डॉक्टर बनना चाहता है। जूली डॉग्स को ट्रीटमेंट देने से पहले उनसे दोस्ती करना पसंद करती हैं ताकि उनका काम आसान हो जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.