• Hindi News
  • Women
  • Lifestyle
  • Learn From These Divas How To Complete Your Look With A Bundle Bag With Traditional Wear, Wear A Contrast Bag With A Lehenga Like Alia And Look Different In A Matching Bag Like Shraddha

फैशन की दुनिया में सबसे आगे:पोटली बैग से अपने लुक को कंप्लीट करने का हुनर इन दीवाज से सीखें, आलिया की तरह लहंगे के साथ लें कंट्रास्ट बैग तो श्रद्धा जैसे मैचिंग बैग में दिखें सबसे जुदा

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शादियों के इस सीजन में अगर आप स्टाइल स्टेटमेंट की तलाश कर रही हैं तो अपने बजट के अनुसार पोटली बैग खरीदकर एथनिक वियर को खास बना सकती हैं। इस तरह के बैग जितने अच्छे ड्रेस से मैच करते हुए लगते हैं, उतने ही कंट्रास्ट में भी पसंद किए जाते हैं। इनकी एक से बढ़कर एक वैरायटी ऑनलाइन या मार्केट से ली जा सकती है। यहां बॉलीवुड की तीन दीवाज ने अपने ट्रेडिशनल वियर के साथ जिस तरह के पोटली बैग का सिलेक्शन किया है, वो आपके लिए भी इंस्पिरेशन बन सकता है।

आलिया भट्‌ट
शादी समारोह के लिए इस बॉलीवुड दीवा का ड्रेसिंग स्टाइल परफेक्ट है। डिजाइनर यलो लहंगे के साथ कम ऐसेसरीज में भी अपनी ब्यूटी को फ्लॉन्ट करना आलिया को बखूबी आता है। इस ड्रेस के साथ मैचिंग या आलिया की तरह कंट्रास्ट पोटली बैग भी अच्छे लगते हैं।

करीना कपूर
फिरोजी लहंगा सूट के साथ करीना ने ड्यू ड्रॉप कंपनी का पोटली बैग कैरी किया है। गोटा पट्‌टी की डिटेलिंग वाला यह सूट वेडिंग फंक्शन के लिए उपयुक्त है। इस ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप और कोल्हापुरी जूतियां सूट कर रही हैं। करीना की तरह ओपन हेयर स्टाइल से आप भी अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

श्रद्धा कपूर
डिजाइनर अर्पिता मेहता की मस्टर्ड यलो साड़ी में श्रद्धा की खूबसूरती तारीफ के काबिल है। उसने इस साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। ब्लाउज और साड़ी पर किया गया मिरर वर्क भी खास है। साड़ी से मैच करता हुआ पोटली बैग और गोल्डन बैंगल्स उनके लुक को कंप्लीट करने के लिए पर्याप्त है।